OLA के बाद Ather Energy लाएगी IPO, 3,100 करोड़ जुटाने का प्लान; कंपनी ने किया ये बड़ा काम
Ola Electric ने पिछले साल अगस्त में 6,145 करोड़ रुपये का IPO लॉन्च किया था. Ola के बाद अब Ather Energy दूसरी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनी होगी, जो अपना IPO लाने की तैयारी कर रही है. कंपनी इस IPO के जरिए 3,100 करोड़ रुपये जुटाएगी, जिसे कर्ज चुकाने सहित अन्य जरूरतों पर खर्च किया जाएगा. IPO प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए कंपनी ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है.
Ather Energy ipo: इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर निर्माता Ather Energy Ltd अपना IPO लाने की तैयारी में है और इस दिशा में कंपनी ने एक बड़ा कदम उठाया है. कंपनी ने अपने कम्पल्सरी कन्वर्टिबल प्रेफरेंस शेयर्स (CCPS) को इक्विटी में बदल दिया है. सूत्रों के अनुसार, कंपनी अप्रैल 2025 में अपना IPO लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. PTI की रिपोर्ट के मुताबिक, रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज (RoC) में दायर फाइलिंग के अनुसार, Ather Energy के बोर्ड ने 8 मार्च 2025 को एक प्रस्ताव पारित किया. इस प्रस्ताव में 1.73 करोड़ CCPS को 24.04 करोड़ फुली पेड-अप इक्विटी शेयर्स में बदलने की मंजूरी दी गई.
ये शेयर्स 1 रुपये के फेस वैल्यू पर जारी किए गए हैं और मौजूदा इक्विटी शेयर्स के बराबर होंगे. कंपनी ने यह फैसला SEBI के उन नियमों के तहत लिया है, जिनके अनुसार IPO से पहले सभी CCPS को इक्विटी में बदलना जरूरी होता है.
3,100 करोड़ रुपये का होगा IPO
Ather Energy ने पिछले साल सितंबर में अपना ड्राफ्ट पेपर फाइल किया था. इसके अनुसार, कंपनी महाराष्ट्र में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर फैक्ट्री सेटअप और कर्ज चुकाने के लिए फंड जुटाने की योजना बना रही है.
- IPO के जरिए कंपनी 3,100 करोड़ रुपये जुटाएगी.
- इसमें नई इक्विटी शेयर्स के अलावा प्रमोटर और निवेशक 2.2 करोड़ शेयर्स बेचेंगे.
Ola के बाद IPO लाने वाली दूसरी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनी
Ather Energy भारत में IPO लाने वाली दूसरी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनी होगी. इससे पहले, Ola Electric ने पिछले साल अगस्त में 6,145 करोड़ रुपये का IPO लॉन्च किया था, जो पिछले 20 वर्षों में किसी ऑटोमोबाइल कंपनी का पहला IPO था. Ola Electric के IPO में शामिल था:
- 5,500 करोड़ रुपये के नए इक्विटी शेयर्स
- 8.49 करोड़ इक्विटी शेयर्स का ऑफर फॉर सेल (OFS)
R&D और विस्तार पर जोर
IPO की तैयारियों के साथ-साथ, Ather Energy अपने रिसर्च एंड डेवलपमेंट (R&D) पर भी फोकस कर रही है. हाल ही में कंपनी ने बेंगलुरु के बेगुर स्थित “The Juggernaut” सेंटर में अपने प्रोडक्ट टेस्टिंग और वैलिडेशन सेंटर का विस्तार किया है.