Barflex Polyfilms IPO: खुलते ही आईपीओ ने मचाया तहलका, जानिए कितना हुआ सब्सक्राइब!

Barflex Polyfilms IPO ने लॉन्च होते ही निवेशकों का ध्यान खींचने में सफल रहा. खबर में पढ़ें किस कैटेगरी ने सबसे ज्यादा बुकिंग की. SME सेगमेंट का यह IPO 15 जनवरी को सब्सक्रिप्शन के लिए बंद हो जाएगा.

कंपनी का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 10 जनवरी को खुल गया है Image Credit: Money9

फ्लेक्सिबल पैकेजिंग सामग्री जैसे बैरियर COEX फिल्म्स, लैमिनेट्स और PVC लेबल्स के उत्पादन में माहिर Barflex Polyfilms का आईपीओ बाजार में खुलते ही निवेशक इसपर टूट पड़े. ऐसे में शुक्रवार यानी 10 जनवरी को खुला आईपीओ पहले ही दिन ओवरसब्सक्राइब हो गया. यह IPO SME सेगमेंट में निवेश के लिए एक आकर्षक विकल्प बनकर उभरा है, जिसने निवेशकों के बीच उत्साह पैदा कर दिया है. हालांकि कंपनी को ग्रे मार्केट में अभी कोई प्रीमियम नहीं मिल रहा है.

IPO का सब्सक्रिप्शन स्टेटस

Barflex Polyfilms IPO को 10 जनवरी तक 58,74,000 बोलियां हासिल हुईं, जबकि कुल 43,65,000 शेयर पेश किए गए थे. खुदरा निवेशकों (Retail Investors) का हिस्सा 2.4 गुना सब्सक्राइब हुआ, जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों (NIIs) का हिस्सा 0.69 गुना ही भरा. हालांकि, QIB श्रेणी में अभी कोई बोलियां नहीं आई हैं.

IPO की डिटेल्स

यह IPO 12 करोड़ रुपये के ताजा इक्विटी इश्यू और 45.16 लाख शेयरों के ऑफर फॉर सेल (OFS) के रूप में पेश किया गया है. इसका प्राइस बैंड 50 रुपये से 57 रुपये प्रति शेयर के बीच है और निवेशकों को कम से कम 2,000 शेयरों के लॉट में बोलियां लगानी होंगी. IPO 15 जनवरी तक खुला रहेगा.

IPO के तहत 50 फीसदी हिस्सा QIBs, 35 फीसदी हिस्सा रिटेल निवेशकों और 15 फीसदी हिस्सा NIIs के लिए आरक्षित है.

Barflex Polyfilms IPO का आवंटन 16 जनवरी 2025 को फाइनल होगा और इसकी NSE SME पर लिस्टिंग 20 जनवरी 2025 को हो सकती है.Almondz Financial Services Ltd इस IPO के बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं, जबकि Maashitla Securities Private Limited रजिस्ट्रार और Almondz Global Securities Limited मार्केट मेकर हैं.

यह भी पढ़ें: Sat Kartar Shopping IPO: पहले दिन कैसा रहा GMP और सब्सक्रिप्शन का हाल, यहां चेक करें फुल डिटेल

कंपनी की वित्तीय स्थिति

कंपनी ने चालू वित्त वर्ष के नवंबर 2024 तक 78.02 करोड़ रुपये का राजस्व और 13.49 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया. FY24 में कंपनी का राजस्व 5.17 फीसदी बढ़कर 116.12 करोड़ रुपये हो गया जबकि FY23 में यह 110.4 करोड़ रुपये था. साथ ही, शुद्ध लाभ में 60.14 रुपये की बढ़ोतरी हुई और यह 16.23 र करोड़ रुपये हो गया.