ब्रोकरेज हाउस आनंद राठी और जीके एनर्जी ला रहे IPO, सेबी को दिया आवेदन

शेयर बाजार इन दिनों आईपीओ से गुलजार है. इस बीच आनंद राठी शेयर एंड स्टॉक ब्रोकर्स ने 745 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए सेबी के पास ड्राफ्ट जमा कराया है. इसी तरह जीके एनर्जी ने 500 करोड़ रुपये जुटाने के लिए सेबी के पास आईपीओ के लिए ड्राफ्ट पेश किया है.

आने वाले हैं इन कंपनियों के आईपीओ Image Credit: traffic_analyzer/DigitalVision Vectors/Getty Images

शेयर बाजार में जारी आईपीओ की दौड़ में दो और कंपनियां शामिल हो गई हैं. ब्रोकरेज हाउस आनंद राठी शेयर एंड स्टॉक ब्रोकर्स ने 745 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए सेबी के पास ड्राफ्ट जमा कराया है. वहीं, जीके एनर्जी ने 500 करोड़ रुपये जुटाने के लिए सेबी के पास आईपीओ के लिए ड्राफ्ट पेश किया है. ब्रोकरेज हाउस आनंद राठी शेयर एंड स्टॉक ब्रोकर्स के लिए नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट, डीएएम कैपिटल एडवाइजर्स और आनंद राठी एडवाइजर्स बुक-रनिंग लीड मैनेजर हैं. शेयरों को NSE और BSE में लिस्ट किया जाएगा.

पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक आनंद राठी समूह की ब्रोकरेज शाखा, आनंद राठी शेयर और स्टॉक ब्रोकर्स ने आईपीओ के जरिये 745 करोड़ रुपये जुटाने के लिए पूंजी बाजार नियामक सेबी के पास ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (डीआरएचपी) जमा कराया है. चूंकि, आईपीओ पूरी तरह से ओएफएस पर आधारित है. इसलिए कंपनी को इश्यू से कोई फंड नहीं मिलेगा और आय बेचने वाले शेयरधारक को जाएगी. कंपनी प्री-आईपीओ प्लेसमेंट के जरिये 149 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. अगर प्लेसमेंट पूरा हो जाता है, तो इश्यू का आकार कम हो जाएगा.

सोलर एनर्जी से चलने वाले एग्रीकल्चर पंप सिस्टम प्रोवाइडर जीके एनर्जी लिमिटेड ने आईपीओ के जरिये 500 करोड़ रुपये के जुटाने के लिए ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (डीआरएचपी) पेश किया है. इसमें बताया गया है कि आईपीओ में शेयरधारकों की तरफ से 84 लाख शेयरों ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) के लिए रखे जाएंगे. इसके अलावा 100 करोड़ रुपये प्री-आईपीओ प्लेसमेंट के जरिये जुटाने की योजना बनाई जा रही है. डीआरएचपी के मुताबिक आईपीओ मिले 422.46 करोड़ रुपये लॉन्ग टर्म कैपिटल जरूरतों के लिए रखी जाएगी, जबकि शेष धनराशि का उपयोग सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा.

आनंद राठी शेयर और स्टॉक ब्रोकर्स

कंपनी के नाम से ही साफ हो जाता है कि यह शेयर बाजार से जुड़ी ब्रोकरेज सेवाएं देती है. कंपनी का क्लाइंट बेस काफी मजबूत है. इसके 1.46 लाख सक्रिय ग्राहक हैं, जो कुल ग्राहकों के 85 फीसदी जितने हैं. सितंबर 2024 तक, आनंद राठी शेयर और स्टॉक ब्रोकर्स भारत के 54 शहरों में 90 शाखाओं के एक मजबूत नेटवर्क तैयार कर लिया है. इसके अलावा 333 शहरों में 1,123 एजेंट कंपनी के लिए काम कर रहे हैं. वित्तीय मोर्चे पर भी कंपनी अच्छा परफॉर्म कर रही है. वित्त वर्ष 2024 में रेवेन्यू 46 फीसदी बढ़कर 682 करोड़ रुपये हो गया है, जो वित्त वर्ष 2023 में 468 करोड़ रुपये था.

क्या करती है जीके एनर्जी

जीके एनर्जी लिमिटेड सोलर एनर्जी से चलने वाले एग्रीकल्चचर पंप सिस्टम के लिए इंजीनियरिंग, खरीद और कमीशनिंग (ईपीसी) सेवाएं देती है. ये सौर ऊर्जा से चलने वाले कृषि जल पंप सिस्टम केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान (पीएम-कुसुम) योजना के घटक बी के तहत पेश किए जाते हैं. इसके अलावा कंपनी केंद्र सरकार के जल जीवन मिशन के तहत जल भंडारण और वितरण प्रणालियों की स्थापना से जुड़ी है. वित्तीय मोर्चे पर देखें, तो कंपनी का ऑपरेशनल रेवेन्यू वित्त वर्ष 2024 में 44.23 फीसदी बढ़कर 411.09 करोड़ रुपये हो गया, जो वित्त वर्ष 2023 में 285.03 करोड़ रुपये था.