Capital Infra IPO का ग्रे मार्केट में नहीं खुला खाता, कल से लगेगी बोली, दांव लगाना कितना फायदेमंद?
कैपिटल इंफ्रा ट्रस्ट इनविट का IPO 7 जनवरी से खुलेगा, जिसमें 9 जनवरी तक बोली लगा सकेंगे. कंपनी इसके जरिए 1,578 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी में है. अगर आप भी इस आईपीओं में दांव लगाने की सोच रहे हैं तो इसका जीएमपी, प्राइस बैंड और कंपनी की वित्तीय स्थिति के बारे में जान लीजिए.
Capital Infra Trust IPO: कैपिटल इंफ्रा ट्रस्ट इनविट का IPO 7 जनवरी, 2025 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाला है. कंपनी इस पेशकश के जरिए 1,578 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. इस आईपीओ में फ्रेश इश्यू और ओएफएस दोनों शामिल हैं. अगर आप भी इस आईपीओ में दांव लगाने की सोच रहे हैं तो ग्रे मार्केट में इसका कैसा प्रदर्शन है और कंपनी क्या करती है इसके बारे में जान लीजिए.
कितना है प्राइस बैंड?
कैपिटल इंफ्रा ट्रस्ट IPO में 2,90,00,000 इक्विटी शेयरों का फ्रेश इश्यू है. साथ ही 5,01,00,000 इक्विटी शेयरों की बिक्री का प्रस्ताव यानी OFS भी शामिल है. इस आईपीओ का प्राइस बैंड 99-100 रुपये प्रति शेयर के बीच तय किया गया है.
कितने लॉट के लिए लगा सकते हैं बोली?
आईपीओ के एक लॉट में 150 शेयर होंगे. निवेशकों को आवेदन के लिए कम से कम एक लॉट के लिए बोली लगानी होगी. इसके अलावा वे इसके मल्टीपल में बोली लगा सकते हैं. यह आईपीओ 7 जनवरी, 2025 से गुरुवार, 9 जनवरी, 2025 तक सब्सक्रिप्शन के लिए उपलब्ध रहेगा. वहीं इसका अलाॅटमेंट 10 जनवरी को होगा, जबकि इसकी लिस्टिंग 14 जनवरी को होने की संभावना है. कंपनी के शेयर बीएसई और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज यानी NSE दोनों पर लिस्ट होंगे.
कितना है GMP?
मार्केट ट्रैकर वेबसाइट इंवेस्टरगेन के अनुसार कैपिटल इंफ्रा ट्रस्ट इनविट आईपीओ का अंतिम जीएमपी 6 जनवरी 2025 की दोपहर 01:58 बजे तक ₹0 दर्ज किया गया है. पिछले 6 सेशन से इस आईपीओ का जीएमपी शून्य ही बना हुआ है. यानी ग्रे मार्केट में इस आईपीओ ने खाता भी नहीं खोला है, ऐसे में इसमें किसी तरह की लिस्टिंग गेन की उम्मीद नहीं है. वेबसाइट के मुताबिक आईपीओ अपने प्राइस बैंड 100 रुपये पर ही लिस्ट हो सकता है.
कौन है बुक लीड मैनेजर और रजिस्ट्रार?
केफिन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड कैपिटल इंफ्रा ट्रस्ट आईपीओ के लिए रजिस्ट्रार है, जबकि एसबीआई कैपिटल मार्केट्स और एचडीएफसी बैंक इस इश्यू के बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं.
कैसा है वित्तीय प्रदर्शन
आरएचपी में उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, कैपिटल इंफ्रा ट्रस्ट का लाभ वित्त वर्ष 24 में घटकर 125.76 करोड़ रुपये रह गया, जो वित्त वर्ष 23 में दर्ज 497.18 करोड़ रुपये से 74 प्रतिशत कम है. कंपनी का ऑपरेशनल रेवेन्यू भी घटकर 1,485.09 करोड़ रुपये रह गया, जो वित्त वर्ष 23 में दर्ज 2,033.09 करोड़ रुपये से 27 प्रतिशत कम है. हालांकि कंपनी का खर्च घटकर 1,485.09 करोड़ रुपये रह गया है.
यह भी पढ़ें: 50 रुपये से कम कीमत, ये स्मॉल कैप कंपनी देगी बोनस, एक के बदले मिलेंगे 5 फ्री शेयर
क्या करती है कपंनी?
कैपिटल इंफ्रा ट्रस्ट Gawar Construction की ओर से समर्थित है, इसकी स्थापना सितंबर 2023 में हुई थी. यह ट्रस्ट इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स में निवेश करता है. यह एनएचएआई, एमओआरटीएच, एमएमआरडीए और सीपीडब्ल्यूडी समेत कई गवर्नमेंट बॉडी के लिए 19 राज्यों में सड़क और हाईवे प्रोजेक्ट्स पर काम करती है.
डिसक्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित दी गई जानकारी मार्केट ट्रैकर वेबसाइट पर आधारित है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला न करें.