CapitalNumbers Infotech IPO: 12.16 गुना सब्सक्राइब, GMP करा रहा 43% का फायदा, इस तारीख को लिस्टिंग
CapitalNumbers Infotech IPO काे सब्सक्राइब करने का आज दूसरा दिन था, इसमें बोली लगाने वालों में रिटेल निवेशकों ने सबसे ज्यादा दिलचस्पी दिखाई. ग्रे मार्केट प्रीमियम भी मुनाफे की ओर इशारा कर रहा है.
CapitalNumbers Infotech IPO: कैपिटलनंबर इंफोटेक लिमिटेड IPO बोली के लिए खुला हुआ है. सब्सक्रिप्शन के दूसरे दिन तक इसे 12.16 गुना सब्सक्राइब कर लिया गया है. इस आईपीओ के जरिए कंपनी का लक्ष्य 169.37 करोड़ रुपये जुटाना है. ग्रे मार्केट में इस आईपीओ का जीएमपी भी बेहतर प्रदर्शन कर रहा है. अभी ये करीब 43 फीसदी तक का फायदा करा रहा है, हालांकि पिछले दिनों के मुकाबले इसके ग्रे मार्केट प्रीमियम में थोड़ी गिरावट आई है.
कितनी लग चुकी हैं बोलियां?
21 जनवरी 2025 को IPO के दूसरे दिन तक इसका सब्सक्रिप्शन 12.16 गुना हो गया है. रिटेल कैटेगरी में जहां ये 15.83 गुना सब्सक्राइब हुआ, वहीं QIB कैटेगरी में ये 3.09 गुना और NII में 15.69 गुना सब्सक्राइब हुआ है. चित्तौड़गढ़ के मुताबिक कैपिटलनंबर्स इंफोटेक आईपीओ को दूसरे दिन शाम 6:54 बजे तक 42,77,600 शेयरों के मुकाबले 5,20,27,200 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं. पहले दिन इसे 2.86 गुना सब्सक्राइब किया गया था.
क्या कहता है GMP?
मार्केट ट्रैकर वेबसाइट इंवेस्टरगेन के मुताबिक ग्रे मार्केट में इस IPO का प्रीमियम 21 जनवरी को शाम 5:53 बजे 115 रुपये था, जिससे अनुमानित लिस्टिंग प्राइस 378 रुपये प्रति शेयर हो सकता है, जिससे हर शेयर पर 43.73% का लाभ देखने को मिल सकता है. हालांकि कुछ समय पहले इसमें मुनाफे की संभावना ज्यादा थी. क्योंकि 20 जनवरी को इसका जीएमपी 140 रुपये था, जो अब घटकर अब महज 115 रुपये रह गया है.
कितना है प्राइस बैंड?
IPO की शुरुआत 20 जनवरी को हुई थी. यह IPO ताजा शेयर जारी करने और मौजूदा शेयरधारकों के हिस्से को बेचने का एक कॉम्बिनेशन है. इसमें 84.69 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू और उतनी ही कीमत का ऑफर-फॉर-सेल शामिल है, जिसमें कुल मिलाकर 64.40 लाख शेयर हैं. वहीं IPO का प्राइस बैंड 250 से 263 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है.
कितने शेयरों के लिए लगा सकते हैं बोली?
इसके एक लॉट में 400 शेयर शामिल हैं, जिससे रिटेल निवेशकों के लिए न्यूनतम निवेश राशि 1,05,200 रुपये है. IPO में QIB के लिए 50%, रिटेल निवेशकों के लिए 35% और NII के लिए 15% शेयर रिजर्व हैं. लिंक इंटाइम इंडिया प्रा. लि. इस IPO का रजिस्ट्रार है, जबकि जीवाईआर कैपिटल एडवाइजर्स प्रा. लि. इसके बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं.
कब होगी लिस्टिंग?
CapitalNumbers Infotech IPO के शेयरों का अलॉटमेंट 23 जनवरी को होने की उम्मीद है, और सफल बोलीकर्ताओं को उनके डीमैट खातों में 24 जनवरी को शेयर क्रेडिट किए जाएंगे, जबकि अन्य को उसी दिन पैसे वापस किए जाएंगे. कैपिटलनंबर इंफोटेक के शेयर 27 जनवरी को BSE SME पर लिस्ट होंगे.
डिसक्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें.