C2C Advanced Systems और Enviro Infra Engineers के GMP में तेज उछाल, क्या दोगुना करेगा पैसा?
यहां जानें C2C Advanced Systems SME IPO और Enviro Infra Engineers IPO का GMP. इनके जीएमपी से पता चलता है कि निवेशकों को इन आईपीओ में काफी रूचि है.
IPO की बाजार में NTPC Green IPO के अलावा चर्चा में C2C Advanced Systems SME IPO और Enviro Infra Engineers IPO. इसमें से सी2सी के आईपीओ का जीएमपी 100 फीसदी को छुने वाला है. चलिए जानते हैं इन दो आईपीओ का लेटेस्ट जीएमपी क्या है? साथ ही इनके आईपीओ की डिटेल्स भी बताएंगे.
Enviro Infra Engineers IPO
- एनवायरो इंफ्रा कंपनी के शेयर की फेस वैल्यू ₹10 है.
- प्राइस बैंड ₹140-₹148 प्रति शेयर तय किया गया है.
- 101 शेयरों का लॉट होगा.
- एक लॉट के लिए निवेशकों को कम से कम 14,948 रुपये देने होंगे.
- IPO 22 नवंबर 2024 से 26 नवंबर 2024 तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा.
- 27 नवंबर 2024 को अलॉटमेंट किया जाएगा.
- डीमैट खाते में शेयर्स 28 नवंबर 2024 को आएंगे.
- 29 नवंबर 2024 को शेयर्स NSE और BSE पर लिस्ट होंगे.
Enviro Infra Engineers IPO GMP
एनवायरो इंफ्रा IPO का लेटेस्ट GMP 29 रुपये है. 19 नवंबर को शाम 4 बजे के अनुसार, इसका जीएमपी 19.59 फीसदी है. इसका मतलब 148 रुपये के प्राइस बैंड वाला आईपीओ 177 रुपये पर लिस्ट हो सकता है.
C2C Advanced Systems SME IPO
- सी2सी एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 22 नवंबर से खुल रहा है जो 26 नवंबर तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा.
- आईपीओ 99.07 करोड़ रुपये का है जो 43.84 लाख शेयरों का फ्रेश इश्यू कर रहा है.
- प्राइस बैंड 214-226 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है.
- एक लॉट में 600 शेयर्स मिलेंगे
- एक लॉट खरीदने के लिए कम से कम 1,35,600 रुपये निवेश करेंगे.
- 27 नवंबर को अलॉटमेंट हो सकता है और 28 नवंबर तक शेयर्स आपके खाते में आ जाएंगे.
यह भी पढ़ें: कम खर्च में ज्यादा मुनाफा! इन लार्ज कैप फंडों ने 3 साल में दिया 34 फीसदी तक का रिटर्न
C2C Advanced Systems SME IPO GMP
C2C Advanced Systems IPO का लेटेस्ट GMP शानदार है. इसका जीएमपी लगातार बढ़ता रहा है जो बताता है कि निवेशकों का उत्साह इस आईपीओ को लेकर काफी है. 19 नवंबर को 3 बजे के अनुसार इसका जीएमपी 225 रुपये है. 226 रुपये के प्राइस बैंड वाला आईपीओ 451 रुपये पर लिस्ट हो सकता है. इसका जीएमपी 99.56 फीसदी का है यानी ये आईपीओ लगभग डबल रिटर्न दे सकता है.
डिसक्लेमर– मनी9लाइव आपको किसी शेयर या म्यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ जानकारी दी गई है. इंवेस्टमेंट से पहले अपने निवेश सलाहकार की राय अवश्य लें.