Chamunda Electricals IPO में दांव लगाने का आखिरी मौका, 171.43 गुना सब्सक्राइब, GMP में भी आई तेजी
चामुंडा इलेक्ट्रिकल्स आईपीओ 4 फरवरी 2025 से सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था, आज ये विंडो बंद हो रहा है. इसे निवेशकों से बेहतर रिस्पांस मिल रहा है. अनलिस्टेड मार्केट में इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम भी तेजी से आगे बढ़ रहा है.
Chamunda Electricals IPO: चामुंडा इलेक्ट्रिकल्स आईपीओ 4 फरवरी 2025 से सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था, जो आज यानी 6 फरवरी 2025 को बंद होने जा रहा है. इसमें दांव लगाने का आखिरी मौका है. इसे निवेशकों से बंपर रिस्पांस मिल रहा है. यही वजह है कि तीसरे दिन दोपहर 12:39 बजे तक 171.43 गुना सब्सक्राइब हो चुका है. अभी तक सबसे ज्यादा बोली नॉन इंस्टीट्यूशनल बायर्स कैटेगरी से लगी है. अनलिस्टेड मार्केट में इसका GMP भी बेहतर प्रदर्शन कर रहा है, लिस्टिंग से पहले इसमें तेजी देखने को मिल रही है.
तीसरे दिन कितना हुआ सब्सक्राइब?
चित्तौड़गढ़ वेबसाइट के मुताबिक चामुंडा इलेक्ट्रिकल्स के आईपीओ को 6 फरवरी की दोपहर12:39 बजे तक 171.43 गुना सब्सक्राइब किया जा चुका है. रिटेल कैटेगरी में ये 190.5 गुना, QIB में 44.11 गुना और NII कैटेगरी में 296.71 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है. इसे 19,32,000 शेयरों के मुकाबले अभी तक 33,12,09,000 बोलियां मिल चुकी हैं.
शेयर खरीदने के लिए कितने करने होंगे खर्च?
आईपीओ का प्राइस बैंड 47-50 रुपये के बीच है. इसमें न्यूनतम लॉट साइज 3,000 शेयर है. आईपीओ में 29,19,000 इक्विटी शेयरों का नया इश्यू शामिल है. खुदरा निवेशकों को इसमें एक लॉट यानी 3,000 शेयर लेने के लिए के लिए कम से कम 1,50,000 रुपये निवेश करना होगा, जबकि उच्च-नेट-वर्थ वाले व्यक्तियों (HNIs) को कम से कम दो लॉट (6,000 शेयर) के लिए बोली लगानी होगी, जिसकी कीमत 3,00,000 रुपये होगी.
GMP में आई तेजी
इंवेस्टरगेन के अनुसार चामुंडा इलेक्ट्रिकल्स एसएमई आईपीओ का GMP 6 फरवरी 2025 की दोपहर 12:15 बजे तक ₹21 दर्ज किया गया है. ये अपने प्राइस बैंड 50 रुपये के मुकाबले 71 रुपये पर लिस्ट हो सकता है. इसमें प्रति शेयर 42.00% मुनाफे की उम्मीद है. अनलिस्टेड मार्केट में इसका आईपीओ बेहतर प्रदर्शन कर रहा है. लिस्टिंग से पहले इसके ग्रे मार्केट प्रीमियम में उछाल आया है. 4 फरवरी को जहां इसका जीएमपी 13 रुपये था, वहीं 5 फरवरी को ये 15 रुपये दर्ज किया गया था. जबकि 6 फरवरी को ये और बढ़कर 21 रुपये पर पहुंच गया.
IPO से जुड़ी डिटेल
- चामुंडा इलेक्ट्रिकल्स के शेयरों का अलॉटमेंट 7 फरवरी 2025 को होगा.
- 10 फरवरी 2025 तक कंपनी के शेयर डीमैट खातों में क्रेडिट किए जाएंगे.
- शेयरों की लिस्टिंग एनएसई एसएमई प्लेटफॉर्म पर 11 फरवरी 2025 को होगा.
कौन है बुक लीड मैनेजर?
इस आईपीओ के लिए रजिस्ट्रार के रूप में KFin Technologies नियुक्त है, जबकि GYR Capital Advisors बुक-रनिंग लीड मैनेजर है.
क्या है कंपनी का प्लान?
चामुंडा इलेक्ट्रिकल्स ने पहले ही 3 फरवरी 2025 को पूरा हुए बोली प्रक्रिया में एंकर निवेशकों से 4.11 करोड़ रुपये जुटाए हैं. कंपनी के रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (RHP) के मुताबिक आईपीओ से जुटाई रकम का उपयोग नई टेस्टिंग किट और उपकरण खरीदने, वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने, टर्म लोन और कैश क्रेडिट को चुकाने, सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए फंडिंग करने और मुद्दे से संबंधित खर्चों को कवर करने के लिए किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: 10 टुकड़ों में बंटेगा RDB इंफ्रास्ट्रक्चर एंड पावर का शेयर, रिकॉर्ड डेट फाइनल
क्या है कंपनी का कारोबार?
चामुंडा इलेक्ट्रिकल्स 66 केवी तक के उप-स्टेशनों के संचालन और रखरखाव में विशेषज्ञता रखता है. ये 220 केवी तक के विद्युत उप-स्टेशनों की टेस्टिंग और कमीशनिंग, और सौर ऊर्जा उत्पादन का काम करता है, जिसमें 1.5 मेगावाट की सौर पार्क का संचालन शामिल है.
डिसक्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल GMP के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें.