C2C Advanced IPO का GMP हुआ धड़ाम, क्या इनवेस्टर्स कैंसिल करेंगे सब्सक्रिप्शन!

C2C Advanced Systems IPO Latest GMP: SEBI ने कंपनी को निर्देश दिया है कि तुरंत कंपनी में एक इंडिपेंडेंट ऑडिटर नियुक्त किया जाए. NSE को भी निर्देश दिए गए कि फिलहाल C2C Advanced Systems के आईपीओ को आगे नहीं बढ़ाया जाएगा.

C2C advanced ipo का ताजा जीएमपी यहां चेक करें Image Credit: freepik

C2C Advanced Systems IPO GMP: सी2सी एडवांस्ड सिस्टम्स का आईपीओ आया, आईपीओ को खूब पसंद किया गया, सब्सक्रिप्शन भी अच्छा मिला, जीएमपी भी बढ़ता चला गया. लेकिन फिर एक खबर ने सबको निराश कर दिया है. इसकी लिस्टिंग 29 नवंबर को होने वाली थी लेकिन फिलहाल SEBI ने इसे टाल दिया है. क्या निवेशक अपना सब्सक्रिप्शन कैंसिल करेंगे? इसके साथ ही बताएंगे C2C Advanced Systems के IPO का ताजा GMP जो अब घट गया है. चलिए जानते हैं क्या है लेटेस्ट जीएमपी?

क्यों टली C2C Advanced Systems IPO की लिस्टिंग?

दरअसल 25 नवंबर को बड़ी खबर आई है कि SEBI ने एक आदेश जारी किया है. सेबी ने NSE को निर्देश दिया है कि फिलहाल कंपनी की लिस्टिंग को टाला जाए. इसके साथ ही कंपनी को निर्देश दिया है कि तुरंत कंपनी में एक इंडिपेंडेंट ऑडिटर भी नियुक्त किया जाए. NSE को भी निर्देश दिए गए कि फिलहाल C2C Advanced Systems के आईपीओ को आगे नहीं बढ़ाया जाएगा. मनीकंट्रोल के मुताबिक, सेबी को इससे जुड़ी कुछ शिकायतें मिलीं हैं लेकिन क्या शिकायतें इस बात की जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है.

निवेशक निकाल सकते हैं अपना पैसा

सेबी ने अपने नोटिस में कहा है कि कंपनी को शेयर्स के अलॉटमेंट से पहले सभी निवेशकों को अपनी एप्लिकेशन वापस लेने का ऑप्शन देना होगा. इसके साथ ही कहा है कि इसके आईपीओ के लिए नए सब्सक्रिप्शन को तुरंत बंद किया जाए. नोटिस में NSE को निर्देश दिए गए कि लिस्टिंग के बाद कंपनी के फंड के इस्तेमाल पर पैनी नजर रखी जाए.

यह भी पढ़ें: Vi को बड़ी राहत! बैंक गारंटी माफी को सरकार की मंजूरी

क्या है C2C Advanced IPO का ताजा GMP?

C2C Advanced Systems SME IPO GMP की बात करें तो इसमें गिरावट आ चुकी है. 26 नवंबर को सुबह 5 बजे के अनुसार, अब तक 108 फीसदी के शानदार स्तर पर चल रहा जीएमपी घट कर 75.22 फीसदी पर आ गया है. इसका मतलब 75 फीसदी के रिटर्न की संभावना बन रही है. यानी प्रति शेयर 170 रुपये का फायदा हो सकता है. सी2सी आईपीओ के 226 रुपये के प्राइस बैंड के अनुसार इसकी 396 रुपये पर लिस्टिंग की उम्मीद है. भले ही इसका जीएमपी घटा हो लेकिन अभी भी जीएमपी का स्तर अच्छा है. लेकिन आने वाले समय में इसे ट्रैक करते रहना होगा.

डिसक्लेमर– Money9Live पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की राय अवश्य लें. वेबसाइट किसी भी नफा-नुकसान का जिम्‍मेदार नहीं होगी.