Capital Infra InvIT ला रहा 1,578 करोड़ का IPO, देखें प्राइस बैंड, सब्सक्रिप्शन सहित पूरी डिटेल
Capital Infra Trust (InviT) 1,578 करोड़ रुपये का IPO ला रहा है. ट्रस्ट को Gawar Construction Limited ने स्पॉन्सर किया है. यह एक बुक बिल्ट इश्यू होगा. इसके तहत 1,077 करोड़ रुपये फ्रेश इश्यू से और 501 करोड़ रुपये ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिये जुटाए जाएंगे.
SEBI के Investment Trust नियमों के तहत Capital Infra Trust Investment Trust (InviT) 1,578 करोड़ रुपये का IPO ला रहा है. इस ट्रस्ट को हाइवे प्रोजेक्ट बनाने वाली कंपनी Gawar Construction Limited ने स्पॉन्सर किया है. यह एक बुक बिल्ट इश्यू होगा. कुल 1,578 रुपये के आईपीओ में से 1,077 करोड़ रुपये जुटाने के लिए 10.77 करोड़ फ्रेश शेयर इश्यू किए जाएंगे. इसके अलावा 501 करोड़ रुपये 5.01 करोड़ शेयर ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत बेचकर जुटाए जाएंगे.
क्या है सब्सक्रिप्शन डेट
Capital Infra InviT IPO के लिए सब्सक्रिप्शन 7 जनवरी, 2025 से शुरू होगा और 9 जनवरी, 2025 तक चलेगा. इसके शेयरों का अलॉटमेंट शुक्रवार, 10 जनवरी, 2025 को होगा. इसके बाद BSE-NSE पर इसकी लिस्टिंग मंगलवार, 14 जनवरी, 2025 को हो सकती है.
क्या है प्राइस बैंड
Capital Infra InviT IPO के तहय शेयर का प्राइस बैंड 99 से 100 प्रति शेयर तय किया गया है. रिटेल कैटेगरी में मिनिमम लॉट साइज 150 शेयर का है. इस तरह रिटेल इन्वेस्टर के लिए मिनिमम इन्वेस्टमेंट कॉस्ट 15,000 रुपये होगी.
कौन है बुक रनिंग मैनेजर
Capital Infra InviT IPO के लिए एसबीआई कैपिटल मार्केट्स लिमिटेड, एचडीएफसी बैंक लिमिटेड कैपिटल इंफ्रा ट्रस्ट बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं, जबकि केफिन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड इस इश्यू के लिए रजिस्ट्रार है.
क्या करती है कंपनी
सितंबर 2023 में स्थापित Capital Infra Trust एक इंफ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट है. इसे गवार कंस्ट्रक्शन लिमिटेड ने स्पॉन्सर किया है. इसकी स्थापना सेबी InviT रेग्युलेशन के तहत की गई है. इसका काम इंफ्रास्ट्रक्चर निवेश ट्रस्ट के रूप में निवेश जुटाना और इन्फ्रो प्रोजेक्ट में निवेश करना है. ट्रस्ट को 11 नवंबर, 2024 को ट्रस्ट एनसीडी(एस) और प्रपोज्ड लॉन्गटर्म बैंक बैंक फैसिलिटी के लिए क्रिसिल रेटिंग्स लिमिटेड से प्रोविजनल एएए/स्टेबल रेटिंग मिली है.
क्या करती है स्पॉन्सर कंपनी
InviT की स्पॉन्सर कंपनी Gawar Construction Limited NHAI, MoRTH, MMRDA और CPWD सहित तमाम सरकारी निकायों के लिए सड़क और हाइवे बनाती है. रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्ट के मुताबिक दिसंबर 2024 में देशभर के 19 राज्यों में कंपनी के पास 26 रोड प्रोजेक्ट का काम है.
कहां होगा IPO से मिली रकम का इस्तेमाल
IPO से मिली रकम का उपयोग कई उद्देश्यों के लिए किया जाएगा. इसमें कर्ज का भुगतान. इसके अलावा अलग-अलग रोड प्रोजेक्ट के लिए बने स्पेशन पर्पज व्हीकल (एसपीवी) को कर्ज देना. इसके अलावा SPV की तरफ से स्पॉन्सर कंपनी से लिए गए कर्ज का पुनर्भुगतान भी इस रकम से किया जाएगा.
डिसक्लेमर– Money9live किसी भी शेयर या म्यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ शेयरों के बारे में जानकारी दी गई है. निवेश से पहले जरूरी है कि आप किसी वित्तीय सलाहकार की राय लें.