NTPC Green Energy IPO के खुलने से पहले कंपनी का बड़ा ऐलान, ONGC के साथ करेगी ये काम

एनटीपीसी लिमिटेड (NTPC Limited) की सहायक कंपनी एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (NTPC Green Energy Limited-NGEL) और Oil and Natural Gas Corporation Limited-ONGCL की सहायक कंपनी ओएनजीसी ग्रीन लिमिटेड (ONGC Green Limited-OGL) के बीच 50:50 ज्वाइंट वेंचर बनाया गया है.

एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी Image Credit: Money9

NTPC Green IPO आज से रिटेल निवेशकों के लिए ओपन हो रहा है. इस बीच कंपनी से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल, एनटीपीसी लिमिटेड (NTPC Limited) की सहायक कंपनी एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (NTPC Green Energy Limited-NGEL) और ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन लिमिटेड (ONGCL) की सहायक कंपनी ओएनजीसी ग्रीन लिमिटेड (ONGC Green Limited-OGL) के बीच 50:50 ज्वाइंट वेंचर हुआ है.

कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि ओएनजीसी एनटीपीसी ग्रीन प्राइवेट लिमिटेड (ONGPL) को 18.11.2024 से एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (NGEL) और ओएनजीसी ग्रीन लिमिटेड (OGL) के साथ 50:50 Joint Venture के रूप में शामिल किया गया है.

ONGPL’s का क्या है प्लान?

यह ज्वाइंट वेंचर भारत और विदेशों में Renewable Energy प्रोजेक्ट्स और एसेट्स की खोज के लिए बनाया गया है, जिसमें ग्रीनफील्ड ग्रोथ और एक्विजिशन शामिल हैं. ONGPL का उद्देश्य TBCB Traders सहित विभिन्न अवसरों से बिजली की बिक्री सुनिश्चित करने के बाद भारत में ऑफशोर विंड एनर्जी प्रोजेक्ट्स को स्थापित करना है. इसके अलावा, ओएनजीपीएल ओजीएल, एनजीईएल और इसकी सहयोगी कंपनियों के लिए Renewable Energy तैयार करने का काम करेगी.

सरकार ने दी हरी झंडी

भारत सरकार के पावर मंत्रालय ने इस ज्वाइंट वेंचर के विकास को अधिकृत किया है, जो देश के Renewable Energy पोर्टफोलियो में इसके महत्व पर जोर देता है. एनजीईएल ने ओएनजीपीएल में 50% हिस्सेदारी हासिल करने के लिए 10 रुपये प्रति शेयर के 50,000 इक्विटी शेयर खरीदे हैं.

विस्तार करने की योजना

यह ज्वाइंट वेंचर NTPC और ONGC की Renewable Energy में विस्तार करने की रणनीति का हिस्सा है. NTPC ने 2034 तक 60 जीडब्ल्यू रिन्यूएबल पोर्टफोलियो विकसित करने का लक्ष्य रखा है, जबकि ONGC Green एनर्जी ने भी Renewable Energy में अपनी उपस्थिति बढ़ाने की योजना बनाई है.