ATC Energies और Shri Ahimsa Naturals: आज खुले ये 2 IPO, GMP में नहीं दम, चेक करें सब्सक्रप्शिन स्टेटस
25 मार्च को शेयर बाजार में दो आईपीओ बोली के लिए खुले. इन कंपनियों में ATC Energies और Shri Ahimsa Naturals लिमिटेड शामिल हैं. एक कंपनी जहां बैंकिंग और ऑटोमोबाइल जैसे इंडस्ट्रीज के लिए बैटरी जैसे एनर्जी सॉल्यूशंस मुहैया कराती है, तो वहीं दूसरी कंपनी कॉफी बीन जैस प्रोडक्ट्स बनाती हैं, तो कितना है इनका जीएमपी और सस्बक्रिप्शन, जानें पूरी डिटेल.

IPO Openings: आईपीओ से कमाई करने वालों के लिए 25 मार्च यानी आज दो इश्यू खुल गए हैं. निवेशक इसमें तीन दिनों तक बोली लगा सकते हैं. ये आईपीओ एटीसी एनर्जीज सिस्टम लिमिटेड और श्री अहिंसा नेचुरल्स लिमिटेड है. इन दोनों को 27 मार्च तक सब्सक्राइब किया जा सकता है. अनलिस्टेड मार्केट में इन आईपीओ को बहुत खास रिस्पांस नहीं मिला है, ऐसे में इन्हें पहले दिन अभी तक कितना सब्सक्रिशन मिला आइए जानते हैं.
कितनी मिली बोलियां?
चित्तौड़गढ़ वेबसाइट के मुताबिक एटीसी एनर्जीज का आईपीओ 25 मार्च, 2025 की दोपहर 11:49 बजे तक 0.16 गुना सब्सक्राइब हुआ. सब्सक्रिप्शन के पहले दिन इसे रिटेल कैटेगरी में 0.36 गुना, और एनआईआई श्रेणी में 0.02 गुना सब्सक्रिप्शन मिला. वहीं क्यूआईबी कैटेगरी में अभी तक कोई बोली नहीं मिली है.
GMP कितना पहुंचा?
एटीसी एनर्जीज एसएमई आईपीओ का लेटेस्ट ग्रे मार्केट प्रीमियम (जीएमपी) अभी 0 रुपये है. इंवेस्टरगेन के मुताबिक यह अपने आईपीओ प्राइस बैंड 118 रुपये के आस-पास लिस्ट होने की उम्मीद है, इसमें कोई लिस्टिंग गेन नहीं मिल रहा है.
कितने शेयरों के लिए लगा सकते हैं बोली?
बैंकिंग और ऑटोमोबाइल जैसे इंडस्ट्रीज के लिए बैटरी जैसे एनर्जी सॉल्यूशंस ऑफर करने वाली ATC Energies इस आईपीओ के जरिए करीब 64 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी में है. रिटेल इनवेस्टर्स इसमें आवेदन के लिए कम से कम 1,200 शेयरों के लिए यानी 1,41,600 रुपये का निवेश करना होगा.
क्या है IPO में खास?
ये आईपीओ 63.76 करोड़ रुपये का है, जिसमें 43.24 लाख नए शेयर (51.02 करोड़ रुपये) और 10.80 लाख शेयरों की ऑफर फॉर सेल (12.74 करोड़ रुपये) शामिल है. शेयर की कीमत 112 से 118 रुपये के बीच रखी गई है.
Shri Ahimsa Naturals कितना हुआ सब्सक्राइब?
चित्तौड़गढ़ वेबसाइट के अनुसार श्री अहिंसा नेचुरल्स का आईपीओ पहले दिन यानी 25 मार्च को दोपहर 11:55 बजे तक 0.13 गुना सब्सक्राइब हो चुका है. इसमें रिटेल कैटेगरी में 0.21 गुना, और एनआईआई श्रेणी में 0.09 गुना सब्सक्रिप्शन मिला, जबकि क्यूआईबी में कोई भी बोली नहीं लगी.
ग्रे मार्केट में क्या है हाल?
इंवेस्टरगेन के अनुसार इस आईपीओ का जीएमपी 25 मार्च की सुबह 09:18 बजे तक ₹10 था, ऐसे में निवेशकों को इसमें 8.40% का लिस्टिंग गेन मिल सकता है, लिहाजा ये अपनेप आईपीओ प्राइस बैंड के मुकाबल ₹129 पर लिस्ट हो सकता है.
यह भी पढ़ें: NSE IPO: कब आएगा NSE का आईपीओ, आ गया बड़ा अपडेट, सेबी चेयरमैन ने कही ये बात
IPO की खासियत
इस आईपीओ में 42.04 लाख नए शेयर और 19.99 लाख शेयरों के ऑफर फॉर सेल है. कुल मिलाकर ऑफर साइज 73.81 करोड़ रुपये का है. इसका आईपीओ प्राइस बैंड 113 से 119 रुपये के बीच तय किया गया है, और हर शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये है. रिटेल इनवेस्टर्स के लिए मिनिमम लॉट साइज 1,200 शेयरों का है, यानी आपको 1,42,800 रुपये का निवेश करना होगा. सब्सक्रिप्शन विंडो 25 मार्च से 27 मार्च तक खुली रहेगी. शेयरों का अलॉटमेंट 28 मार्च को फाइनल होने की उम्मीद है.
क्या करती है कंपनी?
श्री अहिंसा नेचुरल्स खासतौर पर कैफीन और ग्रीन कॉफी बीन एक्सट्रैक्ट जैसे प्रोडक्ट्स बनाती है, जो ड्रिंक्स, ब्यूटी प्रोडक्ट्स और दवाओं में यूज होते हैं. कंपनी का फोकस हेल्थ और वेलनेस पर है, और ये अपने प्रोडक्ट्स 14 से ज्यादा देशों में एक्सपोर्ट करती है. पिछले कुछ सालों में इसकी ग्रोथ भी शानदार रही है.
Latest Stories

Retaggio Industries IPO: 27 को सब्सक्रिप्शन शुरू, सिर्फ 25 रुपये शेयर प्राइस

Indira IVF Hospital का नहीं आएगा IPO, पब्लिक ऑफर प्लान से पीछे हटी कंपनी

ये दिग्गज हॉस्पिटल 8300 करोड़ जुटाने का कर रहा प्लान, हेल्थकेयर सेक्टर का होगा सबसे बड़ा IPO
