बंद होने से एक दिन पहले इस IPO के GMP ने बदली हवा, क्या आपने भी लगाया है दांव?

आईपीओ के जरिये Barflex Polyfilms 39.42 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. इसमें फ्रेश इश्यू के साथ ऑफर फॉर सेल की भी पेशकश की गई है. आईपीओ बंद होने से पहले ग्रे मार्केट में कंपनी के शेयर चढ़ाई कर रहे हैं. जानें क्या है लेटेस्ट GMP.

Barflex Polyfilms IPO के GMP में आई तेजी Image Credit: @Tv9

Barflex Polyfilms IPO: Barflex Polyfilms का इश्यू प्राइमरी मार्केट में खुला हुआ है. कंपनी के इश्यू में निवेशक 15 जनवरी तक बोली लगा सकते हैं. आईपीओ के जरिये Barflex Polyfilms 39.42 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. इसमें फ्रेश इश्यू के साथ ऑफर फॉर सेल की भी पेशकश की गई है. आईपीओ बंद होने से पहले ग्रे मार्केट में कंपनी के शेयर चढ़ाई कर रहे हैं.

Barflex Polyfilms का GMP

कंपनी का आईपीओ कल यानी 15 जनवरी को बंद हो जाएगा. उसके बाद निवेशक इसमें बोली नहीं लगा सकते हैं. वहीं दूसरी ओर ग्रे मार्केट में कंपनी के शेयर अच्छी लिस्टिंग के संकेत दे रहे हैं. 14 जनवरी को दोपहर 3 बजे तक, कंपनी 23.33 फीसदी के लिस्टिंग गेन का संकेत दे रही है. यानी लिस्टिंग के साथ ही निवेशकों को 14 रुपये का फायदा हो सकता है. 13 जनवरी को इश्यू जीएमपी 10 रुपये था जो आज बढ़कर 14 रुपये हो गया. आईपीओ इश्यू प्राइस 60 रुपये है यानी मौजूदा जीएमपी के मुताबिक, कंपनी की लिस्टिंग 74 रुपये पर हो सकती है.

कितनी लगी बोलियां?

14 जनवरी तक, कंपनी के इश्यू को कुल 12.16 गुना सब्सक्राइब किया जा चुका है. इसमें रिटेल निवेशकों की ओर से 17.61 गुना और नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) की ओर से कुल 15.67 गुना बोलियां मिल चुकी हैं. यानी कुल ऑफर किए गए 43,65,000 शेयरों पर कंपनी को 5,30,69,000 शेयरों के लिए बोलियां मिली.

IPO के बारे में

बारफ्लेक्स पॉलीफिल्म्स लिमिटेड के आईपीओ का प्राइस बैंड 57-60 रुपये प्रति शेयर है. इश्यू के एक लॉट में 2,000 शेयर हैं यानी इस SME IPO में निवेश करने के लिए निवेशक को कम से 1,14,000 रुपये खर्च करने पड़ेंगे. कंपनी की लिस्टिंग NSE SME पर 20 जनवरी को हो सकती है. इसमें 12.32 करोड़ रुपये के 20.53 लाख शेयरों का फ्रेश इश्यू और 27.10 करोड़ रुपये के 45.17 लाख ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल है.

क्या करती है कंपनी?

बारफ्लेक्स पॉलीफिल्म्स लिमिटेड COEX फिल्म, लेमिनेट और लेबल बनाती है. कंपनी फ्लेक्सिबल पैकेजिंग मटेरियल बनाती है जो FMCG इंडस्ट्रीज, प्रोसेस्ड फूड, इंजीनियरिंग एप्लीकेशन, फार्मास्यूटिकल्स, कॉस्मेटिक, कंस्ट्रक्शन के लिए काफी काम का होता है.

डिसक्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें.