Bluestone Jewellery ला रही है 1000 करोड़ का IPO, फाइल किया ड्राफ्ट पेपर

Bluestone Jewellery जल्द ही आईपीओ लाने जा रही है. इसके लिए कंपनी ने SEBI के पास 11 दिसंबर को ड्राफ्ट पेपर दाखिल किए हैं. मुंबई हेडक्‍वार्टर वाली यह कंपनी आधुनिक लाइफस्टाइल वाले हीरे, सोने और प्लेटिनम के गहने बेचती है. Bluestone भारत के 86 शहरों में 203 दुकानों के साथ एक मजबूत पैन-इंडिया पकड़ है.

ब्लूस्टोन ज्वेलरी आईपीओ Image Credit: money9live.com

Bluestone Jewellery जल्द ही 1000 करोड़ रुपये का आईपीओ लाने जा रही है. इसके लिए कंपनी ने भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) के पास 11 दिसंबर को ड्राफ्ट पेपर दाखिल किए हैं. इस आईपीओ में फ्रेश इश्यू और 2.39 करोड़ शेयरों की ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल है. एक्सेल इंडिया, सामा कैपिटल, कलारी कैपिटल पार्टनर्स, आइवीकैप वेंचर्स ट्रस्ट, आयरन पिलर फंड और सुनील कांत मुंजाल ऑफर फॉर सेल में अपनी हिस्सेदारी बेचेंगे.

किसके पास कितना शेयर है

सामा कैपिटल II, कलारी कैपिटल पार्टनर्स II, कलारी कैपिटल पार्टनर्स ऑपोर्चुनिटी फंड और आइवीकैप वेंचर्स ट्रस्ट – फंड 1 अपनी पूरी हिस्सेदारी बेचकर Bluestone Jewellery से बाहर निकलने की योजना बना रहे हैं. देश के दूसरे सबसे बड़े डिजिटल-फर्स्ट ज्वैलरी ब्रांड में गौरव सिंह कुशवाह (17.81 फीसदी शेयर) सहित प्रमोटरों की कुल 18.47 फीसदी हिस्सेदारी है, जबकि शेष 81.53 फीसदी हिस्सेदारी कई पब्लिक शेयरधारकों के पास है.

यह भी पढ़ें: GMP के मामले में MobiKwik IPO निकला आगे, Vishal Mega Mart और Sai Life Sciences का जानें हाल

क्या करती है कंपनी

मुंबई स्थित यह कंपनी अपने प्रमुख ब्रांड Bluestone के तहत आधुनिक लाइफस्टाइल वाले हीरे, सोने और प्लेटिनम के गहने बेचती है. इसके भारत के 86 शहरों में 203 दुकानों के साथ एक मजबूत पैन-इंडिया उपस्थिति है. कंपनी का मुकाबला Titan, Kalyan Jewellers India, और Senco Gold जैसी बड़ी लिस्टेड कंपनियों से है, जो रेवेन्यू के मामले में इससे बड़ी हैं.

कैसा है वित्तीय हालात

Bluestone वर्तमान में घाटे में चल रही है, हालांकि पिछले कुछ वर्षों में इसकी आय में सुधार हुआ है. मार्च 2024 को समाप्त वित्तीय वर्ष के लिए कंपनी ने 142.2 करोड़ रुपये का घाटा दर्ज किया, जो पिछले वर्ष के 167.2 करोड़ रुपये के घाटे की तुलना में कम है. इसी अवधि में, कंपनी के राजस्व में 64.2 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. इसका राजस्व 770.7 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,265.8 करोड़ रुपये हो गया है.