खुलने के 3 दिन बाद इस IPO को ग्रे मार्केट में मिला प्रीमियम, सब्सक्रिप्शन के लिए नहीं थक रहे निवेशक
बारफ्लेक्स पॉलीफिल्म्स आईपीओ का बुक रनिंग लीड मैनेजर अल्मंड्ज़ फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड है, जबकि माशितला सिक्योरिटीज प्राइवेट लिमिटेड इस इश्यू का रजिस्ट्रार है. बारफ्लेक्स पॉलीफिल्म्स आईपीओ के लिए मार्केट मेकर अल्मंड्ज़ ग्लोबल सिक्योरिटीज लिमिटेड है. वहीं, जयवंत बेरी और नोमिता बेरी कंपनी के प्रमोटर हैं.
बारफ्लेक्स पॉलीफिल्म्स आईपीओ को ओपनिंग के 3 दिन बाद ग्रे मार्केट में प्रीमियम मिल गया है. ऐसे में सब्सक्रिप्शन में और तेजी आने की उम्मीद है. हालांकि, 10 जनवरी को ओपन होने वाला यह आईपीओ 15 जनवरी को बंद हो जाएगा. यानी निवेशकों के पास महज 2 दिन ही सब्सक्रिप्शन के लिए बचा है. ऐसे बारफ्लेक्स पॉलीफिल्म्स आईपीओ 39.42 करोड़ रुपये का बुक बिल्ट इश्यू है. यह इश्यू 20.53 लाख शेयरों के फ्रेश इश्यू का संयोजन है और यह 45.17 लाख शेयरों की बिक्री की पेशकश है, जो कुल 27.10 करोड़ रुपये है.
बारफ्लेक्स पॉलीफिल्म्स आईपीओ के लिए आवंटन गुरुवार, 16 जनवरी, 2025 को अंतिम रूप दिए जाने की उम्मीद है. बारफ्लेक्स पॉलीफिल्म्स आईपीओ एनएसई एसएमई पर सूचीबद्ध होगा, जिसकी संभावित लिस्टिंग तिथि सोमवार, 20 जनवरी, 2025 तय की गई है. बारफ्लेक्स पॉलीफिल्म्स आईपीओ का प्राइस बैंड 57 रुपये से 60 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया गया है. आवेदन के लिए न्यूनतम लॉट साइज 2000 है. खुदरा निवेशकों द्वारा आवश्यक न्यूनतम निवेश राशि 1,20,000 रुपये है. एचएनआई के लिए न्यूनतम लॉट साइज निवेश 2 लॉट (4,000 शेयर) है, जिसकी कीमत 2,40,000 रुपये है.
कितना हुआ सब्सक्राइब
बारफ्लेक्स पॉलीफिल्म्स का आईपीओ 13 जनवरी, 2025 शाम 6:55 बजे बजे तक 4.31 गुना सब्सक्राइब हुआ. रिटेल कैटेगरी में पब्लिक इश्यू को 7.07 गुना, क्यूआईबी कैटेगरी में 0 गुना और एनआईआई कैटेगरी में 3.6 गुना सब्सक्राइब किया गया.
ये भी पढ़ें- लिस्टिंग से एक रात पहले 100 रुपये लुढ़का इस IPO का GMP, निवेशकों की धड़कने हुई तेज
बारफ्लेक्स पॉलीफिल्म्स आईपीओ में 65,68,000 शेयर दिए जा रहे हैं. इनमें से 12,48,000 (19 फीसदी) क्यूआईबी को, 9,35,000 (14.24 फीसदी) एनआईआई को, 21,82,000 (33.22 फीसदी) आरआईआई को और 18,68,000 (28.44 फीसदी) एंकर निवेशकों को दिए जा रहे हैं. निवेशक कम से कम 2000 शेयरों और उसके गुणकों में बोली लगा सकते हैं.
कब रजिस्टर हुई कंपनी
कंपनी जनवरी 2005 में रजिस्टर हुई. बारफ्लेक्स पॉलीफिल्म्स लिमिटेड COEX फिल्म, लेमिनेट और लेबल बनाती है. कंपनी FMCG उद्योग, प्रसंस्कृत खाद्य पदार्थ, चिपकने वाले पदार्थ, इंजीनियरिंग अनुप्रयोग, फार्मास्यूटिकल्स, सौंदर्य प्रसाधन, निर्माण और अन्य के लिए आदर्श लचीली पैकेजिंग सामग्री बनाती है. कंपनी 3-लेयर और 5-लेयर पॉली फिल्म, लेमिनेट, वैक्यूम पाउच, बल्क लाइनर और PVC सिकुड़ने वाले लेबल बनाती है. कंपनी अपने ग्राहकों के लिए पसंदीदा पैकेजिंग विक्रेता बनने के लिए विस्तार के बाद 7-लेयर फिल्में जोड़ने की योजना बना रही है.
कितना है जीएमपी
बारफ्लेक्स पॉलीफिल्म्स एसएमई आईपीओ का अंतिम जीएमपी 10 रुपये है, जो अंतिम बार 13 जनवरी 2025 को रात 9:00 बजे अपडेट किया गया. 60.00 के प्राइस बैंड के साथ, बारफ्लेक्स पॉलीफिल्म्स एसएमई आईपीओ की अनुमानित लिस्टिंग कीमत 70 रुपये है. निवेशकों को 16.67 फीसदी मुनाफा हो सकता है.
ये भी पढ़ें- खुलने से पहले इस IPO का GMP प्रीमियम प्राइस पर कर रहा ट्रेड, जानें कब मिलेगा सब्सक्रिप्शन का मौका
डिसक्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें.