APEX Ecotech की बंपर लिस्टिंग, पहले ही दिन पैसा डबल, लगा अपर सर्किट
APEX Ecotech IPO Listing: NSE SME पर लिस्ट होते ही भागा शेयर, लिस्टिंग के बाद इसका शेयर उछलकर 145.60 के भाव पर पहुंच गया है. जानें डिटेल्स
Apex Ecotech IPO की 4 दिसंबर को लिस्टिंग हो चुकी है. कंपनी के शेयर्स की NSE SME पर शानदार लिस्टिंग हुई. 73 रुपये के प्राइस बैंड वाले शेयर की लिस्टिंग 138.70 रुपये के भाव पर हुई है. इसका मतलब 90 फीसदी प्रीमियम पर शेयर्स लिस्ट हुए हैं. वहीं लिस्टिंग के बाद इसके शेयर उछलकर 145.60 के भाव पर पहुंच गए हैं.
बता दें कि ये आईपीओ 27 नवंबर से 29 नवंबर के बीच खुला था. इसका प्राइस बैंड 71 रुपये से 73 रुपये तय किया गया है. इसे अपने अईपीओ के जरिए 25.54 करोड़ रुपये जुटाने थे. इसके अलावा निवेशकों से भी इस आईपीओ को अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी. पहले दिन इस आईपीओ को 1.99 गुना सब्सक्राइब किया गया. दूसरे दिन IPO को 24.04 गुना और तीसरे दिन 457.07 गुना सब्सक्रिप्शन हासिल किया गया. इसमें सबसे ज्यादा रिटेल निवेशकों ने योगदान दिया.
GMP रुझानों से बेहतर हुई लिस्टिंग
यही नहीं इसकी लिस्टिंग ग्रे मार्केट और विश्लेषकों के रुझानों से भी बेहतर हुई है. ग्रे मार्केट में इसका प्रदर्शन अच्छा रहा लेकिन लिस्टिंग के बाद ये शेयर रॉकेट हो गया. लिस्टिंग से पहले इसका जीएमपी 61 फीसदी के आसापास चल रहा था.
यह भी पढ़ें: Elcid जैसा महा रिटर्न दे सकते हैं ये 3 स्टॉक्स, जानें इस दिग्गज ने क्यों लगाया दांव; खोल दी पूरी कुंडली
क्या करती है कंपनी?
2009 में शुरू हुई Apex Ecotech पानी और सीवेज ट्रीटमेंट, रीसाइक्लिंग और रीयूज के लिए प्रोजेक्ट्स उठाती है. यह कंपनी सस्टेनेबल, रिलायबल और एनर्जी एफिशियंट सॉल्यूशंस भी देती है, और यह ग्लोबल स्टैंडर्ड और एडवांस्ड टेक्नोलॉजीज के तहत चलती है.
यह कंपनी कई उद्योगों में ग्राहकों को सर्विस देती है, जिनमें ऑटोमोबाइल, फूड प्रोसेसिंग, दूध और डेयरी, केमिकल, ऑयल और एडिबल्स, इलेक्ट्रॉनिक्स, हेल्थकेयर, फार्मास्यूटिकल्स, आदि शामिल हैं. इनके कुछ प्रमुख क्लाइंट्स में आदित्य बिड़ला ग्रुप, अशोक लेलैंड, अपोटेक्स रिसर्च, भारतीयम, एस्कॉर्ट्स कुबोटा, हल्दीराम, हीरो मोटोकॉर्प, होंडा कार्स, होंडा स्कूटर्स एंड मोटरसाइकिल, HUL, जुबिलेंट, कोहलर और लेंसकार्ट शामिल हैं.