इंफोटेक कंपनी ला रही है 169 करोड़ रुपये का IPO, इस दिन से मिलेगा सब्सक्रिप्शन का मौका
Capital Numbers Infotech IPO सब्सक्रिप्शन के लिए 20 जनवरी को खुलेगा और 22 जनवरी को बंद होगा. कंपनी 169.37 करोड़ रुपये का आईपीओ लाने वाली है, जिसमें फ्रेश इश्यू और ऑफर फॉर सेल दोनों शामिल हैं. कंपनी का रेवेन्यू वित्त वर्ष 2024 में 98.19 करोड़ रुपये था.
Capital Numbers Infotech IPO: अगर आपको भी SME IPO में दिलचस्पी है, तो 20 जनवरी आपके लिए खास होने वाला है, क्योंकि इस दिन Capital Numbers Infotech IPO सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाला है. कंपनी के पास 500 से ज्यादा IT प्रोफेशनल्स हैं, जो दुनिया भर के 250 क्लाइंट्स को सर्विस देती है. तो चलिए, आपको बताते हैं Capital Numbers Infotech IPO से जुड़ी अहम जानकारी.
Capital Numbers Infotech IPO: डिटेल
Capital Numbers Infotech IPO 169.37 करोड़ रुपये का बुक बिल्ट इश्यू है. इस आईपीओ में फ्रेश इश्यू और ऑफर फॉर सेल दोनों शामिल हैं, जिसमें 32.20 लाख फ्रेश शेयर हैं, जिसकी कीमत 84.69 करोड़ रुपये है, वहीं ऑफर फॉर सेल भी 32.20 लाख शेयर हैं, जिसकी कीमत 84.79 करोड़ रुपये है. Capital Numbers Infotech IPO 20 जनवरी 2025 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 22 जनवरी 2025 को बंद होगा. इसका अलॉटमेंट 23 जनवरी 2025 को होगा, और इसकी लिस्टिंग BSE SME पर 27 जनवरी 2025 को होगी.
इसका प्राइस बैंड 250-263 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. मिनिमम लॉट साइज 400 शेयर तय किया गया है. 1 लॉट में निवेश करने के लिए निवेशकों को 1,05,200 रुपये खर्च करने होंगे. वहीं, HNI को मिनिमम 2 लॉट (800 शेयर) के लिए 2,10,400 रुपये खर्च करने होंगे.
Capital Numbers Infotech: क्या करती है कंपनी
Capital Numbers Infotech डिजिटल कंसल्टिंग और IT इंजीनियरिंग के बिजनेस में लगी है, जो दुनिया भर के स्टार्टअप्स और एंटरप्राइजेज को एंड-टू-एंड सॉफ़्टवेयर डेवलपमेंट सॉल्यूशंस प्रदान करती है. कंपनी एडवांस टेक्नोलॉजी सर्विसेज प्रोवाइड करती है, जिसमें डिजिटल इंजीनियरिंग, डेटा एनालिटिक्स, AI/ML, क्लाउड इंजीनियरिंग, UI/UX डिजाइन, ब्लॉकचेन और AR/VR शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: 11 महीने में 1 लाख बिक गई Kia की ये गाड़ी, क्या है ऐसा खास की टूट पड़े कस्टमर्स
Capital Numbers Infotech: वित्तीय सेहत
Capital Numbers Infotech का रेवेन्यू वित्त वर्ष 2022 में 69.04 करोड़ रुपये था, जो वित्त वर्ष 2023 में 92.76 करोड़ रुपये हो गया, और वित्त वर्ष 2024 में यह बढ़कर 98.19 करोड़ रुपये हो गया. कंपनी का नेट इनकम वित्त वर्ष 2022 में 15.82 करोड़ रुपये था, जो वित्त वर्ष 2023 में 17.45 करोड़ रुपये और वित्त वर्ष 2024 में बढ़कर 25.78 रुपये करोड़ हो गया.