इस IPO के GMP में आई तूफानी तेजी, क्या निवेशकों को कराएगा मोटी कमाई!

Apex Ecotech का आईपीओ कल, 27 नवंबर से खुल चुका है. लिस्टिंग से पहले कंपनी के शेयर जबरदस्त तेजी दिखा रहे हैं. आइए आईपीओ से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण बातें जानते हैं.

Ganesh Infraworld IPO की लिस्टिंग से पहले ही चढ़ा जीएमपी Image Credit: TV9 Bharatvarsh

Apex Ecotech का आईपीओ कल, 27 नवंबर से खुल चुका है. निवेशक 29 नवंबर तक इसमें बिड कर सकेंगे. 3 दिसंबर को कंपनी नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर लिस्ट होगी. लिस्टिंग से पहले कंपनी के शेयर ग्रे मार्केट में जबरदस्त तेजी दिखा रहे हैं. आइए आईपीओ से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण बातें जानते हैं.

Apex Ecotech IPO का इश्यू प्राइस और मिनिमम इनवेस्टमेंट?

इस आईपीओ का इश्यू प्राइस बैंड 71 रुपये से 73 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. अगर इसके मिनिमम इनवेस्टमेंट की बात करें तो यदि आप IPO के अपर प्राइस बैंड 73 रुपए के हिसाब से 1 लॉट (1,600 शेयर) के लिए आवेदन करते हैं, तो इसके लिए 1,16,800 रुपए इन्वेस्ट करने पड़ेंगे.

कंपनी से जुड़ी कुछ अहम जानकारी

प्राइस बैंड71 से 73 रुपये
लॉट साइज1600 शेयर
इश्यू साइज25.54 करोड़ रुपये
OFSNA.
फ्रेश इश्यू34,99,200 शेयर
रजिस्ट्रारKfin Technologies Limited

क्या चल रहा GMP?

लिस्टिंग से पहले कंपनी का शेयर आज की तारीख यानी 28 नवंबर तक ग्रे मार्केट में 47.95 फीसदी यानी 35 रुपये प्रति शेयर के प्रीमियम पर पहुंच गया है. ऐसे में इसकी लिस्टिंग आईपीओ प्राइस बैंड की अपर लिमिट और ग्रे मार्केट में मौजूदा प्रीमियम को ध्यान में रखते हुए संभावित लिस्टिंग कीमत 108 रुपये प्रति शेयर पर हो सकती है. हालांकि ये अनुमान है. जरूरी नहीं कि ऐसा ही हो.

कितना हिस्सा किसके लिए रिजर्व?

इस इश्यू में 50 फीसदी हिस्सा रिजर्व है. जिसमें इश्यू का 35 फीसदी हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व रखा गया है. वहीं 15 फीसदी हिस्सा NII (नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स ) के लिए रिजर्व रखा है.

कंपनी के बारे में

एपेक्स इकोटेक एक ऐसी कंपनी है जो पानी और गंदे पानी के उपचार और दोबारा उपयोग के लिए संपूर्ण समाधान प्रदान करती है. कंपनी का लक्ष्य पर्यावरण के अनुकूल, भरोसेमंद और ऊर्जा की बचत करने वाले समाधान देना है, जो आधुनिक तकनीकों और अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप हों.

क्या होता है आईपीओ?

IPO या इनीशियल पब्लिक ऑफरिंग वह प्रक्रिया है जिसमें कंपनी पहली बार अपने शेयरों को आम जनता के लिए जारी करती है. इसके जरिए कंपनी अपने व्यवसाय को बढ़ाने के लिए आवश्यक फंड जुटाती है.

डिस्क्लेमर– Money9Live पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की राय अवश्य लें. वेबसाइट किसी भी नफा-नुकसान का जिम्‍मेदार नहीं होगी.