Chamunda Electricals IPO: खुल गया फरवरी का पहला इश्यू, प्राइस बैंड 50 रुपये लेकिन GMP तेज
Chamunda Electricals IPO: इस महीने का पहला IPO आज यानी 4 फरवरी को खुल चुका है. 14.60 करोड़ रुपये के इश्यू वाले इस आईपीओ का नाम Chamunda Electricals है. यह एक SME IPO है. आइए जानते हैं कि कंपनी क्या करती है साथ ही क्या है इसका प्राइस बैंड.
Chamunda Electricals IPO: साल का पहला महीना खत्म हो चुका है. इसी के साथ दूसरा यानी फरवरी महीने की शुरुआत भी हो गई है. प्राइमरी मार्केट में नई कंपनियों की एंट्री शुरू हो चुकी है. इस महीने का पहला IPO आज यानी 4 फरवरी को खुल चुका है. 14.60 करोड़ रुपये के इश्यू वाले इस आईपीओ का नाम Chamunda Electricals है. यह एक SME IPO है. आइए इसके GMP से लेकर प्राइस बैंड तक की जानकारी बताते हैं.
चामुंडा इलेक्ट्रिकल्स का कैसा है GMP?
इन्वेस्टरगेन के मुताबिक, ग्रे मार्केट में कंपनी के इश्यू का प्रीमियम 11 रुपये है. यानी 50 रुपये वाले इस इश्यू का जीएमपी फिलहाल 22 फीसदी के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है. जीएमपी की मानें तो इस आईपीओ में बोली लगाने वाले निवेशकों को लिस्टिंग के साथ 11 रुपये प्रति शेयर का मुनाफा हो सकता है. यानी कंपनी की लिस्टिंग 61 रुपये पर हो सकती है.
IPO की जानकारी
इश्यू के जरिये कंपनी 14.60 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. यह पूरी तरह से फ्रेश इश्यू है. इस एसएमई आईपीओ में निवेशक 4 फरवरी यानी आज से बोली लगाना शुरू कर सकते हैं. वहीं इसमें निवेश करने की आखिरी तारीख गुरुवार यानी 6 फरवरी है. कंपनी ने इश्यू का प्राइस बैंड 47 रुपये से 50 रुपये तय किया है. एक लॉट में कुल 3000 शेयर हैं, यानी इसमें बोली लगाने के लिए निवेशकों को कम से कम 1,41,000 रुपये खर्च करने पड़ेंगे. वहीं आईपीओ की लिस्टिंग मंगलवार, 11 फरवरी को NSE पर होगी.
ये भी पढ़ें- पैसों से भरी रखें जेब, लीज पर ऑफिस स्पेस देने वाली ये कंपनी ला रही है IPO, 4.37 करोड़ का है OFS
क्या करती है कंपनी?
Chamunda Electricals की शुरुआत, जून 2013 में हुई थी. कंपनी 1.5 मेगावाट की सोलर एनर्जी प्रोडक्शन कपासिटी के अलावा 66 केवी तक के सब स्टेशनों के संचालन और रखरखाव पर फोकस करती है. इससे इतर कंपनी 220 केवी तक के सब स्टेशनों के टेस्टिंग और कमीशनिंग का भी काम करती है. कंपनी का कहना है कि वह आईपीओ के जरिये जुटाए गए रकम का इस्तेमाल नई टेस्टिंग किट और उपकरणों की खरीद, वर्किंग कैपिटल की जरूरतों और कर्ज चुकाने और प्रीपेमेंट के लिए करेगी.
डिसक्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल GMP के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें.