1.92 करोड़ का IPO 78 गुना हुआ सब्सक्राइब,GMP भी दे रहे अच्छे संकेत; जानें डिटेल्स

अवाक्स अपैरल्स एंड ऑर्नामेंट्स लिमिटेड जून 2005 में रजिस्टर हुई. कंपनी दो अलग-अलग बिजनेस में शामिल है. यह चांदी के आभूषणों की ऑनलाइन खुदरा बिक्री करती है, जिसमें अंगूठियां, महिलाओं की पायल, जेंट्स कड़ा, प्लेट सेट, गिलास, चूड़ियां, कटोरे, चेन और अन्य आभूषण शामिल हैं.

अवाक्स अपैरल्स एंड ऑर्नामेंट्स आईपीओ में 2,74,001 शेयर ऑफर किए गए हैं. Image Credit: getty images

Avax Apparels & Ornaments IPO: एवैक्स अपैरल्स एंड ऑर्नामेंट्स का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 7 जनवरी को ओपन हो चुका है. अभी तक निवेशकों की बेहतर प्रतिक्रिया मिली है. खुलने के दूसरे दिन यानी 8 जनवरी को शाम 6:54 बजे तक IPO को 78.86 गुना सब्सक्राइब किया गया. रिटेल कैटेगरी में पब्लिक इश्यू को 139.45 गुना और NII कैटेगरी में 18.28 गुना सब्सक्राइब किया गया. तो आइए जानते हैं इस आईपीओ के जीएमपी और अन्य डिटेल्स के बारे में.

एवैक्स अपैरल्स एंड ऑर्नामेंट्स का आईपीओ 1.92 करोड़ रुपये का एक फिक्स्ड प्राइस इश्यू है. यह इश्यू पूरी तरह से 2.74 लाख शेयरों का एक फ्रेस इश्यू है. एवैक्स अपैरल्स एंड ऑर्नामेंट्स आईपीओ की बोली 7 जनवरी, 2025 को सब्सक्रिप्शन के लिए खोली गई और 9 जनवरी, 2025 को बंद होगी. एवैक्स अपैरल्स एंड ऑर्नामेंट्स आईपीओ के लिए आवंटन शुक्रवार यानी 10 जनवरी 2025 को अंतिम रूप दिए जाने की उम्मीद है. एवैक्स अपैरल्स एंड ऑर्नामेंट्स आईपीओ बीएसई एसएमई पर सूचीबद्ध होगा और 14 जनवरी 2025 को इसकी लिस्टिंग हो सकती है.

आईपीओ की कीमत 70 रुपये प्रति शेयर

एवैक्स अपैरल्स एंड ऑर्नामेंट्स आईपीओ की कीमत 70 रुपये प्रति शेयर है. आवेदन के लिए न्यूनतम लॉट साइज 2000 है. खुदरा निवेशकों द्वारा आवश्यक न्यूनतम निवेश राशि 1,40,000 रुपये है. एचएनआई के लिए न्यूनतम लॉट साइज निवेश 2 लॉट (4,000 शेयर) है, जिसकी राशि 2,80,000 रुपये है.

एसकेआई कैपिटल सर्विसेज लिमिटेड, एवैक्स अपैरल्स एंड ऑर्नामेंट्स आईपीओ का बुक रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि स्काईलाइन फाइनेंशियल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड इस इश्यू का रजिस्ट्रार है. एवैक्स अपैरल्स एंड ऑर्नामेंट्स आईपीओ के लिए मार्केट मेकर एसकेआई कैपिटल सर्विसेज लिमिटेड है.

ये भी पढ़ें- 10 करोड़ का IPO 54 गुना हुआ सब्सक्राइब, जान लीजिए GMP; इतने में हो सकती है लिस्टिंग

अवाक्स अपैरल्स एंड ऑर्नामेंट्स आईपीओ में 2,74,001 शेयर ऑफर किए गए हैं. इनमें से 1,30,000 (47.45 फीसदी) एनआईआई को, 1,30,000 (47.45 फीसदी) आरआईआई को दिए जाएंगे. निवेशक न्यूनतम 2000 शेयरों और उसके गुणकों में बोली लगा सकते हैं.

कितना है जीएमपी

ग्रे मार्केट में कंपनी के शेयर अच्छी लिस्टिंग के संकेत दे रहे हैं. ओपनिंग के दिन यानी 7 जनवरी को जीएमपी में 10 रुपये की गिरावट दर्ज की गई थी. लेकिन 8 जनवरी को इस आईपीओ का जीएमपी शाम 7:01 बजे 10 रुपये दर्ज किया गया. इसकी अनुमानित लिस्टिंग कीमत 80 रुपये (कैप प्राइस + आज का GMP) है. लिस्टिंग के साथ निवेशकों को 14.29 फीसदी का मुनाफा हो सकता है.

ये भी पढ़ें- बहुत तेजी भी भाग रहा है इस IPO का GMP, अभी भी है सब्सक्राइब करने का मौका

ऑनलाइन बिजनेस करती है कंपनी

जून 2005 में कंपनी रजिस्टर हुई. अवाक्स अपैरल्स एंड ऑर्नामेंट्स लिमिटेड दो अलग-अलग बिजनेस में शामिल है. यह चांदी के आभूषणों की ऑनलाइन खुदरा बिक्री करती है, जिसमें अंगूठियां, महिलाओं की पायल, जेंट्स कड़ा, प्लेट सेट, गिलास, चूड़ियां, कटोरे, चेन और अन्य आभूषण शामिल हैं. साथ ही यह थोक में बुने हुए कपड़े की भी ऑनलाइन बिक्री करती है.

डिसक्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित दी गई जानकारी मार्केट ट्रैकर वेबसाइट पर आधारित है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला न करें.