खत्‍म होगा IPO सेक्‍टर का सूखा! ये इलेक्ट्रिक स्‍कूटर कंपनी ला रही 3000 करोड़ का इश्‍यू, जानें कितना है GMP

इलेक्ट्रिक स्‍कूटर निर्माता कंपनी Ather Energy अपना IPO लाने वाली है. यह 28 अप्रैल को आने की उम्‍मीद है. इस आईपीओ में फ्रेश इश्‍यू और ओएफएस दोनों शामिल होंगे. हालांकि एथर एनर्जी ने अपने आईपीओ की वैल्‍यूएशन को पहले के मुकाबले कम किया है. तो कितना है इस आईपीओ का जीएमपी और क्‍या है इसमें खास जानें पूरी डिटेल.

Ather Energy IPO 28 अप्रैल को लॉन्‍च होने की उम्‍मीद Image Credit: Getty image

Ather Energy IPO: देश के आईपीओ सेक्‍टर में ढाई महीने से पड़ा सूखा खत्‍म होने वाला है. दरअसल इलेक्ट्रिक स्कूटर निर्माता कंपनी एथर एनर्जी अपना आईपीओ लाने वाली है. 3000 करोड़ रुपये का ये आईपीओ 28 अप्रैल को मार्केट में उतर सकता है. इस पेशकश में 2,626 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू और 350 करोड़ रुपये की बिक्री पेशकश शामिल होगी. OFS में टाइगर ग्लोबल मैनेजमेंट, एनआईआईएफ, 3स्टेट वेंचर्स और आईआईटीएम जैसे मौजूदा निवेशक अपने शेयर बेचेंगे.

यह 18 फरवरी को क्वालिटी पावर इक्विपमेंट्स के 859 करोड़ रुपये जुटाने के बाद पहला बड़ा आईपीओ होगा. हालांकि एथर ने अपनी वैल्यूएशन पहले के 2 बिलियन डॉलर से घटाकर 1.4 बिलियन डॉलर कर ली है. ये सेकेंडरी मार्केट में कमजोर माहौल को दर्शाता है. कंपनी आईपीओ से मिली राशि का उपयोग पूंजीगत व्यय, रिसर्च एंड डेवलपमेंट, मार्केटिंग और कर्ज चुकाने में करेगी. पिछले साल एथर ने एनआईआईएफ के नेतृत्व में 600 करोड़ रुपये का फंड जुटाया था, तब उसकी वैल्यूएशन 1.3 बिलियन डॉलर थी.

कितना है Ather Energy का GMP?

इंवेस्‍टरगेन के अनुसार एथर एनर्जी आईपीओ का GMP 23 अप्रैल की सुबह 06:59 बजे तक ₹17 दर्ज किया गया. जबकि आईपीओ का प्राइस बैंड 304 से 321 रुपये तक होने की उम्‍मीद है.

कौन है बुक लीड मैनेजर?

एक्सिस कैपिटल, एचएसबीसी सिक्योरिटीज, जेएम फाइनेंशियल और नोमुरा इस इश्यू के बुक-रनिंग लीड मैनेजर हैं. एथर का यह आईपीओ इसलिए खास है क्‍योंकि पिछले साल प्रतिद्वंद्वी ओला इलेक्ट्रिक की लिस्टिंग हुई थी, जिसने भारत के इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बाजार के लिए वैल्यूएशन बेंचमार्क स्थापित किए. ओला वर्तमान में अपने ईवी सेल्स के 6 गुना पर कारोबार कर रहा है.

यह भी पढ़ें: टेलीकॉम इंडस्‍ट्री की जंग में पीछे हटे अडानी, एयरटेल को बेचेंगे स्‍पेक्‍ट्रम, अंबानी का रास्‍ता साफ!

क्‍या है कंपनी का प्‍लान?

दिसंबर तक एथर की भारतीय इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बाजार में 11% हिस्सेदारी थी. एथर क्षमता विस्तार पर भी बड़ा दांव लगा रहा है. कंपनी महाराष्ट्र में 2,000 करोड़ रुपये की लागत से एक नया मैन्‍यूफैक्‍चरिंग यूनिट स्थापित करने की योजना बना रही है, जिसकी वार्षिक क्षमता 10 लाख वाहन और बैटरी पैक होगी.

बता दें 2025 में अब तक केवल नौ कंपनियों ने आईपीओ के जरिए 15,723 करोड़ रुपये जुटाए हैं, जो 2024 में 91 कंपनियों द्वारा जुटाए गए 1.6 लाख करोड़ रुपये से काफी कम है.

डिसक्लेमर: इस खबर में IPO से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव की तरफ से यह IPO में निवेश की सलाह नहीं है. किसी भी निवेश से पहले सेबी रजिस्टर्ड निवेश सलाहकार से सलाह जरूर लें.