Capital Infra Trust IPO ने किया निवेशकों को निराश, 1% डिस्‍काउंट पर हुआ लिस्‍ट

कैपिटल इंफ्रा ट्रस्ट इनविट के शेयर बुधवार को मार्केट में लिस्‍ट हो गए हैं. यह एनएसई और बीएसई दोनों प्‍लेटफॉर्म पर लिस्‍ट हुए हैं. सब्‍सक्रिप्‍शन के दौरान इसे निवेशकों से अच्‍छा रिस्‍पांस मिला था, जिसके चलते यह जमकर सब्‍सक्राइब किया गया था.

Capital Infra Trust InvIT IPO आज हुआ लिस्‍ट Image Credit: freepik

Capital Infra Trust InvIT IPO Listing: कैपिटल इंफ्रा ट्रस्ट इनविट के शेयर 17 जनवरी यानी आज मार्केट में लिस्‍ट हो गए हैं. यह BSE पर 1% डिस्‍काउंट के साथ 98 रुपये पर लिस्‍ट हुआ है, जबकि इसका प्राइस बैंड 99-100 रुपये के बीच था. वहीं NSE पर इसकी फ्लैट लिस्टिंग हुई. यह अपने प्राइस बैंड 99 रुपये पर ही लिस्‍ट हुए. ऐसे में निवेशक निराश है. हालांकि कैपिटल इंफ्रा ट्रस्ट इनविट के IPO को सब्‍सक्रिप्‍शन के दौरान निवेशकों से अच्छा रिस्‍पांस मिला था. यह आईपीओ 7 से 9 जनवरी तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था.

ग्रे मार्केट में नहीं खुला था खाता

कैपिटल इंफ्रा ट्रस्ट इनविट आईपीओ का प्रदर्शन ग्रे मार्केट में फ्लैट था. जिसका असर लिस्टिंग पर भी देखने को मिला. इंवेस्‍टरगेन के अनुसार 17 जनवरी को इसका GMP जीरो था. इसका खाता भी नहीं खुला था, जिससे ये शेयर अपने प्राइस बैंड 100 रुपये के आस-पास ही लिस्‍ट होने की उम्‍मीद जताई गई थी.

कितना तय हुआ था प्राइस बैंड?

कैपिटल इंफ्रा ट्रस्ट इनविट आईपीओ का प्राइस बैंड ₹99 से ₹100 प्रति शेयर तय किया गया था. कंपनी ने बुक-बिल्ट इश्यू से ₹1,578 करोड़ जुटाए, जिसमें ₹1,077 करोड़ मूल्य की 10.77 करोड़ इकाइयों का नया इश्यू और ₹501 करोड़ की कुल 5.01 करोड़ इकाइयों की बिक्री का प्रस्ताव शामिल था.

जबरदस्‍त रहा था सब्‍‍सक्रिप्‍शन

एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, कैपिटल इंफ्रा ट्रस्ट इनविट आईपीओ को कुल 2.80 गुना सब्सक्राइब किया गया था. इस इश्यू को 8.83 करोड़ शेयरों की पेशकश के मुकाबले 24.71 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां मिली थीं.

कौन था बुक लीड मैनेजर?

एसबीआई कैपिटल मार्केट्स, एचडीएफसी बैंक कैपिटल इंफ्रा ट्रस्ट इनविट आईपीओ के बुक रनिंग लीड मैनेजर थे, जबकि केफिन टेक्नोलॉजीज आईपीओ रजिस्ट्रार थे.