बहुत तेजी से भाग रहा है इस IPO का GMP, अभी भी है सब्सक्राइब करने का मौका

बीआर गोयल आईपीओ का प्राइस बैंड 128 रुपये से 135 प्रति शेयर निर्धारित किया गया है. आवेदन के लिए न्यूनतम लॉट साइज 1000 शेयर है. बीआर गोयल इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड साल 2005 में रजिस्टर हुई. यह सड़क, राजमार्ग, पुल और इमारतें बनाने का काम करती है.

इस कंपनी के आईपीओ का जीएमपी मा रहा उछाल. Image Credit: AI generated

BRGoyal IPO: पिछले साल की तरह 2025 में भी कंपनियां धड़ल्ले से आईपीओ ला रही हैं. लगभग सभी कंपनियों का सब्सक्रिप्शन अच्छा ही रहा है. निवेशको को उम्मीद है कि पिछले साल की तरह इस बार भी आईपीओं से वे बंपर कमाई करेंगे. इसी कड़ी में बीआर गोयल के आईपीओ का भी बंपर सब्सक्रिप्शन हो रहा है. ओपनिंग के दूसरे दिन यानी 8 जनवरी को शाम 6:54 बजे तक बीआर गोयल का आईपीओ 9.51 गुना सब्सक्राइब हुआ. तो आइए जातने है ग्रे मार्केट में बीआर गोयल आईपीओ का जीएमपी कितना है.

बीआरगोयल आईपीओ 85.21 करोड़ रुपये का बुक बिल्ट इश्यू है. यह इश्यू पूरी तरह से 63.12 लाख शेयरों का एक फ्रेश इश्यू है. इस आईपीओ की बोली 7 जनवरी, 2025 को सब्सक्रिप्शन के लिए खोली गई और 9 जनवरी, 2025 को बंद होगी. बीआर गोयल आईपीओ का आवंटन शुक्रवार यानी 10 जनवरी को किया जा सकता है. यह आईपीओ बीएसई- एसएमई पर सूचीबद्ध होगा और लिस्टिंग की संभावित डेट मंगलवार यानी 14 जनवरी हो सकती है.

आईपीओ का प्राइस बैंड

बीआर गोयल आईपीओ का प्राइस बैंड 128 रुपये से 135 प्रति शेयर निर्धारित किया गया है. आवेदन के लिए न्यूनतम लॉट साइज 1000 शेयर है. खुदरा निवेशकों द्वारा आवश्यक न्यूनतम निवेश राशि 1,35,000 रुपये तय की गई है. एचएनआई के लिए न्यूनतम लॉट साइज निवेश 2 लॉट (2,000 शेयर) है, जिसकी कीमत 2,70,000 रुपये है. आज शाम 6:54 बजे तक बीआर गोयल आईपीओ को 9.51 गुना सब्सक्राइब किया गया. रिटेल कैटेगरी में पब्लिक इश्यू 13.44 गुना, क्यूआईबी कैटेगरी में 4.04 गुना और एनआईआई कैटेगरी में 8.01 गुना सब्सक्राइब हुआ.

बीलाइन कैपिटल एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड बीआरगोयल आईपीओ का बुक रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि लिंक इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड इस इश्यू का रजिस्ट्रार है. जबकि, बीआर गोयल आईपीओ के लिए मार्केट मेकर स्प्रेड एक्स सिक्योरिटीज प्राइवेट लिमिटेड है. वहीं, बृज किशोर गोयल, बालकृष्ण गोयल, गोपाल गोयल, राजेंद्र कुमार गोयल, यश गोयल, उप्पल गोयल और मेसर्स बीआर गोयल होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के प्रमोटर हैं.

किनको मिलेंगे कितने शेयर

बीआर गोयल आईपीओ में 63,12,000 शेयर बांटे जाएंगे. इनमें से 11,92,000 (18.88 फीसदी) क्यूआईबी को, 8,94,000 (14.16 फीसदी) एनआईआई को, 20,86,000 (33.05 फीसदी) आरआईआई को, 38,000 (0.6 फीसदी) कर्मचारियों को और 17,86,000 (28.3 फीसदी) एंकर निवेशकों को दिए जाएंगे.

क्या करती है कंपनी

बीआर गोयल इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड साल 2005 में रजिस्टर हुई. यह सड़क, राजमार्ग, पुल और इमारतें बनाने का काम करती है. इंदौर में इस कंपनी का आरएमसी प्लांट है, जिसकी क्षमता 1.80 लाख क्यूबिक मीटर प्रति वर्ष है. इस कंपनी ने 2005 में राजस्थान के जैसलमेर में 1.25 मेगावाट पवन ऊर्जा टरबाइन लगाने के साथ विंड एनर्जी बिजनेस में एंट्री की. कंपनी ने मध्य प्रदेश में परियोजनाओं को सफलतापूर्वक पूरा करने का काम किया है. वर्तमान में कंपनी महाराष्ट्र, गुजरात, मिजोरम, मणिपुर और उत्तर प्रदेश में सड़क निर्माण कर रही है. वित्त वर्ष 22 में कंपनी का लाभ टैक्स भरने के बाद 7.56 करोड़ रुपये रहा, जो वित्त वर्ष 23 में बढ़कर 17.34 करोड़ रुपये और वित्त वर्ष 24 में 21.9 करोड़ रुपये हो गया.

ये भी पढ़ें- आने वाले टाइम में ड्राइवर और कृषि मजदूरों की बढ़ेगी मांग, इन नौकरियों को है खतरा: WEF रिपोर्ट

जीएमपी में उछाल

ग्रे मार्केट में कंपनी के शेयर अच्छी लिस्टिंग के संकेत दे रहे हैं. 7 जनवरी को बीआर गोयल आईपीओ का जीएमपी 45 रुपये था. जबकि, 8 जनवरी 2025 को शाम 5 बजे बीआर गोयल आईपीओ का लेटेस्ट जीएमपी 60 रुपये दर्ज किया गया. यानी एक दिन बाद ही जीएमपी में करीब 11 फीसदी की बढ़ोतरी आई है. ऐसे में 135 रुपये के प्राइस बैंड के साथ बीआर गोयल एसएमई आईपीओ की अनुमानित लिस्टिंग कीमत 195 (कैप प्राइस + आज का जीएमपी) है. लिस्टिंग के साथ निवेशकों को 44.44 फीसदी का मुनाफा हो सकता है.

ये भी पढ़ें- नए साल में सोने ने बनाया रिकॉर्ड, बढ़कर इतनी हो गई कीमत; चांदी में भी तेजी

डिसक्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित दी गई जानकारी मार्केट ट्रैकर वेबसाइट पर आधारित है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला न करें.