Anya Polytech IPO: 43,980 फीसदी सब्सक्रिप्शन का सैलाब और तूफानी GMP दे रहे बंपर लिस्टिंग के संकेत
Anya Polytech IPO: के सब्सक्रिप्शन का आज आखिरी दिन था. आईपीओ के लिए कुल 43,980 फीसदी ओवर सब्सक्रिप्शन मिला है. इसके साथ ही ग्रे मार्केट में GMP में भी तूफानी तेजी देखने को मिल रही है. दोनों ही लिहाज से इसके शेयरों को बंपर लिस्टिंग के संकेत मिल रहे हैं.
Anya Polytech IPO के लिए सोमवार 30 दिसंबर को सब्सक्रिप्शन बंद हो गया. 26 दिसंबर को सब्सक्रिप्शन खुलने के पहले दिन ही यह आईपीओ 1247 फीसदी ओवर सब्सक्राइब हो गया था. दूसरे दिन तक 2,861 फीसदी पहुंच गया और तीसरे व आखिरी दिन तो जैसे सब्सक्रिप्शन का सैलाब ही आ गया और यह 43,980 फीसदी पहुंच गया. ग्रे मार्केट में भी कंपनी के GMP में आज जबरदस्त उछाल आया है.
आन्या पॉलीटेक ने बुक बिल्ट आईपीओ के जरिये 44.80 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा है. यह पूरी तरह फ्रेश इश्यू है. इसके तहत 3.20 करोड़ नए शेयर जारी किए जाएंगे. मंगलवार 31 दिसंबर को शेयर्स का अलॉटमेंट होना है. 13-14 रुपये के प्राइस बैंड में शेयर जारी होंगे. इसके बाद 2 जनवरी, 2025 को इसकी लिस्टिंग होनी है.
2011 में बनी यह कंपनी फर्टिलाइजर्स और पॉली बैग बनाती है. कंपनी हाई क्वालिटी हाई डेंसिटी पॉलीइथिलीन (एचडीपीई) और पॉलीप्रोपाइलीन (पीपी) बैग और जिंक सल्फेट उर्वरक बनाने में महारत रखती है. आईपीओ की रकम का इस्तेमाल वर्किंग कैपिटल संबंधी जरूरतों को पूरा करने के लिए किया जाएगा. इसके साथ ही सहायक कंपनी यारा ग्रीन एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड और अरावली फॉस्फेट लिमिटेड के लिए वर्किंग कैपिटल व कैपिट एक्सपेंसेज पूरा करने के लिए भी इसका इस्तेमाल होगा.
कहां पहुंचा जीएमपी
26 दिसंबर को आईपीओ ओपन होने के बाद से इसके ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) में लगातार इजाफा हुआ है. Investorgain के मुताबिक सब्सक्रिप्शन ओपनिंग के समय इसका GMP 4 रुपये था. वहीं, सोमवार को क्लोजिंग के बाद यह बढ़कर 7 रुपये हो गया है. इस तरह 14 रूपये के इश्यू प्राइस पर 7 रुपये के जीएमपी के साथ ग्रे मार्केट में इसके शेयर का भाव 21 रुपये पहुंच गया है. जीएमपी के लिहाज से देखा जाए, तो जिन्हें कंपनी के शेयर 14 रुपये में अलॉट होते हैं, उनको 50 फीसदी का लिस्टिंग गेन मिल सकता है.
कितना हुआ सब्सक्रिप्शन
Anya Polytech IPO को कुल 439.8 गुना यानी 43,980 फीसदी सब्सक्रिप्शन मिला है. आईपीओ ओपन होने से पहले ही कंपनी अपने एंकर इन्वेस्टर्स से 91 लाख शेयर्स के बदले 12.74 करोड़ रुपये जुटा चुकी है. इसके अलावा कंपनी ने अपनी मार्केट मेकर फर्म स्प्रेड एक्स सिक्योरिटीज प्राइवेट लिमिटेड से 16 लाख शेयर्स के बाद 2.24 करोड़ रुपये जुटाए हैं. कंपनी को सबसे ज्यादा 1,100.39 गुना सब्सक्रिप्शन नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) कैटेगरी से मिला है. एंकर इन्वेस्टर्स और मार्केट मेकर को छोड़कर कंपनी को 44.80 करोड़ रुपये की मांग के सामने 13,114.82 करोड़ रुपये की बोलियां मिली हैं.
कैटेगरी | सब्सक्रिप्शन* | जमा रकम** |
क्यूआईबी | 150.8 | 1,284.44 |
एनआईआई | 1,100.39 | 7,037.21 |
रिटेल | 321.53 | 4,793.17 |
कुल | 439.8 | 13,114.82 |
** जमा रकम करोड़ रुपये में
ये भी पढ़ें: Unimech Aerospace IPO साल के आखिरी दिन करेगा डेब्यू, लिस्टिंग से पहले GMP दे रहा 85% मुनाफे का संकेत
डिसक्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित दी गई जानकारी मार्केट ट्रैकर वेबसाइट पर आधारित है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला न करें.