ऑटोमोटिव पार्ट्स बनाने वाली Belrise Industries ला रही 2150 करोड़ का IPO, 29 साल पुरानी है कंपनी

ऑटोमोटिव पार्ट्स बनाने वाली कंपनी बेलराइज इंडस्‍ट्री जल्‍द ही अपने आईपीओ के साथ बाजार में दस्‍तक देने वाली है. इसके आईपीओ को सेबी ने हरी झंडी दे दी है. ये पूरी तरह से फ्रेश इश्‍यू पर आधारित होगा. तो क्‍या है आईपीओ में खास, कितनी पुरानी है कंपनी, कैसा है इसका कारोबार जानें पूरी डिटेल.

belrise industries ipo Image Credit: freepik

Belrise Industries IPO: आईपीओ से कमाई करने के इच्‍छुक लोगों के लिए जल्‍द ही बाजार में एक और आईपीओ दस्‍तक देने वाला है. जिसका नाम बेलराइज़ इंडस्ट्रीज़ है. ऑटोमोटिव पार्ट्स बनाने वाली इस कंपनी के इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) को सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) ने मंजूरी दे दी है. इस IPO के जरिए कंपनी ₹2150 करोड़ जुटाने की योजना बना रही है, और ये पूरा पैसा फ्रेश इश्‍यू के जरिए जुटाया जाएगा.

कंपनी ने अपने ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) में बताया कि इस फंड का इस्तेमाल कर्ज चुकाने और आम कारोबारी जरूरतों के लिए होगा. बता दें बेलराइज़ ने आईपीओ के लिए कागजात पिछले साल 22 नवंबर 2024 को सेबी के पास जमा किए थे.

IPO में क्‍या होगा खास?

ये IPO पूरी तरह फ्रेश इश्यू है. जुटाए गए पैसे से कंपनी अपने कर्ज का बोझ हल्का करेगी और बिजनेस को आगे बढ़ाएगी. IPO के बाद कंपनी के शेयर भारत के दो बड़े एक्सचेंज—NSE और BSE पर लिस्ट होंगे.

कौन हैं प्रमोटर्स?

कंपनी के प्रमोटरों में श्रीकांत शंकर बादवे, सुप्रिया श्रीकांत बादवे, और सुमेश श्रीकांत बादवे शामिल हैं. जबकि इस IPO को मैनेज करने की जिम्‍मेदारी एक्सिस कैपिटल लिमिटेड, HSBC सिक्योरिटीज, जेफरीज इंडिया के पास है. जबकि SBI कैपिटल मार्केट्स इसके बुक-रनिंग लीड मैनेजर हैं, वहीं लिंक इनटाइम इंडिया रजिस्ट्रार की भूमिका में है.

यह भी पढ़ें: गिरते बाजार में IPO लाने के लिए बेचैन क्यों है OYO, जानें- इसके पीछे क्या है रितेश अग्रवाल की मजबूरी

क्‍या काम करती है बेलराइज़ इंडस्ट्रीज़?

बेलराइज़ ऑटोमोटिव पार्ट्स की दुनिया में बड़ा नाम है. इसकी स्‍थापना साल 1996 में हुई थी. ये कंपनी टू-व्हीलर, थ्री-व्हीलर, कमर्शियल व्हीकल्स वगैरह के लिए सेफ्टी से जुड़े सिस्टम और इंजीनियरिंग सॉल्यूशन बनाती है. इनके प्रोडक्ट्स में मेटल चेसिस सिस्टम, पॉलीमर कंपोनेंट्स, सस्पेंशन सिस्टम, बॉडी-इन-व्हाइट पार्ट्स, और एग्जॉस्ट सिस्टम जैसी चीजें शामिल हैं.

बेलराइज़ इंडस्ट्रीज़ का कैसा है कारोबार?

साल 2024 में कंपनी की ऑपरेशनल कमाई ₹7484.2 करोड़ रही, लेकिन कर्ज की बात करें तो 30 सितंबर 2024 तक कंपनी पर ₹2167.2 करोड़ का कर्ज था, जिसे कम करने के लिए ये IPO लाया जा रहा है.

डिसक्लेमर: इस खबर में IPO से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव की तरफ से यह IPO में निवेश की सलाह नहीं है. किसी भी निवेश से पहले सेबी रजिस्टर्ड निवेश सलाहकार से सलाह जरूर लें.