Zinka Logistics Solution IPO की आखिरी दिन हुई ओवर बुकिंग, चेक करें लेटेस्ट GMP

जिंका लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशन लिमिटेड का IPO आज तीसरे दिन ओवर सब्सक्राइब हुआ. हालांकि आईपीओ का जीएमपी में कोई हलचल देखने को नहीं मिल रही है. जानें आईपीओ की डिटेल....

Zinka Logistics Solution IPO आखिरी दिन हुआ ओवर बुक Image Credit: Freepik

डिजिटल ट्रकिंग सॉल्यूशन प्लेटफॉर्म ब्लैकबक की पैरेंट कंपनी जिंका लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशन लिमिटेड का IPO आज सब्सक्रिप्शन के लिए बंद हो गया. बुकिंग के आखिरी दिन आईपीओ कुल 1.86 गुना ओवर सब्सक्राइब किया गया.

कंपनी का यह आईपीओ कुल ₹1,114.7 करोड़ का है जिसमें ₹550 करोड़ के नए शेयर जारी किए जाएंगे और ₹565 करोड़ के शेयर बिक्री (OFS) के लिए होंगे. कंपनी के आईपीओ का प्राइस बैंड 259 रुपए से 273 रुपए तक सब्सक्राइब किया गया है.

किसने कितना किया सब्सक्राइब

कुल सब्सक्रिप्शन: 1.86 गुना
संस्थागत निवेशकों (QIBs) का हिस्सा: 2.72 गुना
गैर-संस्थागत निवेशकों (NIIs) का हिस्सा: 0.24 गुना
रिटेल निवेशकों का हिस्सा: 1.67 गुना
कर्मचारियों का हिस्सा: 9.79 गुना

पहले दिन यह आईपीओ 24 फीसदी सब्सक्राइब हुआ था जबकि दूसरे दिन यह 32 फीसदी सब्सक्राइब हुआ.

शेयर अलॉटमेंट और लिस्टिंग की तारीखें

कंपनी अपने शेयर का अलॉटमेंट 19 नवंबर को करेगी. लिस्टिंग की तारीख 21 नवंबर तय की गई है.

यह भी पढ़ें: अगर इन 7 नंबर से आए कॉल तो हो जाए अलर्ट, NSE ने खोल दिया कच्चा चिट्ठा

ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP)

जिंका लॉजिस्टिक्स के शेयर ग्रे मार्केट में अपनी इश्यू प्राइस पर ही ट्रेड कर रहे हैं, यानी इसमें कोई प्रीमियम नहीं देखा गया. इस रेट पर ट्रेड का मतलब यह है कि लिस्टिंग पर कंपनी से बहुत ज्यादा उछाल की उम्मीद नहीं है.

निवेश की न्यूनतम राशि

  • रिटेल निवेशकों के लिए: 54 शेयरों का एक लॉट, निवेश राशि: ₹14,742 (अपर प्राइस बैंड पर)
  • छोटे NII के लिए: 14 लॉट (756 शेयर), राशि: ₹2,06,388
  • बड़े NII के लिए: 68 लॉट (3,672 शेयर), राशि: ₹10,02,456

एंकर निवेशकों से जुटाए ₹501 करोड़

कंपनी ने पब्लिक सब्सक्रिप्शन शुरू होने से एक दिन पहले ही एंकर निवेशकों से 501 करोड़ रुपए जुटाए.निवेशकों के लिए यह आईपीओ अच्छा मौका हो सकता है लेकिन निवेश से पहले प्राइस बैंड और लिस्टिंग की स्थिति को जरूर समझें.