ओपनिंग से 5 दिन पहले ही इस IPO को ग्रे मार्केट में मिला प्रीमियम, 51 रुपये है GMP; जानें डिटेल्स

कैपिटलनंबर्स इन्फोटेक लिमिटेड डिजिटल कंपनी 2012 में रजिस्टर हुई. यह परामर्श और आईटी इंजीनियरिंग सर्विसेज प्रदान करती है. ऐसे कैपिटलनंबर्स इंफोटेक आईपीओ के लिए मार्केट मेकर गिरिराज स्टॉक ब्रोकिंग प्राइवेट लिमिटेड है. निवेशक न्यूनतम 400 शेयरों और उसके गुणकों में बोली लगा सकते हैं.

कैपिटल नंबर्स इंफोटेक आईपीओ 169.37 करोड़ रुपये का बुक बिल्ट इश्यू है. Image Credit: Canva

कैपिटल नंबर्स इंफोटेक आईपीओ अगले हफ्ते खुलेगा, लेकिन अभी से ही ग्रे मार्केट में इसका जीएमपी बेहतर प्रीमियम का संकेत दे रहा है. इस इश्यू का रजिस्ट्रार लिंक इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड है. जबकि आईपीओ का बुक रनिंग लीड मैनेजर जीवाईआर कैपिटल एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड है. ऐसे यह आईपीओ 20 जनवरी, 2025 को खुलेगा और 22 जनवरी, 2025 को बंद होगा. तो आइए जानते हैं कैपिटलनंबर्स इंफोटेक आईपीओ की पूरी डिटेल्स.

कैपिटल नंबर्स इंफोटेक आईपीओ 169.37 करोड़ रुपये का बुक बिल्ट इश्यू है. यह इश्यू 32.20 लाख शेयरों के नए इश्यू का संयोजन है, जो कुल 84.69 करोड़ रुपये है. कैपिटल नंबर्स इंफोटेक आईपीओ के लिए आवंटन गुरुवार, 23 जनवरी, 2025 को अंतिम रूप दिए जाने की उम्मीद है. कैपिटल नंबर्स इंफोटेक आईपीओ बीएसई- एसएमई पर सूचीबद्ध होगा. इसकी लिस्टिंग 27 जनवरी, 2025 को हो सकती है.

ये भी पढ़ें- ओपनिंग से 2 दिन पहले ही मार्केट में धमाल मचा रहा है यह IPO, जानें कितना है लेटेस्ट GMP

कितना है प्राइस बैंड

कैपिटल नंबर्स इंफोटेक आईपीओ का प्राइस बैंड 250 रुपये से 263 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया गया है. आवेदन के लिए न्यूनतम लॉट साइज 400 है. खुदरा निवेशकों द्वारा आवश्यक न्यूनतम निवेश राशि 1,05,200 रुपये है. एचएनआई के लिए न्यूनतम लॉट साइज निवेश 2 लॉट (800 शेयर) है, जिसकी कीमत 2,10,400 है. निवेशक न्यूनतम 400 शेयरों और उसके गुणकों में बोली लगा सकते हैं. कैपिटलनंबर्स इंफोटेक आईपीओ के लिए मार्केट मेकर गिरिराज स्टॉक ब्रोकिंग प्राइवेट लिमिटेड है.

कब रजिस्टर हुई कंपनी

कैपिटलनंबर्स इन्फोटेक लिमिटेड डिजिटल कंपनी 2012 में रजिस्टर हुई. यह परामर्श और आईटी इंजीनियरिंग सर्विसेज प्रदान करती है. साथ ही यह वैश्विक स्तर पर व्यवसायों और स्टार्टअप्स को कंप्लीट सॉफ़्टवेयर डेवलपमेंट सॉल्यूशन प्रदान करती है. इसके अलावा कंपनी तकनीकी विकास के लिए भी कई सेवाएं प्रदान करती है, जिसमें डिजिटल इंजीनियरिंग, डेटा एनालिटिक्स, AI/ML, क्लाउड इंजीनियरिंग, UI/UX डिज़ाइन और ब्लॉकचेन और AR/VR जैसी उन्नत प्रौद्योगिकियां शामिल हैं.

ये भी पढ़ें- खुलने के 3 दिन बाद इस IPO को ग्रे मार्केट में मिला प्रीमियम, सब्सक्रिप्शन के लिए नहीं थक रहे निवेशक

जीएमपी कर रहा ट्रेड

कैपिटल नंबर्स इन्फोटेक एसएमई आईपीओ का अंतिम जीएमपी 51 रुपये है, जिसे अंतिम बार 15 जनवरी 2025 को शाम 4:56 बजे अपडेट किया गया. 263 रुपये के प्राइस बैंड के साथ, कैपिटल नंबर्स इन्फोटेक एसएमई आईपीओ की अनुमानित लिस्टिंग कीमत 314 रुपये है. निवेशकों को 19.39 फीसदी मुनाफा हो सकता है.