C2C Advanced IPO की लिस्टिंग टली, SEBI ने जारी किया फरमान

C2C IPO को निवेशकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है. अब तक इसे 108 गुना सब्सक्रिप्शन मिल चुका है. कंपनी का जीएमपी भी रॉकेट बना हुआ है. लेकिन, सेबी के एक फरमान ने निवेशकों के अरमान पर पानी फेर दिया है. फिलहाल, कंपनी के शेयरों की लिस्टिं को स्थगित कर दिया गया है. जानिए क्या है मामला.

C2C advanced IPO की लिस्टिंग टली Image Credit: freepik

SME कैटेगरी में 99 करोड़ रुपये के लिए लाए गए C2C Advanced IPO की लिस्टिंग फिलहाल टल गई है. SEBI ने एक आदेश जारी किया है. सेबी ने NSE को निर्देश दिया है कि फिलहाल कंपनी की लिस्टिंग को टाला जाए. इसके साथ ही कंपनी को निर्देश दिया है कि तुरंत कंपनी में एक इंडिपेंडेंट ऑडिटर नियुक्त किया जाए.

डिफेंस के इलेक्ट्रॉनिक्स सिस्टम के लिए कस्टमाइज्ड सॉफ्टवेयर व हार्डवेयर बनाने के साथ ही कंपनी मिशन कंट्रोल से जुड़े अहम सुरक्षा उपकरण भी बनाती है. मनी कंट्रोल की एक रिपोर्ट के मुताबिक सेबी ने एक आदेश जारी किया है. इसमें एनएसई को निर्देश दिया गया है कि फिलहाल C2C Advanced Systems के आईपीओ को आगे नहीं बढ़ाया जाए.

रिपोर्ट में मामले की जानकारी रखने वाले सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि सेबी ने कंपनी से अपने वित्तीय खातों की जांच कराने और एक इंडिपेंडेंट ऑडिटर नियुक्त करने के लिए कहा है. C2C Advanced Systems की 29 नवंबर को लिस्टिंग होनी थी. वहीं, सब्सक्रिप्शन के लिए 26 नवंबर तक का समय था.

सेबी ने क्यों लिया एक्शन

रिपोर्ट के मुताबिक घटनाक्रम की जानकारी रखने वाले एक सूत्र का दावा है कि इंडिपेंडेंट ऑडिटर की नियुक्ति के संबंध में सेबी को कंपनी के खिलाफ एक शिकायत मिली थी. हालांकि, यह नहीं बताया गया है कि यह शिकायत किस बारे में थी.

निवेशकों के पैसों का क्या होगा

सेबी ने अपने नोटिस में कहा है कि कंपनी को शेयर आवंटन से पहले निवेशकों (एंकर सहित) को अपने आवेदन वापस लेने का विकल्प देना होगा. इसके साथ ही कहा है कि इसके आईपीओ के लिए नए सब्सक्रिप्शन को तुरंत बंद किया जाए. इसके साथ ही नोटिस में NSE को निर्देश दिया गया है कि लिस्टिंग के बाद कंपनी के फंड के उपयोग पर निगरानी रखी जाए.

ये भी पढ़ें : Enviro Infra IPO : पहले से घट गया GMP, ये रहा दूसरे दिन के सब्सक्रिप्शन का हाल

कितना पहुंचा सब्सक्रिप्शन

C2C Advanced Systems ने बाजार से 99 करोड़ रुपये जुटाने के लिए 22 नवंबर को आईपीओ लॉन्च किया. आईपीओ के तहत कुल 31,34,400 शेयरों का फ्रेश इश्यू जारी किया गया है. आईपीओ का प्राइस बैंड 214-226 रुपये रखा गया है. रिटेल कैटेगरी में एक लॉट में 600 शेयर रखे गए. सोमवार को सेबी को आदेश से पहले तक कंपनी इसके आईपीओ को 107.72 गुना सब्सक्रिप्शन मिल चुका है.

कितना है जीएमपी

C2C Advanced Systems IPO को लेकर ग्रे मार्केट में निवेशकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही थी. सेबी का आदेश आने से पहले तक इसका जीएमपी 108.41% के साथ 226 रुपये की इश्यू प्राइस पर 245 रुपये के प्रीमियम के साथ 471 रुपये रहा. जीएमपी से इस बात के साफ संकेत मिल रहे थे कि जिन्हें शेयर अलॉट होते उनको अच्छा लिस्टिंग गेन मिल सकता था.