तीसरे दिन 133 गुना सब्सक्राइब हुआ ये IPO, GMP दे रहा 34 फीसदी मुनाफे का संकेत
जीवाईआर कैपिटल एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड कैपिटल नंबर्स इंफोटेक आईपीओ का बुक रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि लिंक इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड इस इश्यू का रजिस्ट्रार है. कैपिटल नंबर्स इंफोटेक आईपीओ के लिए मार्केट मेकर गिरिराज स्टॉक ब्रोकिंग प्राइवेट लिमिटेड है.
Capital Numbers Infotech IPO: कैपिटलनंबर्स इंफोटेक आईपीओ आज यानी बुधवार को बंद हो गया. मार्केट में इस आईपीओ को अच्छा रिस्पॉन्स मिला. 22 जनवरी, 2025 को शाम 4:19 बजे (तीसरे दिन) तक कैपिटलनंबर्स इंफोटेक आईपीओ 133.12 गुना सब्सक्राइब हुआ. रिटेल कैटेगरी में पब्लिक इश्यू को 69.05 गुना, क्यूआईबी कैटेगरी में 122.19 गुना और एनआईआई कैटेगरी में 297.17 गुना सब्सक्राइब किया गया. तो आइए जानते हैं कितना रहा इस आईपीओ का जीएमपी.
कैपिटलनंबर्स इंफोटेक आईपीओ की बोली 20 जनवरी, 2025 से शुरू हुई और 22 जनवरी, 2025 को बंद हुई. कैपिटलनंबर्स इंफोटेक आईपीओ 169.37 करोड़ रुपये का बुक बिल्ट इश्यू था. यह इश्यू 32.20 लाख शेयरों के नए इश्यू का संयोजन था, जो कुल 84.69 करोड़ रुपये है. साथ ही यह 32.20 लाख शेयरों की बिक्री का प्रस्ताव था, जो कुल 84.69 करोड़ रुपये है. कैपिटलनंबर्स इंफोटेक आईपीओ के लिए आवंटन गुरुवार, 23 जनवरी, 2025 को अंतिम रूप दिए जाने की उम्मीद है.
कब होगी लिस्टिंग
कैपिटलनंबर्स इंफोटेक आईपीओ बीएसई एसएमई पर सूचीबद्ध होगा और लिस्टिंग की संभावित तिथि सोमवार, 27 जनवरी, 2025 तय की गई है. कैपिटलनंबर्स इंफोटेक आईपीओ का प्राइस बैंड 250 रुपये से 263 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया गया था. आवेदन के लिए न्यूनतम लॉट साइज 400 था. खुदरा निवेशकों द्वारा आवश्यक न्यूनतम निवेश राशि 1,05,200 रुपये था. एचएनआई के लिए न्यूनतम लॉट साइज निवेश 2 लॉट (800 शेयर) है, जिसकी कीमत 2,10,400 रुपये थी.
किसको ऑफर किए गए कितने शेयर
कैपिटलनंबर्स इंफोटेक आईपीओ ने कुछ 64,40,000 शेयर ऑफर किए. इसमें से एंकर इन्वेस्टर को 18,32,400 शेयर ऑफर किए गए जो 28.45 फीसदी है. मार्केट मेकर को 3,30,000 शेयर ऑफर किए गए जो 5.12 फीसदी है. क्यूआईबी को 2,22,000 शेयर ऑफर किए गए जो 18.98 फीसदी है. एनआईआई (एचएनआई) को 9,16,800 शेयर ऑफर किए गए जो 14.24 फीसदी है. रिटेल में 21,38,800 शेयर ऑफर किए गए जो 33.21 फीसदी है.
ये भी पढ़ें- वॉटर प्यूरीफायर कंपनी Kent RO का आ रहा है IPO, प्रमोटर्स बेचेंगे एक करोड़ से ज्यादा शेयर
कितना है लेटेस्ट जीएमपी
इंवेस्टरगेन के मुताबिक, कैपिटलनंबर्स इन्फोटेक एसएमई आईपीओ का जीएमपी 90 रुपये है, जिसे 22 जनवरी 2025 को शाम 4:25 बजे अपडेट किया गया. 263.00 के प्राइस बैंड के साथ, कैपिटलनंबर्स इन्फोटेक एसएमई आईपीओ की अनुमानित लिस्टिंग कीमत 353 रुपये है. यानी निवेशकों को 34.22 फीसदी मुनाफा हो सकता है.
क्या करती है कंपनी
2012 में शुरू हुई Capital Numbers Infotech Limited एक डिजिटल कंसल्टिंग और आईटी इंजीनियरिंग सर्विस देने का काम करती है. यह ग्लोबली स्टार्टअप्स और बिजनेस को सॉफ्टवेयर डिवेलपमेंट सॉल्यूशंस देती है. इसकी सर्विसेस में डिजिटल इंजीनियरिंग, डेटा एनालिटिक्स, AI/ML, क्लाउड इंजीनियरिंग, UI/UX डिजाइन, ब्लॉकचेन और AR/VR जैसे एडवांस टेक्नोलॉजी शामिल हैं.
ये भी पढ़ें- Denta Water IPO: खुलते ही टूट पड़े निवेशक, मिनटों में हुआ पूरा सब्सक्राइब; GMP में भी बंपर तेजी