Capital Numbers Infotech IPO: ओपनिंग के साथ 100 फीसदी सब्सक्रिप्शन, GMP में भी बंपर तेजी
CapitalNumbers Infotech IPO आज सब्सक्रिप्शन के लिए खुल चुका है, इसकी ओपनिंग के साथ ही इसे शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है. यही नहीं ये IPO ग्रे मार्केट में भी अच्छा परफॉर्म कर रहा है, और अनुमानित लिस्टिंग प्राइस निवेशकों के लिए फायदेमंद हो सकती है. चलिए जानते हैं इसका GMP
Capital Numbers Infotech IPO: कैपिटल नंबर्स इंफोटेक का 169.37 करोड़ का IPO आज सब्सक्रिप्शन के लिए खुल चुका है. इसके खुलते ही यह ओवरसब्सक्राइब हो चुका है. इसमें 32.20 लाख शेयर का फ्रेश इश्यू है जिसकी कीमत ₹84.69 करोड़ है और ऑफर फॉर सेल (OFS) 32.20 लाख शेयर है जिसकी कीमत भी ₹84.69 करोड़ है. ग्रे मार्केट में भी कंपनी का प्रदर्शन बेहतरीन है. चलिए इस आईपीओ के बारे में हर डिटेल जानते हैं और कंपनी का GMP.
कंपनी का आईपीओ खुलते ही 100 फीसदी सब्सक्राइब हो चुका है, QIBs ने इसे 2.5 गुना सब्सक्राइब किया और NIIs ने 0.37 गुना और रिटेल निवेशकों ने 0.59 गुना सब्सक्राइब किया है.
Capital Numbers Infotech IPO की डिटेन
- IPO ओपनिंग डेट: सोमवार, 20 जनवरी 2025
- IPO क्लोजिंग डेट: बुधवार, 22 जनवरी 2025
- प्राइस बैंड: ₹250 से ₹263 प्रति शेयर
- लॉट साइज: 400 शेयर
- आवंटन की तारीख: गुरुवार, 23 जनवरी 2025
- रिफंड प्रोसेस की शुरुआत: शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
- डीमैट में शेयर का क्रेडिट: शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
- लिस्टिंग डेट: सोमवार, 27 जनवरी 2025
क्या करती है Capital Numbers Infotech?
2012 में शुरू हुई Capital Numbers Infotech Limited एक डिजिटल कंसल्टिंग और आईटी इंजीनियरिंग सर्विस देने का काम करती है. यह ग्लोबली स्टार्टअप्स और बिजनेस को सॉफ्टवेयर डिवेलपमेंट सॉल्यूशंस देती है. इसकी सर्विसेस में डिजिटल इंजीनियरिंग, डेटा एनालिटिक्स, AI/ML, क्लाउड इंजीनियरिंग, UI/UX डिजाइन, ब्लॉकचेन और AR/VR जैसे एडवांस टेक्नोलॉजी शामिल हैं.
कंपनी के वित्तीय प्रदर्शन की बात करें तो 31 मार्च 2023 को इसका रेवेन्यू 9,298 लाख था जो 20 सितंबर 2024 को 5,164.14 लाख रह गया. वहीं कंपनी का प्रॉफिट आफ्टर टैक्स 31 मार्च 2022 को 1,583 लाख था जो 31 मार्च 2023 को 1,735 लाख हो गया और 30 सितंबर 2024 1,367.04 लाख रहा.
Capital Numbers Infotech IPO का GMP
इंवेस्टर गेन के अनुसार, आज Capital Numbers Infotech का ग्रे मार्केट प्रीमियम यानी GMP 136 रुपये है. इस हिसाब से इसकी अनुमानित लिस्टिंग प्राइस 399 रुपये है और यह प्रति शेयर 51.71 फीसदी का लिस्टिंग गेन दे सकता है.
डिसक्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें.