BR Goyal IPO: पहले ही दिन ओवर सब्सक्राइब हुआ, GMP में आया तेज उछाल

BR Goyal Infrastructure Limited का 85.21 करोड़ का IPO सब्सक्रिप्शन के लिए खुला है, जो 9 जनवरी तक चलेगा. पहले दिन ही इसे ओवर सब्सक्रिप्शन मिल चुका है और ग्रे मार्केट में इसका प्रदर्शन अच्छा है. इसका जीएमपी बढ़ गया है. चलिए जानते हैं.

BR Goyal IPO का बढ़ा GMP Image Credit: BR Goyal/Canva

BR Goyal IPO Subscription: बीआर गोयल इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड ने 85.21 करोड़ का IPO लाया है जो आज से खुल चुका है और 9 जनवरी तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला है. ये आईपीओ पूरी तरह से फ्रेश इश्यू है. इसमें 63.12 लाख शेयर जारी किए जा रहे हैं. पहले ही दिन इस आईपीओ को ओवर सब्सक्रिप्शन मिल चुका है. ग्रे मार्केट में ये आईपीओ अच्छा प्रदर्शन कर रहा है. चलिए इसका GMP आपको बताते हैं.  

IPO की मुख्य जानकारी 

  • ओपनिंग डेट: मंगलवार, 7 जनवरी 2025  
  • क्लोजिंग डेट: गुरुवार, 9 जनवरी 2025  
  • प्राइस बैंड: 128 से 135 रुपये प्रति शेयर  
  • लॉट साइज: 1,000 शेयर  
  • अलॉटमेंट डेट: शुक्रवार, 10 जनवरी 2025  
  • रिफंड की शुरुआत: सोमवार, 13 जनवरी 2025  
  • डिमैट अकाउंट में शेयर का क्रेडिट: सोमवार, 13 जनवरी 2025  
  • लिस्टिंग डेट: मंगलवार, 14 जनवरी 2025  

क्या करती है कंपनी?

साल 2005 में शुरू हुई BR Goyal Infrastructure Limited इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स जैसे सड़कें, हाईवे, ब्रिज और बिल्डिंग्स के निर्माण का काम करती है. कंपनी के पास डिजाइन और इंजीनियरिंग टीम के साथ एक RMC यूनिट है, जिसकी सालाना क्षमता 1.80 लाख क्यूबिक मीटर है. कंपनी ने 2005 में*जैसलमेर, राजस्थान में 1.25 MW का विंड पावर टरबाइन स्थापित किया था. कंपनी मध्य प्रदेश में प्रोजेक्ट्स पूरा करने के बाद, अब महाराष्ट्र, गुजरात, मिजोरम, मणिपुर, और उत्तर प्रदेश में सड़क निर्माण परियोजनाओं पर काम कर रही है.  

कैसा है वित्तीय प्रदर्शन

  • 31 जुलाई 2024 को कंपनी का रेवेन्यू ₹15,686.45 करोड़ दर्ज किया गया.
  • 31 मार्च 2024 को प्रॉफिट ₹2,188.91 करोड़ रहा और 31 जुलाई 2024 को ₹194.46 करोड़.  
  • कंपनी की नेट वर्थ ₹12,863.48 करोड़ है.

पहले दिन कितना मिला सब्सक्रिप्शन

कंपनी को पहले ही दिन अच्छा सब्सक्रिप्शन मिला है. इसे 1.55 गुना सब्सक्राइब कर लिया गया है. पहले दिन QIB ने इसे बिलकुल सब्सक्राइब नहीं किया, NII ने इसे 0.93 गुना सब्सक्राइब किया है, रिटेल निवेशकों ने इसे 2.72 गुना सब्सक्राइब किया, कंपनी के कर्मचारियों ने इसे 0.29 गुना सब्सक्राइब किया है और इसे कुल 1.55 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है.  

BR Goyal IPO का अच्छा है GMP

7 जनवरी 2025 को BR Goyal IPO का GMP ₹45 दर्ज किया गया है. इसके प्राइस बैंड ₹135 के हिसाब से इसकी अनुमानित लिस्टिंग प्राइस ₹180 हो सकती है. इसका मतलब इससे लगभग 33.33% प्रति शेयर लिस्टिंग गेन मिल सकता है.  

डिसक्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.