C2C Advanced Systems IPO पर पहले ही दिन टूटे निवेशक, खरीदने की मची होड़, 10 गुना हुआ सब्सक्राइब
डिफेंस इलेक्ट्रॉनिक्स सॉल्यूशन मुहैया कराने वाली कंपनी C2C Advanced Systems का आईपीओ आज बोली के लिए खुल चुका है, निवेशक इसमें 26 नवंबर तक बोली लगा सकेंगे. तो कैसे है इसका जीएमपी और पहले दिन इसे कितना मिला सब्सक्रिप्शन, देखें डिटेल.
C2C Advanced Systems IPO 22 नवंबर यानी आज से खुल चुका है, निवेशक 26 नवंबर तक इसे सब्सक्राइब कर सकते हैं. आईपीओ को पहले ही दिन निवेशकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. आईपीओ के खुलते ही इसे खरीदने की लूट मच गई. एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, शुक्रवार की दोपहर 11:58 बजे तक यह आईपीओ करीब 10 गुना तक सब्सक्राइब हो चुका था. इसे 31,34,400 शेयरों के मुकाबले 2,86,74,600 शेयरों के लिए अभी तक बोलियां मिल चुकी हैं.
कंपनी आईपीओ के जरिए 99.07 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. कंपनी ने आईपीओ का प्राइस बैंड 214-226 रुपये तय किया है. इसके एक लॉट में 600 शेयर हैं. रिटेल निवेशकों को एक लॉट के लिए बोली लगाने के लिए कम से कम 135,600 रुपये निवेश करने होंगे. कंपनी एंकर निवेशकों से 28.23 करोड़ रुपये जुटा चुकी है.
GMP में तगड़ा उछाल
C2C Advanced Systems IPO की स्थिति ग्रे मार्केट में काफी मजबूत है. इंवेस्टरगेन के अनुसार 22 नवंबर की सुबह 11:24 बजे तक इस आईपीओ का GMP 245 रुपये दर्ज किया गया यानी ये अपने प्राइस बैंड 226 से ज्यादा पर ट्रेड कर रहा है. इसकी अनुमानित लिस्टिंग कीमत 471 रुपये है. इसमें निवेशकों को 108.41% का लिस्टिंग गेन मिल सकता है.
यह भी पढ़ें: NTPC Green Energy IPO पर कौन लगा रहा सबसे ज्यादा दांव, ये सरकारी कंपनी कर सकती है बड़ा खेल!
क्या करती है कंपनी?
C2C Advanced Systems IPO भारत में डिफेंस इलेक्ट्रॉनिक्स सॉल्यूशन मुहैया कराता है. इसकी खासियत हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर, फर्मवेयर और मैकेनिकल सिस्टम के डिजाइन और विकास के साथ-साथ प्रोटोटाइप डिजाइन, परीक्षण, सत्यापन और इंजीनियरिंग सर्विस देना है. कंपनी आईपीओ से जुटाई गई रकम का उपयोग बेंगलुरु और दुबई दोनों में नए परिसरों में फिट-आउट के लिए करेगी.