Barflex Polyfilms IPO: देखें पूरी डिटेल, सब्सक्रिप्शन खुलने की डेट, प्राइस बैंड और कंपनी प्रोफाइल

Barflex Polyfilms एक पैकेजिंग कंपनी है. SME सेक्टर की इस कंपनी का IPO सब्सक्रिप्शन के लिए 10 जनवरी को खुलने जा रहा है. कंपनी ने आईपीओ के जरिये कुल 39.42 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा है.

कंपनी का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के 10 जनवरी को खुलेगा Image Credit: Money9

Barflex Polyfilms ने IPO की तैयारियां पूरी कर ली हैं. 39.42 करोड़ रुपये जुटाने के लिए लाए जा रहे इस आईपीओ का सब्सक्रिप्शन 10 जनवरी को खुलेगा. यह एक मिक्स इश्यू होगा. इसमें 20.53 लाए नए शेयर जारी कर 12.32 करोड़ रुपये जुटाए जाएंगे. इसके अलावा 45.17 शेयर ऑफर फॉर सेल के जरिये बेचकर 27.10 करोड़ रुपये जुटाए जाने का लक्ष्य रखा गया है.

क्या हैं सब्सक्रिप्शन, अलॉटमेंट और लिस्टिंग डेट

Barflex Polyfilms IPO 10 जनवरी से 15 जनवरी तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा. शेयर्स का अलॉटमेंट गुरुवार, 16 जनवरी, 2025 को होगा. इसके बाद 20 जनवरी, 2025 को शेयरों की लिस्टिंग हो सकती है.

क्या है प्राइस बैंड और मिनिमम इन्वेस्टमेंट

Barflex Polyfilms IPO का प्राइस बैंड 57 से 60 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. रिटेल कैटेगरी में आवेदन के लिए न्यूनतम लॉट साइज 2000 शेयर का है. इस तरह रिटेल इन्वेस्टर्स को न्यूनतम 1,20,000 लाख रुपये का निवेश करना होगा. वहीं, एचएनआई कैटेगरी में न्यूनतम लॉट साइज 4,000 शेयर का है.

कौन है बुक रनिंग मैनेजर

Barflex Polyfilms IPO के लिए बुक रनिंग लीड मैनेजर अल्मंड्ज फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड है. वहीं, माशितला सिक्योरिटीज प्राइवेट लिमिटेड इश्यू का रजिस्ट्रार है. बारफ्लेक्स पॉलीफिल्म्स आईपीओ के लिए मार्केट मेकर अल्मंड्ज ग्लोबल सिक्योरिटीज लिमिटेड है. विस्तृत जानकारी के लिए बारफ्लेक्स पॉलीफिल्म्स आईपीओ आरएचपी यहां देख सकते हैं.

कंपनी प्रोफाइल

जनवरी 2005 में बनी कंपनी बारफ्लेक्स पॉलीफिल्म्स लिमिटेड COEX फिल्म, लेमिनेट और लेबल बनाती है. मोटेतौर पर कंपनी FMCG इंडस्ट्री, प्रोसेस्ड फूड, एडहेसिव, इंजीनियरिंग एप्लिकेशन, फार्मास्यूटिकल्स, कॉस्मेटिक्स, कंस्ट्रक्शन और दूसरी इंडस्ट्रीज के लिए फ्लेक्जिबल पैकेजिंग मैटेरियल्स बनाती है. कंपनी 3-लेयर और 5-लेयर पॉली फिल्म, लेमिनेट, वैक्यूम पाउच, बल्क लाइनर और PVC के सिकुड़ने वाले लेबल बनाती है. कंपनी की हिमाचल प्रदेश के बद्दी में तीन मैन्युफैक्चरिंग यूनिट हैं.

कितनी है प्रमोटर होल्डिंग

बारफ्लेक्स पॉलीफिल्म्स के प्रमोटर जयवंत बेरी और नोमिता बेरी हैं. आईपीओ से पहले कंपनी में इनकी हिस्सेदारी 92.66% के करीब है. आईपीओ के बाद यह कितनी रहेगी, यह स्पष्ट नहीं है.

कंपनी की फाइनेंशियल प्रोफाइल

कंपनी फिलहाल लभगक कर्ज मुक्त है. मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 7,802.09 लाख रुपये. टैक्स के बाद प्रॉफिट (PAT) 1,349.28 लाख रुपये रहा. कंपनी के एसेट्स और रिजर्व को मिलाकर इसकी नेटवर्थ करीब 7,732.15 लाख रुपये है. इसी तरह अगर कंपनी के Key Performance Indicator की बात करें, तो इसका ROE 25.44% है. ROCE 27.21% है. PAT Margin 14.73 और Price to Book Value 2.13 रुपये है.

कहां होगा आईपीओ की रकम का इस्तेमाल

कंपनी की तरफ से सेबी को जमा कराए गए रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्ट के मुताबिक कंपनी आईपीओ से मिली रकम का इस्तेमाल अतिरिक्त संयंत्र और मशीनरी की खरीद के लिए करेगी. इसके अलावा शेष बची रकम का इस्तेमाल सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्य के लिए किया जाएगा.

डिसक्‍लेमर: मनी9लाइव किसी भी शेयर या म्‍यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ शेयरों के बारे में जानकारी दी गई है. निवेश से पहले जरूरी है कि आप किसी वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें.