Balaji Phosphates IPO: सब्‍सक्रिप्‍शन और GMP दोनों ही पड़े सुस्‍त, दूसरे दिन तक 57% हुआ सब्‍सक्राइब

फर्टिलाइजर और खेती से जुड़े दूसरे सामान बनाने वाली कंपनी बालाजी फॉस्‍फेट्स के आईपीओ को सब्‍सक्राइब करने का 3 मार्च को दूसरा दिन था. आईपीओ को ठीक-ठाक रिस्‍पांस मिला, जबकि इसका जीएमपी अभी तक खाता भी नहीं खोल पाया है. तो क्‍या है कंपनी का काम, निवेशक कितने शेयरों के लिए लगा सकते हैं बोली जानें पूरी डिटेल.

balaji phosphates ipo Image Credit: freepik

Balaji Phosphates IPO: खेती के लिए फर्टिलाइजर्स और दूसरे सामान बनाने वाली कंपनी बालाजी फॉस्फेट्स लिमिटेड के आईपीओ को सब्‍सक्राइब करने का आज यानी 3 मार्च को दूसरा दिन था. यह आईपीओ 28 फरवरी 2025 को बोली के लिए खुला था. आईपीओ को निवेशकों से धमाकेदार रिस्‍पांस नहीं मिल रहा है. पहले दिन जहां ये महज 19 फीसदी ही सब्‍सक्राइब हुआ था, वहीं दूसरे दिन इसे 57 फीसदी बोलियां मिलीं. 4 मार्च यानी मंगलवार को इसमें बोली लगाने का आखिरी मौका होगा.

दूसरे दिन कितनी मिली बोलियां?

चित्‍तौड़गढ़ वेबसाइट के मुताबिक 3 मार्च की शाम 6:50 बजे तक को बालाजी फॉस्‍फेट्स आईपीओ को 0.57 गुना यानी 57 फीसदी सब्सक्राइब किया गया है. अभी तक ये पूरा नहीं भरा है. रिटेल कैटेगरी में इसे 0.56 गुना और नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) ने 0.98 गुना इसे सब्‍सक्राइब किया. हालांकि इंस्‍टीट्यूशनल बायर्स (QIB) ने इसमें कोई बोली नहीं लगाई, जिसकी वजह से ये 0 गुना रहा.

ग्रे मार्केट में कैसा है हिसाब-किताब?

इंवेस्‍टरगेन के अनुसार Balaji Phosphates IPO का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) 0 रुपये है. ये अपने प्राइस बैंड 70 रुपये के आस-पास लिस्‍ट हो सकता है, क्‍योंकि इसका जीएमपी न ऊपर है और न ही नीचे. ऐसे में इसमें किसी तरह की लिस्टिंग गेन की उम्‍मीद नहीं है.

यह भी पढ़ें: Pranav Constructions IPO: मुंबई की दिग्‍गज रियल एस्‍टेट कंपनी ला रही 392 करोड़ का फ्रेश इश्‍यू, दांव लगाने का मौका!

IPO से जुड़ी खास बातें

कंपनी ने इसके शेयर की कीमत 66 से 70 रुपये प्रति शेयर रखी है, और हर शेयर का फेस वैल्यू 10 रुपये है. इसमें निवेशकों को कम से कम 2,000 शेयरों के लिए बोली लगानी होगी. उसके बाद वे इसके मल्‍टीपल में बोली लगा सकेंगे.

कंपनी क्या करती है?

बालाजी फॉस्फेट्स खेती के लिए जरूरी सामान बनाती है. ये सिंगल सुपर फॉस्फेट (SSP) को पाउडर और दाने दोनों रूपों में बनाती है. साथ ही NPK ग्रैन्यूलेटेड और मिक्स्ड फर्टिलाइजर्स और जिंक सल्फेट भी तैयार करती है. ये सारे प्रोडक्ट्स भारत के फर्टिलाइजर कंट्रोल ऑर्डर के हिसाब से बनते हैं. कंपनी अपने प्रोडक्ट्स को ‘रत्नम’ और ‘BPPL’ ब्रांड्स के नाम से बेचती है.