BR Goyal IPO: हाइवे-ब्रिज और बिल्डिंग बनाने वाली कंपनी का आ रहा IPO, इतने रुपये में मिल जाएंगे 1000 शेयर
BR Goyal IPO: बीआर गोयल इंफ्रास्ट्रक्चर आईपीओ का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) पॉजिटिव नजर आ रहा है. रिटेल निवेशक एक लॉट या 1,000 इक्विटी शेयरों के लिए आवेदन कर सकते हैं. इश्यू के लिए एंकर बुक सोमवार, 06 जनवरी, 2025 को बोली लगाने के लिए खुल गया है.
BR Goyal IPO: बीआर गोयल इंफ्रास्ट्रक्चर का इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) निवेश के लिए मंगलवार, 7 जनवरी को ओपन होगा. इस एसएमई इश्यू के लिए कंपनी ने 128-135 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है. निवेशक कम से कम 1,000 शेयरों के लिए आवेदन कर सकते हैं. 9 जनवरी को यह आईपीओ क्लोज होगा. बीआर गोयल इंफ्रास्ट्रक्चर आईपीओ का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) पॉजिटिव नजर आ रहा है. बीआर गोयल इंफ्रास्ट्रक्चर का आईपीओ पूरी तरह से 63,12,000 इक्विटी शेयरों का फ्रेश इश्यू है, जिसकी वैल्यू प्राइस बैंड के अपर लेवल पर 85.21 करोड़ रुपये है.
लॉट साइज और निवेश प्राइस
रिटेल निवेशक एक लॉट या 1,000 इक्विटी शेयरों के लिए आवेदन कर सकते हैं, जिनकी कीमत 1,35,000 रुपये है. नॉन-रिटेल निवेशक कम से कम दो लॉट या 2,000 इक्विटी शेयरों के लिए आवेदन कर सकते हैं, जिनकी कीमत 2,70,000 रुपये है. इस इश्यू से प्राप्त फंड का इस्तेमाल कंपनी वर्किंग कैपिटल की जरूरतों के साथ सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी.
क्या करती है कंपनी?
2005 में बनी इंदौर बेस्ड बीआर गोयल, सड़क-हाइवे, पुल और बिल्डिंग जैसे इंफ्रास्ट्रक्चर के कारोबार में लगी है. कंपनी ने एक एकीकृत ईपीसी और निर्माण व्यवसाय स्थापित किया है, जो एक डिजाइन और इंजीनियरिंग टीम और आरएमसी यूनिट द्वारा समर्थित है. बीआर गोयल इंफ्रा ने राजस्थान के जैसलमेर में 1.25 मेगावाट की विंड पावर टरबाइन स्थापित करके इस बिजनेस सेगमेंट में एंट्री की है. 30 सितंबर, 2024 तक, कंपनी 199 से अधिक कंस्ट्रक्शन उपकरणों और वाहनों के साथ काम कर रही थी.
कंपनी ने मध्य प्रदेश में सफलतापूर्वक प्रोजेक्ट को पूरा किया है और ऑपरेशन का विस्तार करने के बाद वर्तमान में महाराष्ट्र, गुजरात, मिजोरम, मणिपुर और उत्तर प्रदेश में सड़क निर्माण परियोजनाओं पर काम कर रही है. 30 सितंबर 2024 तक कंपनी के पास 402 स्थायी कर्मचारी और टीसीसी में 212 कर्मचारी थे.
BR Goyal IPO GMP
इन्वेस्टरगेन के अनुसार, बीआर गोयल इंफ्रास्ट्रक्चर IPO का GMP आज यानी 6 जनवरी को 35 रुपये पर नजर आ रहा है. यह इसके अपर प्राइस बैंड से 25.93 फीसदी अधिक है, जिससे यह संकेत मिलता है कि इसके शेयरों की लिस्टिंग 170 रुपये के आसपास हो सकती है.
कंपनी का वित्तीय प्रदर्शन
बीआर गोयल इंफ्रास्ट्रक्चर ने 31 जुलाई 2024 को समाप्त चार महीनों के लिए 1.95 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट और 156.86 करोड़ रुपये का रेवेन्यू दर्ज किया था. वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए कंपनी का नेट प्रॉफिट 21.89 करोड़ रुपये रहा और रेवेन्यू 596.19 करोड़ रुपये रहा था.
रिजर्व हिस्सा
इश्यू के लिए एंकर बुक सोमवार, 06 जनवरी, 2025 को बोली लगाने के लिए खुल गया है. कंपनी ने नेट इश्यू का 50 फीसदी हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) को अलॉट किया है. नॉन इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स (NII) को 15 फीसदी हिस्सा बोली लगाने के लिए मिलेगा. इश्यू का शेष 35 प्रतिशत रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व है.
डिसक्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित जानकारी दी गई है. Money9Live का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें.