एथर एनर्जी ने आईपीओ के लिए किया आवेदन, 4500 करोड़ रुपये जुटाने की है योजना
एथर एनर्जी ने ने भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) को आईपीओ के लिए ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस प्रस्तुत किया है. कंपनी आईपीओ के जरिए 4500 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है. इसका प्रबंधन एक्सिस कैपिटल और जेएम फाइनेंशियल करेंगे.
भारतीय इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता एथर एनर्जी ने ने भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) को आईपीओ के लिए ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस प्रस्तुत किया है. कंपनी की योजना आईपीओ के जरिए 4500 करोड़ रुपये जुटाने की है. इस कंपनी को ओला के प्रतिद्वन्दी के तौर पर देखा जाता है. एथर कथित तौर पर आईपीओ के जरिये 3100 करोड़ रुपये के नए शेयर बेचने वाली है. कंपनी का सार्वजनिक होने का निर्णय ऐसे समय में आया है जब भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों, विशेष रुप से दोपहिया वाहनों की मांग में भारी उछाल देखा जा रहा है.
आईपीओ में कितने शेयरों की बिक्री होगी?
इस आईपीओ में 22 मिलियन शेयर्स की बिक्री शामिल होगी. इससे जुटाए गए धनराशि का इस्तेमाल पूंजीगत व्यय तथा अनुसंधान एवं विकास उद्देश्यों के लिए किया जाएगा. दरअसल, एथर एनर्जी इस धनराशि का उपयोग इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन कारखाना स्थापित करने के लिए करने की योजना बना रही है.
कौन करेगा आईपीओ का प्रबंधन
अगर आईपीओ के प्रबंधन की बात करें तो एक्सिस कैपिटल और जेएम फाइनेंशियल इसका प्रबंधन करेंगे. एक्सिस कैपिटल, नोमुरा, एचएसबीसी और जेएम फाइनेंशियल को इस आईपीओ के लिए बुक-रनिंग लीड मैनेजर नियुक्त किया गया है. इस कदम से एथर एनर्जी को अपने परिचालन का विस्तार करने और अपने उत्पादों की पेशकश बढ़ाने के लिए जरुरी पूंजी उपलब्ध होने की उम्मीद है.
क्या करती है कंपनी
एथर इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाती है और इसकी प्रतिस्पर्धा हाल ही में लिस्ट हुई कंपनी ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड से है. एथर में देश की सबसे बड़ी टू-व्हीलर निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प की हिस्सेदारी 37.2 फीसदी है. हालांकि, इस आईपीओ के जरिए हीरा मोटोकॉर्प अपनी हिस्सेदारी नहीं बेच रही है.
साल 2013 में आईआईटी मद्रास के जरुण मेहता और स्वप्निल जैन ने एथर की स्थापना की थी. हीरो मोटोकॉर्प के अलावा कंपनी को फ्लिपकार्ट के सह-संस्थापक सचिन बंसल और बिन्नी बंसल का समर्थन भी प्राप्त है.