IGI ला रही 4000 करोड़ का IPO, हीरों का है कारोबार
हीरे के कारोबार से जुड़ी देश की प्रमुख कंपनी जल्द ही बाजार में अपना आईपीओ लाने जा रही है. इसे सेबी की मंजूरी मिल गई है. कंपनी के आईपीओ का साइज 4000 करोड़ रुपये है. जानें इसकी पूरी जानकारी.
भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) ने ब्लैकस्टोन के स्वामित्व वाली एक कंपनी के आईपीओ को हरी झंडी दे दी है. ऐसे में हीरे के कारोबार से जुड़ी ये कंपनी जल्द ही मार्केट में अपना आईपीओ ओपनिंग की तारीख की घोषणा कर सकती है. कंपनी इस धनराशि का इस्तेमाल अधिग्रहण योजनाओं और सामान्य कॉर्पोरेट आवश्यकताओं के लिए किया जाएगा. यह कंपनी इंटरनेशनल जेमोलॉजिकल इंस्टीट्यूट (IGI) इंडिया लिमिटेड है.
IGI अपने आईपीओ के माध्यम से करीब 4,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है. कंपनी के इस आईपीओ में 1,250 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू और 2,750 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल है.
अधिग्रहण और निवेश योजनाएं
कंपनी ने अपने ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) में बताया है कि IPO के हिस्से से मिलने वाली राशि का इस्तेमाल IGI बेल्जियम ग्रुप और IGI नीदरलैंड्स ग्रुप में 100 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने के लिए किया जाएगा. इसके साथ ही अन्य सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों को पूरा करने के लिए भी फंड का उपयोग किया जाएगा.
निवेशकों के लिए आवंटन
IGI के आईपीओ में निवेशकों के लिए आवंटन इस प्रकार होगा:
- कुल इश्यू का 75 फीसदी हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) को मिलेगा.
- 15 फीसदी हिस्सा नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NIIs) को.
- शेष 10 फीसदी रिटेल निवेशकों के लिए उपलब्ध होगा.
बुक रनर्स और रजिस्ट्रार
इस पब्लिक इश्यू के लिए एक्सिस कैपिटल लिमिटेड, कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी लिमिटेड, मॉर्गन स्टेनली इंडिया कंपनी प्राइवेट लिमिटेड और एसबीआई कैपिटल मार्केट्स लिमिटेड बुक-रनर होंगे. वहीं, KFin Technologies Limited इस ऑफर के लिए रजिस्ट्रार के रूप में काम करेगी.
कंपनी की जानकारी
यह कंपनी प्राकृतिक हीरे, लैब में तकनीक से तैयार किए गए डायमंड, स्टडेड ज्वेलरी और रंगीन पत्थरों के प्रमाणन और मान्यता देने वाली दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी है. IGI को मई 2023 में निवेश कंपनी ब्लैकस्टोन ने पूरी तरह से अधिग्रहित कर लिया था. यह अधिग्रहण चीन की निवेश कंपनी Fosun और संस्थापक परिवार के सदस्य रोलैंड लॉरी ने किया.
डिस्क्लेमर– Money9Live पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की राय अवश्य लें. वेबसाइट किसी भी नफा-नुकसान का जिम्मेदार नहीं होगा.