इन तीन IPO ने मचा रखा है धमाल, किसी का 92 तो किसी का 80 फीसदी पहुंचा GMP
इस हफ्ते भारतीय बाजार में जिन कंपनियों के शेयरों का डेब्यू होगा, उनमें राजेश पावर सर्विसेज, सी2सी एडवांस्ड सिस्टम्स, राजपुताना बायोडीजल जैसी कंपनियों के शेयर शामिल हैं. इनके जीएमपी भी धमाल मचा रहे हैं.
इस हफ्ते भारतीय स्टॉक मार्केट कई कंपनियों के शेयरों की एंट्री होगी. इनमें से कुछ मेनबोर्ड आईपीओ हैं और कुछ एसएमई इश्यू हैं. हालांकि, इनमें से कई इश्यू ऐसे हैं, जिनका ग्रे मार्केट प्रीमियम धमाल मचा रहा है. इस हफ्ते भारतीय बाजार में जिन कंपनियों के शेयरों का डेब्यू होगा, उनमें राजेश पावर सर्विसेज, सी2सी एडवांस्ड सिस्टम्स, राजपुताना बायोडीजल जैसी कंपनियों के शेयर शामिल हैं. तो इस हफ्ते किस दिन किस कंपनी के शेयर मार्केट में अपनी शुरुआत करेंगे और उनका ग्रे मार्केट प्रीमियम सोमवार, 2 दिसंबर 2024 को क्या चल रहा है… आइए जान लेते हैं.
राजेश पावर सर्विसेज लिस्टिंग और GMP
दलाल स्ट्रीट पर सोमवार, 2 दिसंबर को राजेश पावर सर्विसेज के शेयरों की लिस्टिंग होगी. यह आईपीओ 25 नवंबर से 27 नवंबर तक निवेश के लिए ओपन था और निवेशकों से इस इश्यू को अच्छी प्रतिक्रिया मिली. राजेश पावर सर्विसेज के शेयरों की लिस्टिंग आज बीएसई एसएमई इंडेक्स पर होगी. राजेश पावर सर्विसेज का GMP आज 144 रुपये है. इस तरह से इसके शेयर अपने इश्यू प्राइस 335 रुपये से 42.99 फीसदी की तेजी के साथ 479 रुपये पर लिस्ट हो सकते हैं.
सी2सी एडवांस्ड सिस्टम्स आईपीओ GMP
सी2सी एडवांस्ड सिस्टम्स (C2C Advanced Systems) के शेयर मंगलवार, 3 दिसंबर को मार्केट में लिस्ट हो सकते हैं. इश्यू 26 नवंबर को ही बंद हो चुका है, लेकिन सेबी के हस्तक्षेप के बाद कंपनी ने लिस्टिंग टाल दी थी. C2C एडवांस्ड सिस्टम्स का IPO 22-26 नवंबर के बीच निवेश के लिए ओपन हुआ था. कंपनी ने 600 शेयरों के लॉट साइज के साथ 214-226 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया था. आईपीओ को 125. 35 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है. सी2सी एडवांस्ड सिस्टम्स का GMP आज 195 रुपये पर है. यानी शेयरों की लिस्टिंग 86.28 फीसदी प्रीमियम के साथ 421 रुपये पर हो सकती है.
राजपुताना बायोडीजल आईपीओ
राजपुताना बायोडीजल के शेयर भी मंगलवार, 3 दिसंबर को शेयर मार्केट में एंट्री करेंगे. कंपनी का आईपीओ 26-28 नवंबर के बीच सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन हुआ था. राजपूताना बायोडीजल का प्राइस बैंड 123 से 130 रुपये प्रति शेयर तय किया गया. कंपनी के शेयर NSE SME पर लिस्ट होंगे. राजपुताना बायोडीजल का GMP सोमवार, 2 दिसंबर को 120 रुपये पर है. यानी इसके शेयरों की लिस्टिंग 92.31 फीसदी के प्रीमियम के साथ 250 रुपये पर लिस्ट हो सकते हैं.
Disclaimer: इस खबर में GMP संबंधित जानकारी दी गई है। मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है। मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें। निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें।