BharatPe लाने वाली है IPO, कब होगी लॉचिंग, कंपनी के CEO ने बताया पूरा प्‍लान

दिग्‍गज फिनटेक कंपनी भारतपे आईपीओ लाने की प्‍लानिंग कर रही है. साथ ही कंपनी बिजनेस को बढ़ाने के लिए नए प्रोडक्‍ट भी लॉन्‍च कर सकती है, तो कब तक आएगा आईपीओ, क्‍या है रणनीति इसके बारे में कंपनी ने सीईओ ने प्‍लान बताया है.

bharat pe ipo Image Credit: freepik/tv9

BharatPe IPO: दिग्‍गज फिनटेक कंपनी भारतपे जल्‍द ही अपना आईपीओ लाने वाली है. इसके लिए कंपनी अभी से तैयारी में जुट गई है. कंपनी ने FY25 में EBITDA लेवल पर प्रॉफिटेबल होने का लक्ष्य रखा है. साथ ही वे कंज्यूमर-फेसिंग बिजनेस को बढ़ाने के लिए नए प्रोडक्ट भी लॉन्च करने की योजना है. तो आईपीओ कब तक आएगा इसको लेकर कंपनी के सीईओ ने पूरा प्‍लान बताया है.

बिजनेस स्‍टैंडर्ड को दिए एक इंटरव्‍यू में भारतपे के CEO नलिन नेगी ने बताया कि अगले 18-24 महीनों में IPO लाने की तैयारी है. इसके लिए वे FY25 में EBITDA लेवल पर प्रॉफिटेबल होने का लक्ष्य रख रहे हैं. इतना ही नहीं वे कंज्यूमर-फेसिंग बिजनेस को बढ़ाने के लिए यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक के साथ मिलकर एक को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड, म्यूचुअल फंड, इंश्योरेंस और UPI पर क्रेडिट लाइन जैसे नए प्रोडक्‍ट भी लेकर आएंगे.

कंज्‍यूमर फेसिंग बिजनेस में कब रखा कदम

दिल्ली बेस्ड यह कंपनी 2018 में शुरू हुई थी, जो पहले मर्चेंट फोकस्ड सर्विसेज पर काम करती थी. 2024 में इसने कंज्यूमर-फेसिंग बिजनेस में कदम रखा, जिसमें UPI, डिजिटल गोल्ड बेस्ड वेल्थ मैनेजमेंट और बिल पेमेंट जैसे उत्पाद शामिल हैं. नलिन नेगी अप्रैल 2024 में कंपनी के CEO बने, जहां पहले वे इंटरिम CEO और CFO के रूप में काम कर रहे थे.