Upcoming IPO: 4 मार्च को खुल रहा है इस टेक्सटाइल कंपनी का IPO, 4 शेयरों की होगी लिस्टिंग

मार्च 2025 के पहले हफ्ते 4 कंपनियों के शेयरों की लिस्टिंग होने वाली है. इसमें Beezaasan Explotech, Nukleus Office Solutions , Shreenath Paper, और Balaji Phosphates हैं. जबकि केवल एक IPO सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा.

NAPS Global India आईपीओ Image Credit: FREEPIK

Upcoming IPO: शेयर बाजार में जारी गिरावट के दौर में IPO निवेशकों के लिए यह एक जरूरी खबर है. अगले हफ्ते प्राइमरी मार्केट में सुस्ती रहेगी क्योंकि केवल एक ही IPO सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा. NAPS Global India IPO मार्च में खुलने वाला पहला पब्लिक इश्यू होगा. वहीं, इस हफ्ते कुल 4 कंपनियां स्टॉक एक्सचेंज में लिस्टिंग होंगी. इनमें Beezaasan Explotech , Nukleus Office Solutions, Shreenath Paper और Balaji Phosphates शामिल हैं. आइए जानते हैं इनकी सभी डिटेल्स.

NAPS Global India IPO

NAPS Global India Limited का IPO 4 मार्च को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा. टेक्सटाइल इंपोर्टर NAPS Global India IPO के जरिए 11.88 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य लेकर आया है. इसके लिए 90 रुपये प्रति शेयर का फिक्स्ड ऑफर प्राइस तय किया गया है. इस IPO के तहत 11.88 करोड़ रुपये जुटाने के लिए कंपनी 13.20 लाख शेयर इश्यू करेगी. ये सभी शेयर फ्रेश इश्यू होंगे.

सब्सक्रिप्शन, अलॉटमेंट और लिस्टिंग?

क्या करती है कंपनी?

मुंबई स्थित NAPS Global India कॉटन और मैन-मेड फैब्रिक्स का चीन और हांगकांग से आयात करती है और महाराष्ट्र में कपड़ा बनाने वाली कंपनियों के वेंडर्स को सप्लाई करती है. कंपनी की इंपोर्ट आइटम लिस्ट में सूती कपड़े, सुपर-सॉफ्ट मखमली कपड़े, बुने हुए कपड़े, लिनन कपड़े, टॉप, टी-शर्ट और जींस शामिल हैं.


कब-कब होगी 4 कंपनियों की लिस्टिंग?

Beezaasan Explotech IPO

Shreenath Paper IPO

Balaji Phosphates IPO

Nukleus Office Solutions IPO

इसे भी पढ़ें- आज खुलेगा स्टॉक मार्केट, क्या कर पाएंगे ट्रेडिंग? जान लें पूरी बात