600 करोड़ के IPO का GMP बना रॉकेट, एक लॉट में 70 शेयर, जान लीजिए कितना है प्राइस बैंड

Aris Infra Solutions IPO: एरिस इंफ्रा सॉल्यूशंस एक बिजनेस-टू-बिजनेस (बी2बी) टेक फर्म है जो कंपनी कंस्ट्रक्शन और इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनियों को मैटेरियल खरीदने और उनके फाइनेंस को मैनेज करने में मदद करती है. एरिस इंफ्रा सॉल्यूशंस लिमिटेड आईपीओ का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) अभी से ही धमाल मचा रहा है.

एरिस इंफ्रा सॉल्यूशंस लिमिटेड का आईपीओ अगले महीने ओपन होगा. Image Credit: Getty image

Aris Infra Solutions IPO: एरिस इंफ्रा सॉल्यूशंस लिमिटेड का इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) अगले महीने यानी फरवरी में खुलेगा. कंपनी ने अपने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड का ऐलान कर दिया है. एरिस इंफ्रा सॉल्यूशंस का आईपीओ निवेश के लिए तीन फरवरी को ओपन होगा और पांच फरवरी को क्लोज होगा. कंपनी कंस्ट्रक्शन और इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनियों को मैटेरियल खरीदने और उनके फाइनेंस को मैनेज करने में मदद करती है. एरिस इंफ्रा सॉल्यूशंस लिमिटेड आईपीओ का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) अभी से ही धमाल मचा रहा है.

कितना है प्राइस बैंड?

एरिस इंफ्रा सॉल्यूशंस लिमिटेड ने अपने आईपीओ के लिए 200 से 210 रुपये प्रति शेयर प्राइस बैंड तय किया है. इस इश्यू का लॉट साइज 70 शेयरों का है. 20 जनवरी तक एरिस इंफ्रा सॉल्यूशंस के आईपीओ ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) 101 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया है. 210 रुपये के प्राइस बैंड के साथ, एरिसिन्फ्रा सॉल्यूशंस आईपीओ का अनुमानित लिस्टिंग प्राइस 311 रुपये (कैप प्राइस + आज का जीएमपी) है. प्रति शेयर अनुमानित रिटर्न 48.10 फीसदी है.

क्या करती है कंपनी?

एरिस इंफ्रा सॉल्यूशंस एक बिजनेस-टू-बिजनेस (बी2बी) टेक फर्म है जो कंपनी कंस्ट्रक्शन और इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनियों को मैटेरियल खरीदने और उनके फाइनेंस को मैनेज करने में मदद करती है.

600 करोड़ रुपये का आईपीओ

कंपनी पब्लिक मार्केट से 600 करोड़ रुपये जुटाने के उद्देश्य से शेयरों का बुक-बिल्ट इश्यू पेश कर रही है. इस इश्यू में 2.86 करोड़ इक्विटी शेयरों की पूरी नई रिलीज़ शामिल है. बुधवार, 5 फरवरी को आईपीओ बंद होगा. जबकि अलॉटमेंट गुरुवार 6 फरवरी को हो सकता है. आईपीओ के बीएसई और एनएसई इंडेक्स पर सोमवार 10 फरवरी को लिस्ट हो सकते हैं.

पैसे का क्या करेगी कंपनी?

कंपनी का लक्ष्य पब्लिक इश्यू से जुटाई गई राशि का उपयोग कंपनी द्वारा लिए गए कुछ उधारों के आंशिक या पूर्ण पुनर्भुगतान या पूर्व भुगतान के लिए करना है. इसके अलावा कुछ फंड का इस्तेमाल वर्किंग कैपिटल के लिए भी कंपनी कर सकती है. शेष राशि का उपयोग सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा.

जेएम फाइनेंशियल लिमिटेड, आईआईएफएल सिक्योरिटीज लिमिटेड और नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट लिमिटेड इस सार्वजनिक निर्गम के लिए बुक-रनिंग लीड मैनेजर हैं, जबकि लिंक इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड इस ऑफर का रजिस्ट्रार हैं.

डिसक्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें.