हो गई C2C Advanced की लिस्टिंग, निवेशकों का पैसा डबल, लगा अपर सर्किट
C2C एडवांस्ड सिस्टम्स का IPO SME प्लेटफार्म पर धांसू एंट्री के साथ लिस्ट हुआ है. आईपीओ का अलॉटमेंट लंबे समय से अटका हुआ था, क्योंकि इसे मार्केट रेगुलेटर SEBI के सवालों का सामना करना पड़ा था.
C2C Advanced systems का आईपीओ आज NSE के SME प्लेटफार्म पर धांसू एंट्री के साथ लिस्ट हुआ है. शेयर की लिस्टिंग 90 फीसदी प्रीमियम पर हुई है. कंपनी के शेयर 429.40 रुपये पर लिस्ट हुए हैं. आईपीओ का अलॉटमेंट लंबे समय से अटका हुआ था, क्योंकि इसे मार्केट रेगुलेटर SEBI के सवालों का सामना करना पड़ा था. SEBI ने इसे इंडिपेंडेंट डायरेक्टर की नियुक्ति करने को कहा था, जिसके कारण अलॉटमेंट प्रक्रिया में रुकावट आई. SEBI ने यह कदम निवेशकों से मिली गड़बड़ी की शिकायतों के बाद उठाया था. अब, इन सभी मुद्दों का समाधान होने के बाद कंपनी की लिस्टिंग पूरा हुआ और पहले ही दिन निवेशकों का पैसा डबल हो गया है.
IPO निवेशकों का पैसा हुआ डबल
C2C एडवांस्ड सिस्टम्स के शेयरों का अलॉटमेंट 29 नवंबर को होना था, लेकिन यह जाकर 2 दिसंबर को हुआ. इसके शेयरों की लिस्टिंग आज यानी 3 दिसंबर को हुई है. इसके आईपीओ को निवेशकों ने धमाकेदार रिस्पांस दिया था और ओवरऑल यह 125 गुना से अधिक का सब्सक्राइब हुआ था. IPO के जरिए 226.00 रुपये के भाव पर इसके शेयर जारी हुए. आज आईपीओ निवेशकों को 90 फीसदी का लिस्टिंग गेन मिला है. लिस्ट होते ही इसके शेयरों में अपर सर्किट लगा और यह 450.85 रुपये के स्तर पर पहुंच गया.
मिला ताबड़तोड़ रिस्पांस
सी2सी एडवांस्ड सिस्टम्स का 99.07 करोड़ का आईपीओ 22 से 26 नवंबर को खुला था. इसमें क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) की तरफ से 31.61 गुना, नॉन इस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) के लिए 233.13 गुना और रिटेल निवेशकों की तरफ से 132.73 गुना भरा था. इस आईपीओ के तहत 10 रुपए की फेस वैल्यू वाले 43,83,600 नए शेयर जारी किए गए थे.
कंपनी के बारे में
C2C Advanced Systems लिमिटेड एक प्रमुख डिफेंस सॉल्यूशन प्रोवाइडर कंपनी है, जो प्रोसेसर, पावर, रेडियो फ्रिक्वेंसी, रडार, माइक्रोवेव, एम्बेडेड सॉफ्टवेयर और फर्मवेयर जैसे कई तरह के प्रोडक्ट्स और सर्विसेज डिजाइन करती है. कंपनी के फॉइनेंशिल हेल्थ की बात करें तो वित्तीय वर्ष 2022 में कंपनी को 2.38 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था. हालांकि, अगले वित्तीय वर्ष 2023 में कंपनी ने 2.88 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया और 2024 के वित्तीय वर्ष में इसका मुनाफा बढ़कर 12.28 करोड़ रुपये तक पहुंच गया. इस अवधि के दौरान कंपनी के राजस्व में 989% से अधिक की सालाना बढ़ोतरी (CAGR) दर्ज की गई, जो बढ़कर 41.30 करोड़ रुपये हो गया.