Bajaj Housing Finance: इश्यू प्राइस से 114 फीसदी ऊपर लिस्ट हुए कंपनी के शेयर, निवेशक हुए मालामाल
आईपीओ की घोषणा के बाद से ही बजाज हाउसिंग फाइनेंस के शेयरों की ग्रे मार्केट में काफी मांग रही है. जब यह आईपीओ खुला था तब इसे लगभग 3.2 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा की बोलियां मिली थी.
Bajaj Housing Finance IPO Listing: बजाज हाउसिंग फाइनेंस के आईपीओ की लिस्टिंग का बाजार बेसब्री से इंतजार कर रहा था, क्योंकि पिछले सप्ताह आईपीओ के खुलते ही इसे जबरदस्त रिस्पांस मिला था. आखिरकार निवेशकों का ये इंतजार खत्म हुआ और 16 सितंबर, 2024 यानी सोमवार को आईपीओ मार्केट में लिस्ट हुआ. ग्रे मार्केट के रुझानों और विश्लेषकों के अनुमान के मुताबिक ही बजाज हाउसिंग फाइनेंस के आईपीओ की बाजार में धमाकेदार एंट्री हुई. लिस्टिंग के पहले दिन ही इस आईपीओ ने अपने इश्यू प्राइस से करीब 114 फीसदी ज्यादा का रिटर्न दिया. बजाज हाउसिंग फाइनेंस के शेयर बीएसई पर 150 प्रति शेयर पर लिस्ट हुए, जबकि इसका इश्यू प्राइस 70 रुपए प्रति शेयर था. वहीं एनएसई पर भी बजाज हाउसिंग फाइनेंस के शेयर की कीमत में 114.29% इजाफा देखा गया. ऐसे में इसमें निवेश करने वालों की चांदी हो गई है.
बजाज हाउसिंग फाइनेंस आईपीओ जब सब्स्क्राइब के लिए खुला था, तब इसे निवेशको से अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी. आईपीओ को करीब 3.2 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा की बोलियां मिली थी, जो अपने आप में एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड है. कंपनी ने नए इक्विटी जारी करने और बिक्री के लिए ओएफएस के मिश्रण के साथ लगभग 6,560 करोड़ रुपए जुटाने का लक्ष्य रखा था. इसमें गैर-संस्थागत निवेशकों की ज्यादा मांग के कारण इश्यू को लगभग 63.6 गुना ज्यादा सब्सक्राइब किया गया.
ग्रे मार्केट में मिला अच्छा रिस्पांस
आईपीओ की घोषणा के बाद से ही बजाज हाउसिंग फाइनेंस के शेयरों की ग्रे मार्केट में काफी मांग रही है. यही वजह है कि इसके ग्रे मार्केट प्रीमियम (जीएमपी) में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है. पहले इसका जीएमपी लगभग 84 रुपए दर्ज किया गया, जो इश्यू प्राइस से लगभग 120% ज्यादा प्रीमियम दर्शाता है. हालांकि सोमवार को इसका जीएमपी 75 रुपए दर्ज किया गया.
क्या है एक्सपर्ट की राय?
स्वस्तिक इन्वेस्टमार्ट लिमिटेड की वेल्थ प्रमुख शिवानी न्याति का कहना है कि बजाज हाउसिंग फाइनेंस की मार्केट में शानदार एंट्री कंपनी के मजबूत फंडामेंटल ग्राफ और इसके विकास की संभावनाओं को दर्शाते है. ऐसे में जो निवेशक आईपीओ में आवंटन सुरक्षित करने में कामयाब हुए थे अब वो अपना फायदा बुक कर सकते हैं, लेकिन जो लोग इसमें अपनी होल्डिंग बनाए रखना चाहते हैं, वे 135 रुपए पर स्टॉप लॉस सेट करके ऐसा कर सकते हैं. हालांकि इस पर अंतिम निर्णय कंपनी के प्रदर्शन और बाजार की स्थितियों को ध्यान में रखकर लेना चाहिए.
बेहतर रहा है कंपनी का रिकॉर्ड
बजाज ग्रुप की कंपनियों के दूसरे शेयरों की लिस्टिंग पर नजर डालें तो लिस्टिंग के बाद शेयरों ने लॉन्ग टर्म में शेयरधारकों को लगातार बेहतर रिटर्न दिए हैं. इसी रिकॉर्ड को देखते हुए निवेशक उम्मीद कर रहे हैं कि उन्हें बजाज हाउसिंग फाइनेंस के आईपीओ में भी ऐसा ही फायदा मिलेगा.