Anya Polytech IPO के दूसरे दिन रिटेल निवेशकों ने दिखाया दम, GMP फायदे का दे रहा संकेत

अन्या पॉलिटेक एंड फर्टिलाइजर्स लिमिटेड का आईपीओ निवेशकों के बीच चर्चा में है. दूसरे दिन सब्सक्रिप्शन के आंकड़ों में उछाल देखने को मिली वहीं ग्रे मार्केट प्रीमियम को देखते हुए, यह आईपीओ निवेशकों के नजर में है.

अन्या पॉलिटेक एंड फर्टिलाइजर्स लिमिटेड आईपीओ Image Credit: Freepik

अन्या पॉलिटेक एंड फर्टिलाइजर्स लिमिटेड के आईपीओ (IPO) को निवेशकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. कंपनी का 44.80 करोड़ रुपये का यह स्मॉल एंड मीडियम एंटरप्राइज (SME) आईपीओ 26 दिसंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था और इसके दूसरे दिन, शुक्रवार यानी 27 दिसंबर को इसे 28.61 गुना सब्सक्रिप्शन मिला. जिसका मतलब है कि कंपनी को कुल 2,13,00,000 शेयरों की पेशकश के मुकाबले 60,93,20,000 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं. कंपनी का आईपीओ सोमवार, 30 दिसंबर 2024 को बंद होगा और इसके शेयर 2 जनवरी 2025 को NSE SME पर लिस्ट हो सकते हैं.

किसने कितना सब्सक्राइब किया?

कंपनी के ओवर सब्सक्रिप्शन में सबसे बड़ी भागीदारी रिटेल इन्वेस्टर ने निभाई. रिटेल इंडिविजुअल इन्वेस्टर्स (RII) ने 48.84 गुणा सब्सक्राइब किया वहीं QIB ने मात्र 2.91 गुणा बुकिंग की. नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) ने 18.14 गुना सब्सक्रिप्शन किया.

मार्केट ऑब्जर्वर्स के मुताबिक, अन्या पॉलिटेक एंड फर्टिलाइजर्स के अनलिस्टेड शेयर ग्रे मार्केट में 4 रुपये प्रति शेयर पर ट्रेड कर रहे हैं. यह आईपीओ के इश्यू प्राइस 14 रुपये प्रति शेयर पर 28.57% का प्रीमियम दर्शाता है. अगर जीएमपी रुझानों की माने तो यह आईपीओ 18 रुपये पर लिस्ट हो सकता है.

यह भी पढ़ें: Citichem India IPO: पहले ही दिन धुआंधार 2,728 फीसदी सब्सक्रिप्शन, GMP ने भी मचाया तहलका

आईपीओ की डिटेल्स

अन्या पॉलिटेक एंड फर्टिलाइजर्स का यह आईपीओ पूरी तरह से 320 लाख नए शेयरों का फ्रेश इश्यू है. इसका प्राइस बैंड 13 रुपये से 14 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है.

लॉट साइज:

  • न्यूनतम आवेदन लॉट साइज 10,000 शेयर है.
  • रिटेल निवेशकों के लिए न्यूनतम निवेश राशि 1,40,000 रुपये होगी.
  • हाई नेटवर्थ इंडिविजुअल्स के लिए न्यूनतम निवेश 2 लॉट (20,000 शेयर) यानी 2,80,000 रुपये होगा.

Beeline Capital Advisors Pvt Ltd इस आईपीओ के बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं. Skyline Financial Services Pvt Ltd रजिस्ट्रार हैं. वहीं Spread X Securities Pvt Ltd मार्केट मेकर हैं.

डिसक्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित जानकारी दी गई है यह मार्केट ट्रैकर वेबसाइट पर आधारित है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला न करें, बल्कि अपने सलाहकार से सलाह जरूर लें.