C2C Advanced Systems IPO का कैसे चेक करें अलॉटमेंट स्टेटस? देख लीजिए GMP

सी2सी एडवांस्ड सिस्टम्स ने एक नोटिस में कहा कि सेबी से मिली सूचना के आधार पर एंकर निवेशकों के अलावा सभी निवेशकों के पास 26 नवंबर से 28 नवंबर तक सभी कैटेगरी से अपने आवेदन को वापस लेने का ऑप्शन होगा.

सी2सी एडवांस्ड सिस्टम्स आईपीओ की लिस्टिंग कब? Image Credit: Getty image

सी2सी एडवांस्ड सिस्टम्स (C2C Advanced Systems) के इनिशियल पब्लिक ऑफर की लिस्टिंग टाल दी गई है. हालांकि, सी2सी एडवांस्ड सिस्टम्स के शेयरों की लिस्टिंग 3 दिसंबर के आसपास होगी. सी2सी एडवांस्ड सिस्टम्स आईपीओ शेयरों का आवंटन बुधवार, 27 नवंबर 2024 को फाइनल हो सकती है. इश्यू 26 नवंबर को बंद हो चुका है. हालांकि, सेबी के हस्तक्षेप के बाद कंपनी ने निवेशकों को इस आईपीओ से अपने आवेदन वापस लेने का ऑप्शन दिया है.

सी2सी एडवांस्ड सिस्टम्स ने एक नोटिस में कहा कि सेबी से मिली सूचना के आधार पर एंकर निवेशकों के अलावा सभी निवेशकों के पास 26 नवंबर से 28 नवंबर तक सभी कैटेगरी से अपने आवेदन को वापस लेने का ऑप्शन होगा.

शेयरों का अलॉटमेंट

बेंगलुरु बेस्ड C2C एडवांस्ड सिस्टम्स का IPO 22-26 नवंबर के बीच बोली के लिए खुला था.कंपनी ने 600 शेयरों के लॉट साइज के साथ 214-226 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया था. आईपीओ को 125. 35 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है. C2C एडवांस्ड सिस्टम्स के IPO शेयर आज अलॉट हो सकते हैं. आवंटन फाइनल होने के बाद निवेशक NSE और इश्यू के रजिस्ट्रार लिंक इनटाइम इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना स्टेटस चेक कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: NTPC Green के शेयरों की लिस्टिंग आज, गिरकर इतने रुपये पर आ गया GMP

कितना चल रहा सी2सी एडवांस्ड सिस्टम्स का GMP

सेबी के नोटिस के बावजूद सी2सी एडवांस्ड सिस्टम्स के आईपीओ का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) पॉजिटिव बना हुआ है. सी2सी एडवांस्ड सिस्टम्स का GMP 120 रुपये पर नजर आ रहा है. यह इसके इश्यू प्राइस से 50 फीसदी से अधिक है. हालांकि, सेबी के आदेश का ग्रे मार्केट में कंपनी के शेयरों पर असर पड़ा है, क्योंकि जीएमपी में गिरावट आई है. 226 रुपये के प्राइस बैंड के साथ C2C एडवांस्ड सिस्टम SME IPO की अनुमानित लिस्टिंग कीमत 346 रुपये (कैप प्राइस + आज का GMP) है.

फाइनेंशियल रिपोर्ट दाखिल करने के निर्देश

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज और सेबी ने कंपनी को स्वतंत्र ऑडिटर नियुक्त करने और स्वतंत्र फाइनेंशियल रिपोर्ट दाखिल करने को कहा है. कंपनी ने कहा कि उसने ऑडिटर नियुक्त कर दिया है और रिपोर्ट दो से तीन दिनों में आने की उम्मीद है. रिपोर्ट के अनुसार, एक निवेशक से मिली शिकायत के बाद सेबी ने स्वतंत्र ऑडिटर नियुक्त करने का आदेश दिया है. अभी यह सामने नहीं आया है कि किस गड़बड़ी के चलते सेबी ने सी2सी एडवांस्ड सिस्टम्स को ये आदेश दिए हैं. हालांकि, नियामकों ने कंपनी की ऑडिटिंग को लेकर कुछ चिंताएं जताई हैं.

क्या करती है कंपनी?

कंपनी प्रोसेसर, पावर, रेडियो फ्रीक्वेंसी (RF), रडार और माइक्रोवेव, एम्बेडेड सॉफ्टवेयर और फर्मवेयर सहित स्ट्रेटेजिक डिफेंस सॉल्यूशन के पूरे स्पेक्ट्रम के लिए डिजाइन प्रदान करती है. सी2सी एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड स्टॉक मार्केट में लिस्टेड एकमात्र कंपनी पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजीज के साथ कारोबारी मुकाबला है.

कैसे चेक करें C2C Advanced Systems IPO अलॉटमेंट स्टेटस?