मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर की ये कंपनी 580 करोड़ का IPO लाने को तैयार, JK Cement और ArcelorMittal Steel है इसके क्लाइंट

इंजीनियरिंग और मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर की एक प्रमुख कंपनी अपने आईपीओ के जरिए शेयर बाजार में कदम रखने जा रही है. इस इश्यू में निवेशकों के लिए बड़ा मौका हो सकता है, लेकिन किसी भी निवेश फैसले से पहले जानिए कंपनी की रणनीति और इससे जुड़ी अहम जानकारी.

Ardee engineering अपना आईपीओ लाने को तायार Image Credit: FreePik

इंजीनियरिंग और मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर की प्रमुख कंपनी Ardee Engineering Ltd. जल्द ही शेयर बाजार में दस्तक देने वाली है. कंपनी ने भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) के पास 580 करोड़ रुपये के इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) के लिए ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) फाइल किया है. यह IPO फ्रेश इश्यू और ऑफर-फॉर-सेल (OFS) का मिश्रण होगा, जिससे कंपनी अपनी विस्तार योजनाओं को गति देगी.

IPO का स्ट्रक्चर और फंड का इस्तेमाल

इस IPO में 500 करोड़ रुपये के नए इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे जबकि प्रमोटर चंद्र शेखर मोटुरु अपनी हिस्सेदारी से 80 करोड़ रुपये के शेयर ऑफर-फॉर-सेल (OFS) के तहत बेचेंगे. कंपनी 100 करोड़ रुपये तक का प्री-IPO प्लेसमेंट भी विचार कर सकती है. अगर ऐसा होता है, तो फ्रेश इश्यू का आकार उसी अनुपात में घटा दिया जाएगा. इस IPO के लीड मैनेजर IIFL Capital Services और JM Financial होंगे, जो इस इश्यू का प्रबंधन करेंगे.

IPO से मिलने वाले फंड का इस्तेमाल कंपनी नई प्रोडक्शन यूनिट की स्थापना, लोन चुकाने और अन्य कॉर्पोरेट जरूरतों के लिए करेगी. जिसमें शामिल हैं:

  • ₹279.6 करोड़ – तेलंगाना के सीतारामपुर में दो नई मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी के लिए.
  • ₹44.8 करोड़ – आंध्र प्रदेश के परवाड़ा में एक नई इंटीग्रेटेड मैन्युफैक्चरिंग यूनिट के लिए.
  • ₹65 करोड़ – कर्ज चुकाने के लिए.

कंपनी की जानकारी

Ardee Engineering की स्थापना 2008 में एक पार्टनरशिप फर्म के तौर पर हुई थी और अब यह इंटीग्रेटेड डिजाइन, इंजीनियरिंग और मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर की एक मजबूत कंपनी बन चुकी है. कंपनी प्री-इंजीनियर्ड बिल्डिंग्स, मटेरियल हैंडलिंग सिस्टम और इंजीनियरिंग सर्विसेज में कार्यरत है. इसके प्रमुख ग्राहकों में ArcelorMittal Nippon Steel India Limited (AM/NS), JK Cement Limited, Navayuga Engineering Company Limited और Udaipur Cement Works Limited जैसी बड़ी कंपनियां शामिल हैं.

यह भी पढ़ें: 70 देशों में हेलमेट बेचने वाली स्टड्स ला रही आईपीओ, सेबी को सौंपा आवेदन; यहां जानें पूरी डिटेल

Ardee Engineering के पास तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में पांच प्रोडक्शन यूनिट्स हैं, जिनकी कुल स्थापित उत्पादन क्षमता 44,144 मीट्रिक टन प्रति वर्ष (MTPA) है. वित्तीय रूप से, कंपनी FY24 में 620 करोड़ रुपये का रेवेन्यू और 29 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ (PAT) दर्ज कर चुकी है.