100 करोड़ की कंपनी का ये IPO खुलते ही 300% से ज्‍यादा हुआ सब्‍सक्राइब, शेयर खरीदने की मची लूट

फर्टिलाइजर और बैग्स की मैन्युफैक्चरिंग करने वाली कंपनी Anya Polytech & Fertilizers का आईपीओ 26 दिसंबर से खुल गया है, निवेशक इसमें 30 दिसंबर तक बोली लगा सकते हैं. सब्‍क्रिप्‍शन के पहले ही दिन से इस आईपीओ को निवेशकों का जबरदस्‍त रिस्‍पॉन्‍स मिल रहा है. तो अभी तक यह आईपीओ कितना हो चुका है सब्‍सक्राइब, देखें स्‍टेटस.

Anya Polytech & Fertilizers IPO 26 दिसंबर के लिए खुल गया है Image Credit: freepik

Anya Polytech & Fertilizers IPO 26 दिसंबर यानी आज से खुल गया गया है. फर्टिलाइजर और बैग्स की मैन्युफैक्चरिंग करने वाली 100 करोड़ की इस कंपनी के आईपीओ को निवेशकों से बंपर सपोर्ट मिल रहा है. यही वजह है कि यह आईपीओ खुलते ही 300 फीसदी से ज्‍यादा सब्‍सक्राइब हो चुका है. इसे खरीदने के लिए लूट मची हुई है. निवेशक इसमें 30 दिसंबर तक बोली लगा सकते हैं.

कितना हुआ सब्‍सक्राइब?

आन्या पॉलीटेक आईपीओ को 26 दिसंबर की सुबह 11:30 बजे तक 3.44 गुना यानी 300 फीसदी से ज्‍यादा सब्सक्राइब कर लिया गया है. अभी तक रिटेल कैटेगरी का हिस्‍सा 6.18 गुना, नॉन इंस्‍टीट्यूशन बायर्स 1.62 गुना सब्‍सक्राइब किया गया है, हालांकि QIB कैटेगरी में अभी तक कोई बोली नहीं मिली है.

कितने शेयरों का है यह इश्‍यू?

यह एसएमई आईपीओ पूरी तरह से 3.2 करोड़ शेयरों का एक फ्रेश इश्‍यू है, जिसके जरिए लगभग ₹45 करोड़ जुटाए जाएंगे. इसका प्राइस बैंड 13 से 14 रुपये प्रति इक्विटी शेयर तय किया गया है. इस आईपीओ के एक लॉट में 10,000 शेयर शामिल हैं. ऐसे में निवेशकों को कम से कम इतने शेयर के लिए आवेदन करना जरूरी होगा.

किस कैटेगरी के लिए कितने शेयर हैं रिजर्व?

Anya Polytech & Fertilizers IPO में योग्य संस्थागत खरीदारों के लिए 50 फीसदी हिस्‍सा, गैर-संस्थागत खरीदारों के लिए 15 फीसदी और खुदरा निवेशकों के लिए 35 फीसदी हिस्‍सा रिजर्व किया गया है. आईपीओ से जुटाई रकम का उपयोग कंपनी वर्किंग कैपिटल से जुड़ी जरूरतों और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों को पूरा करने में करेगी. साथ ही सहायक कंपनियों में नई परियोजनाएं स्थापित करने में भी पैसा लगाएगी.

यह भी पढ़ें: पहले शाहरुख, बिग बी, ऋतिक ने लगाए करोड़ों, अब आपसे जुटाएगी पैसा, जानें क्‍या करती है IPO लाने वाली Lotus

क्‍या करती है कंपनी?

आन्या पॉलीटेक एंड फर्टिलाइजर्स लिमिटेड की स्‍थापना 2011 में हुई थी. यह फर्टिलाइजर और बैग्स की मैन्युफैक्चरिंग करती है. साथ ही पर्यावरण सॉल्यूशन सर्विस भी देती है. कंपनी जिंक सल्फेट उर्वरकों के अलावा हाई क्वालिटी वाले हाई डेंसिटी पॉलीइथिलीन (HDPE) और पॉलीप्रोपाइलीन (PP) बैग बनाती है. जनवरी 2013 में कमर्शियल प्रोडक्शन शुरू करने के बाद से आन्या पॉलीटेक ने कई ऑपरेशनल सफलता हासिल की है. कंपनी का टर्नओवर 100 रुपये करोड़ से अधिक है, जो मुख्य रूप से इसके बैग और जिंक सल्फेट उर्वरक डिविजन से आता है.