Barflex Polyfilms IPO: 15,152 फीसदी बंपर सब्सक्रिप्शन! GMP का भी जलवा कायम

Barflex Polyfilms IPO का सब्सक्रिप्शन आज बंद हो गया. पैकेजिंग सॉल्यूशन देने वाली इस कंपनी को कुल 15,152 फीसदी सब्सक्रिप्शन मिला है. गुरुवार 16 जनवरी को शेयर्स का अलॉटमेंट होना है, जानते हैं ग्रे मार्केट में यह स्टॉक कैसा परफॉर्म कर रहा है?

आईपीओ की लिस्टिंग 20 जनवरी को तय है Image Credit: Money9

Barflex Polyfilms IPO बुधवार को 15,152 फीसदी के बंपर सब्सक्रिप्शन के साथ बंद हुआ. कल गुरुवार 16 जनवरी को इसके शेयर का अलॉटमेंट होना है. फिलहाल, ग्रे मार्केट में यह स्टॉक लगातार चर्चा में है. इसका GMP लगातार पॉजिटिव बना हुआ है, जो अच्छी लिस्टिंग का इशारा कर रहा है.

Barflex Polyfilms IPO के लिए पिछले सप्ताह शुक्रवार 10 जनवरी को सब्सक्रिप्शन शुरू हुआ. 39.42  करोड़ रुपये के इस आईपीओ के तहत कुल 65,68,000 शेयर बेचे जाने हैं. 12.32 करोड़ रुपये 20.53 लाख फ्रेश शेयर जारी कर जुटाए जाने हैं. वहीं, 45.17 लाखे शेयर ऑफर फॉर सेल के जरिये बेचकर 27.10 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा गया है.

पहले दिन ही यह 135 फीसदी के साथ ओवरसब्सक्राइब हो गया था. इसके बाद इस सप्ताह जब सब्सक्रिप्शन रिज्यूम हुआ तो दूसरे दिन यानी सोमवार 13 जनवरी को कुल सब्सक्रिप्शन 431 फीसदी पहुंच गया. वहीं, तीसरे दिन 14 जनवरी को 1,223 फीसदी और आखिरी दिन कुल सब्सक्रिप्शन 15,152 फीसदी पहुंच गया. शुरुआत के तीन दिन इस IPO में क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) ने रुचि नहीं दिखाई. लेकिन, आखिरी दिन 7,800 फीसदी ओवरसब्सक्राइब किया.

GMP दिखा रहा दम

Barflex Polyfilms IPO का लेटेस्ट GMP 15 रुपये पर बना हुआ है. investorgain के मुताबिक 15 जनवरी शाम 5:24 बजे 15 रुपये के ग्रे मार्केट प्रीमिमय (GMP) और 60 रुपये के इश्यू प्राइस के साथ Barflex Polyfilms के शेयर का भाव ग्रे मार्केट में 75 रुपये रहा. इस तरह अलॉटमेंट के बाद इस शेयर पर 25% तक लिस्टिंग गेन की संभावना बनी हुई है.

किस कैटेगरी में कितने शेयर

Barflex Polyfilms IPO के तहत 18,68,000 शेयर यानी 28.44% का हिस्सा एंकर इन्वेस्टर्स के लिए रिजर्व किया गया. इसके अलावा रिटेल कैटेगरी 21,82,000 शेयर यानी 33.22% हिस्सा रिटेल कैटेगरी के लिए रखा गया है. 3,35,000 यानी 5.1% शेयर मार्केट मेकर, 12,48,000 यानी 19% शेयर क्यूआईबी और 9,35,000 या 14.24% शेयर NII के लिए रिजर्व रखे गए हैं.

किस कैटेगरी में कितना सब्सक्रिप्शन

सब्सक्रिप्शन शुरु होने से पहले एंकर इन्वेस्टर्स से कंपनी 11.21 करोड़ रुपये जमा कर चुकी है. सबसे ज्यादा सब्सक्रिप्शन नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) कैटेगरी में मिला है. इस कैटेगरी में कुल 37,312 फीसदी सब्सक्रिप्शन मिला है. वहीं, रिटेल कैटेगरी में 9,848 फीसदी सब्सक्रिप्शन मिला है.

कैटेगरीसब्सक्रिप्शन*जमा रकम**
क्यूआईबी78.22585.72
एनआईआई373.122,093.21
रिटेल98.481,289.32
कुल151.523,968.25
*सब्सक्रिप्शन गुना में
** जमा रकम करोड़ रुपये में

अलॉटमेंट और लिस्टिंग

Barflex Polyfilms IPO के लिए सेबी को जमा कराए गए रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्ट (RHP) के मुताबिक शेयर अलॉटमेंट गुरुवार 16 जनवरी, 2025 को होना है. इसके अलावा SME कैटेगरी में इसकी लिस्टिंग सोमवार 20 जनवरी को हो सकती है.

ये भी पढ़ें: Kabra Jewels IPO: पहले दिन हुआ ओवर सब्सक्राइब, GMP उछल कर 85 रुपये, मिलेगा हाई रिटर्न!

डिसक्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें.