Chamunda Electricals IPO: सब्सक्रिप्शन के लिए टूट पड़े थे निवेशक, अब लिस्टिंग से पहले GMP ने फिर मार दी उछाल

छोटे और मध्यम उद्यमों (SME) के शेयर बाजार में हलचल तेज हो गई है. एक ऐसा IPO, जिसे निवेशकों ने हाथों-हाथ लिया, अब लिस्टिंग के लिए तैयार है. ग्रे मार्केट में इसकी जबरदस्त चर्चा हो रही है.

चमुंडा इलेक्ट्रिकल्स IPO Image Credit: FreePik

Chamunda Electricals IPO: एसएमई सेक्टर से जुड़ी एक कंपनी का आईपीओ हाल ही में काफी चर्चा में रहा. अब इस कंपनी यानी चमुंडा इलेक्ट्रिकल्स की IPO अब अपने आखिरी चरण में पहुंच चुका है.

कंपनी अपने शेयरों की लिस्टिंग मंगलवार, 11 फरवरी 2025 को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के SME प्लेटफॉर्म पर करने जा रही है. इस IPO को निवेशकों से शानदार प्रतिक्रिया मिली थी, जिससे इसके ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) में भी जबरदस्त उछाल देखा गया. पलानपुर स्थित इस कंपनी का IPO 4 फरवरी से 6 फरवरी 2025 के बीच खुला था, जिसमें निवेशकों ने जमकर बोली लगाई. यह इश्यू 737.97 गुना सब्सक्राइब हुआ, जो SME IPO के लिए एक असाधारण रिकॉर्ड है.

निवेशकों की भागीदारी:

  • गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) के लिए आवंटित हिस्से को 1,943.09 गुना सब्सक्रिप्शन मिला.
  • खुदरा निवेशकों (Retail Investors) के हिस्से को 554.13 गुना सब्सक्रिप्शन मिला.
  • योग्य संस्थागत खरीदारों (QIB) का हिस्सा 155.85 गुना सब्सक्राइब हुआ.

IPO को कुल 142 करोड़ से ज्यादा शेयरों के लिए बोलियां मिलीं जबकि ऑफर में केवल 19.32 लाख शेयर ही मौजूद थे. इस दौरान लगभग 1.97 लाख आवेदन प्राप्त हुए जिनमें 1.78 लाख खुदरा निवेशक और 18,400 गैर-संस्थागत निवेशक शामिल थे.

GMP और अन्य डिटेल्स

चमुंडा इलेक्ट्रिकल्स ने अपने IPO के तहत 29.19 लाख नए शेयर जारी कर कुल 14.60 करोड़ रुपये जुटाए. शेयरों की कीमत 47-50 रुपये प्रति शेयर तय की गई थी, और लॉट साइज 3000 शेयरों का था. ग्रे मार्केट की बात करें तो वहां कंपनी के शेयर 20 रुपये के प्रीमियम पर कारोबार कर रहे हैं, जिससे निवेशकों को लगभग 40 फीसदी लिस्टिंग गेन मिलने की संभावना है.

इस IPO के बुक रनिंग लीड मैनेजर GYR Capital Advisors थे, जबकि Kfin Technologies इस इश्यू के लिए रजिस्ट्रार रही. इसके अलावा, Wiinance Financial Services को बाजार निर्माता (Market Maker) के रूप में नियुक्त किया गया था.

चमुंडा इलेक्ट्रिकल्स का कारोबार और सेवाएं

चमुंडा इलेक्ट्रिकल्स की स्थापना जून 2013 में हुई थी. यह कंपनी 66 केवी तक के सबस्टेशनों के संचालन और रखरखाव, 220 केवी तक के सबस्टेशनों की टेस्टिंग और कमीशनिंग, तथा 1.5 मेगावाट सोलर एनर्जी प्रोडक्शन जैसे कामों में विशेषज्ञता रखती है. इसके अलावा, कंपनी उच्च वोल्टेज (EHV) उपकरणों की स्थापना, स्ट्रक्चरल कार्य, अर्थिंग और नियंत्रण केबल वर्क जैसी सेवाएं भी मुहैया करती है.

यह भी पढ़ें: IPO आने से पहले ही ग्रे मार्केट में धूम मचा रही कंपनी, GMP पहुंचा 135; 23 साल पुरानी है कंपनी

अब सभी की नजरें 11 फरवरी 2025 को NSE SME प्लेटफॉर्म पर चमुंडा इलेक्ट्रिकल्स के शेयरों की लिस्टिंग पर टिकी हैं. अगर ग्रे मार्केट संकेत सही साबित होते हैं, तो निवेशकों को जोरदार मुनाफा हो सकता है.

डिसक्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल GMP के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें.