Avax Apparels and Ornaments के IPO का GMP सुस्त, फिर भी रिटेल निवेशकों ने खूब किया सब्सक्राइब
Avax Apparels and Ornaments IPO ने आज प्राइमरी मार्केट में एंट्री कर ली है. इसी के साथ कंपनी के आईपीओ को पहले ही दिन पूरी तरह से सब्सक्राइब कर लिया गया. चेक करें लेटेस्ट जीएमपी से लेकर सब्सक्रिप्शन रेट तक.
प्राइमरी मार्केट में आज, यानी 7 जनवरी को कुल 5 कंपनियों के आईपीओ ने एंट्री ली है. इसमें SME और मेनबोर्ड, दोनों कंपनियों के इश्यू शामिल हैं. उन्हीं में से एक Avax Apparels and Ornaments के आईपीओ के पहले दिन की हम बात करेंगे. ओपनिंग के साथ कंपनी का इश्यू पूरी तरह से भर गया है. खबर लिखते वक्त (05:30 PM) तक, कंपनी का इश्यू 27.92 गुना भर चुका है.
सब्सक्रिप्शन स्टेटेस
पहले दिन ही, कंपनी के इश्यू को कुल 27.92 गुना सब्सक्राइब किया जा चुका है. इसमें रिटेल निवेशकों का सबसे ज्यादा योगदान है, रिटेल कैटेगरी ने इश्यू को कुल 49.55 गुना सब्सक्राइब किया है. वहीं नॉन-इंस्टिट्यूशनल इन्वेस्टर्स ने आईपीओ को 6.29 गुना भरा है. शेयरों के आधार पर समझें तो कंपनी ने आईपीओ के लिए 2,60,000 शेयर इश्यू किए थे, लेकिन निवेशकों ने 77,60,000 शेयरों के लिए बोली लगा दी है.
Avax Apparels and Ornaments का GMP
ग्रे मार्केट में कंपनी का परफॉर्मेंस बहुत अच्छा नहीं है. 70 रुपये प्रति शेयर प्राइस बैंड वाला यह शेयर फिलहाल 14.29 फीसदी प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है. यानी ग्रे मार्केट के मुताबिक, कंपनी की लिस्टिंग 10 रुपये के प्रीमियम के साथ 80 रुपये पर हो सकती है. यानी लिस्टिंग के साथ निवेशकों को 10 रुपये प्रति शेयर का मुनाफा हो सकता है. ध्यान देने वाली बात है कि ग्रे मार्केट में कंपनी के शेयर में गिरावट आई है. 6 जनवरी को कंपनी 30 फीसदी यानी 21 रुपये के प्रीमियम पर लिस्ट होने का संकेत दे रही थी.
IPO के बारे में
1.92 करोड़ रुपये के इश्यू के साथ Avax Apparels and Ornaments की एंट्री प्राइमरी मार्केट में 7 जनवरी को हुई. निवेशकों के पास इस इश्यू में बोली लगाने के लिए 9 जनवरी तक का समय है. कंपनी ने इश्यू के लिए 70 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है. आईपीओ के एक लॉट में 2,000 शेयर हैं यानी इस SME आईपीओ में निवेश करने के लिए निवेशकों को कम से कम 1,40,000 रुपये खर्च करने पड़ेंगे.
डिसक्लेमर: इस खबर में GMP से जुड़ी जानकारी दी गई है. Mone9live का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.