हेडफोन बनाने वाली कंपनी Boat का आएगा IPO, 4000 करोड़ तक का हो सकता है साइज, जानिए जरूरी बातें

Boat IPO: ऑडियो प्रोडक्ट बनाने वाली घरेलू कंपनी बोट अपना इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) लाने की तैयारी कर रही है. बोट ने 2022 में आईपीओ के लिए ड्राफ्ट पेपर फाइल किए थे, लेकिन बाजार की स्थितियों का हवाला देते हुए अपनी प्लानिंग पर ब्रेक लगा दिया था.

बोट का आएगा आईपीओ. Image Credit: Getty image/Boat

Boat IPO: ऑडियो प्रोडक्ट बनाने वाली घरेलू कंपनी बोट अपना इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) लाने की तैयारी कर रही है. रिपोर्ट के अनुसार, बोट के आईपीओ का साइज 2500 हजार से 4000 करोड़ बीच हो सकता है. ईटी के अनुसार, बोट ने आईपीओ के लिए आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज (ICICI Securities), गोल्डमैन सैक्स (Goldman Sachs) और नोमुरा को बैंकर के रूप में चुना है. इस संबंध में जानकरी रखने वाले सूत्रों ने बताया कि शेयर मार्केट में डेब्यू के लिए बोट ने अब कमर कस ली है. रिपोर्ट के अनुसार, बोट 1.5 अरब डॉलर के वैल्यूएशन का लक्ष्य रख सकती है. बोट अगले फाइनेंशियल ईयर में अपना आईपीओ लाने की योजना बना रही है.

दो साल पहले फाइल किए थे पेपर

बोट ने 2022 में आईपीओ के लिए ड्राफ्ट पेपर फाइल किए थे, लेकिन बाजार की स्थितियों का हवाला देते हुए अपनी प्लानिंग पर ब्रेक लगा दिया था. इसके बाद कंपनी ने मौजूदा निवेशक वारबर्ग पिंकस और नए निवेशक मालाबार इन्वेस्टमेंट्स से कंवर्टेबल पसंदीदा स्टॉक नोट्स के जरिए 60 मिलियन डॉलर का प्राइवेट कैपिटल जुटाया था.

यह भी पढ़ें: NTPC Green IPO के प्राइस बैंड का ऐलान, जानें लॉट साइज, इश्यू डेट और डिस्काउंट

ऑडियो सेगमेंट की बिक्री में इजाफा

आईपीओ लाने की खबर तब आई है, जब बोट का रेवेन्यू वित्त वर्ष 24 में 5 फीसदी गिरकर 3,285 करोड़ रुपये रह गया. हालांकि, कंपनी ने घाटे को आधा करके 70.8 करोड़ रुपये कर दिया. बोट की आईपीओ की प्लानिंग की खबर ऐसे समय में आई है, जब त्योहारी सीजन के दौरान ऑडियो सेगमेंट की बिक्री में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. वहीं, वियरेबल्स सेगमेंट सुस्त है.

बोट की मार्केट में हिस्सेदारी

मार्केट ट्रैकर आईडीसी के अनुसार, जून तिमाही के दौरान वियरेबल्स सेगमेंट के शिपमेंट में 10% की साल-दर-साल आधार पर गिरावट दर्ज गई. वियरेबल्स सेगमेंट में वायरलेस ऑडियो डिवाइस और स्मार्टवॉच शामिल हैं. अमन गुप्ता और समीर मेहता ने साल 2014 में बोट की शुरुआत की थी. बोट ने अब तक 171 मिलियन डॉलर का फंड जुटाया है और भारत के वियरेबल्स सेगमेंट में 26.7 फीसदी की हिस्सेदारी मार्केट में रखती है.

यह भी पढ़ें: मल्टीबैगर रिटर्न दे सकता है बजाज हाउसिंग फाइनेंस का शेयर, क्या खरीदने का है ये सही मौका?